DP Full Form In Hindi, डीपी का फुल फॉर्म क्या है

DP Full Form In Hindi, डीपी का फुल फॉर्म क्या है


आप जानते हैं डीपी का फुल फॉर्म क्या है आपको पता है कि डीपी का मतलब क्या होता है डीपी एक शार्ट शब्द है जिसका फुल फॉर्म होता है आप यदि यह सोच रहे हैं कि डीपी का फुल फॉर्म एक ही होता है तो फिर आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि डीपी के कई फुल फॉर्म होते हैं जिनके बारे में आज हम इस पोस्ट में विस्तार से बात करने वाले हैं.

वैसे तो ज्यादातर लोगों को DP फुल फॉर्म पता होता है लेकिन मेरा यह मानना है कि ज्यादातर लोगों को डीपी का वही फुल फॉर्म पाता है जो सोशल मीडिया नेटवर्क पर लगाए जाने वाले प्रोफाइल पिक्चर जिसे शॉर्ट में डीपी भी कहा जाता है तो मेरा यह मानना है कि ज्यादातर लोगों को इसी डी पी का फुल फॉर्म पता होता है.

लेकिन सोशल मीडिया नेटवर्क के अलावा भी डीपी शब्द का इस्तेमाल काफी जगह होता है और वहां पर भी इस का फुल फॉर्म होता है जो आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेंगे उसके बाद आपको डीपी का मतलब क्या है इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा.

डीपी का फुल फॉर्म क्या है​

डीपी फुल फॉर्म क्या है इस पर हम बात करें उससे पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि मुख्य तौर पर डीपी शब्द का इस्तेमाल कहां-कहां पर होता है तो चलिए हम सबसे पहले आपको यही बताते हैं कि डीपी शब्द का इस्तेमाल किस जगह होता है.

शॉर्ट शब्द डीपी का इस्तेमाल इन जगहों पर होता है

1.
सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर

2. कंप्यूटर डिस्प्ले पिक्चर

3. कंप्यूटर साइंस छात्र के लिए

4. गणित के छात्र के लिए

आप यदि यह सोच रहे हैं कि डीपी शॉट शब्द का इस्तेमाल सिर्फ इन 4 जगह पर होता है तो फिर आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि डीपी शॉट शब्द का इस्तेमाल काफी जगह होता है और वहां पर उसके अलग-अलग परफॉर्म भी होते हैं लेकिन हम इस पोस्ट में आपको इन 4 जगहों पर होने वाले डीपी शब्द के फुल फॉर्म क्या होते हैं इसके बारे में अवगत कराने वाले हैं.

चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर शॉर्ट शब्द डी पी का फुल फॉर्म क्या है.

DP Full Form In English: Display Picture

D – Display

P – Picture

DP Full Form In Hindi: प्रदर्शन चित्र

D – Display (प्रदर्शन)

P – Picture (चित्र)

सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट पर ज्यादातर लोग अपना अकाउंट बनाकर वहां पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर रखते हैं ताकि लोग उन्हें पहचान सके और इसी प्रोफाइल पिक्चर को शॉर्ट में DP भी कहा जाता है और सोशल मीडिया पर रखे जाने वाले प्रोफाइल पिक्चर यानी की डीपी का फुल फॉर्म होता है डिस्प्ले पिक्चर जिसे हम हिंदी में प्रदर्शन चित्र कहते हैं.

कंप्यूटर डिस्प्ले पिक्चर डीपी फुल फॉर्म क्या है

चलिए अब आपको हम कंप्यूटर डिस्प्ले पिक्चर DP फुल फॉर्म क्या होता है इसे अवगत कराते हैं.

DP Full Form In English: Desktop Picture

D – Desktop

P – Picture

DP Full Form In Hindi: डेस्कटॉप चित्र

D – Desktop (डेस्कटॉप)

P – Picture (चित्र)

आपको पता ही होगा कि हाल के कुछ वर्षों में ही स्मार्ट फोन का विस्तार बड़ा है अब हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन आ चुका है लेकिन आज से तकरीबन 10 वर्ष पहले ऐसा नहीं था तब ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं था तब इंटरनेट का ज्यादातर इस्तेमाल कंप्यूटर पर ही होता था.

आप यह कह सकते हैं कि आज से 10 वर्ष पहले डेस्कटॉप कंप्यूटर का जमाना था तब लैपटॉप भी ज्यादातर लोगों के पास नहीं थे और तब के समय में डेस्कटॉप कंप्यूटर पर प्रोफाइल हुआ करता था जिसे हम कंप्यूटर की होमस्क्रीन भी बुलाते थे.

कहने का मतलब यह है कि तब के समय में डेस्कटॉप पर रखी जाने वाली पिक्चर को हम डीपी कहते थे जिसका फुल फॉर्म होता है डेस्कटॉप पिक्चर और इसे हम हिंदी में डेस्कटॉप चित्र भी कह सकते हैं.

कंप्यूटर साइंस में डीपी फुल फॉर्म क्या है

आप जानते हैं कंप्यूटर साइंस छात्र के लिए DP शॉट शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है यदि आपके पास नहीं है जानकारी तो चलिए हम आपको बता देते हैं कंप्यूटर साइंस छात्र के लिए DP का फुल फॉर्म क्या होता है.

DP Full Form In English: Data Processing

D – Data

P – Processing

DP Full Form In Hindi: डेटा प्रसंस्करण

D – Data (डेटा)

P – Processing (प्रसंस्करण)

जैसा कि आपको हमने बताया कि कंप्यूटर साइंस छात्र के लिए DP शॉट शब्द का फुल फॉर्म डाटा प्रोसेसिंग होता है चलिए अब हम बात कर लेते हैं गणित के छात्र के लिए डीपी शॉट शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है.

गणित में डीपी फुल फॉर्म क्या है

जैसा कि आपको हमने बताया कि डीपी शॉट शब्द का इस्तेमाल काफी जगह पर होता है और इसमें से गणित में भी इस शब्द का इस्तेमाल होता है चलिए अब हम बात कर लेते हैं गणित में डीपी शॉट शब्द का फुल फॉर्म क्या है.

DP Full Form In English: Dirichlet Process

D – Dirichlet

P – Process

DP Full Form In Hindi: डिरिचलेट प्रक्रिया

D – Dirichlet (डिरिचलेट)

P – Process (प्रक्रिया)

अब मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको DP फुल फॉर्म क्या है इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा चलिए अब हम बात कर लेते हैं डीपी का मतलब क्या है

डीपी का मतलब क्या होता है​

जैसा कि आपको हमने बताया कि DP शब्द काफी जगह इस्तेमाल होता है और इसके कई फुल फॉर्म भी होते हैं और इसी पोस्ट के दौरान हमने आपको DP के चार फुल फॉर्म से अवगत कराया है अब बात आती है कि डीपी का मतलब क्या होता है.

अब जाहिर सी बात है कि एक शब्द के अलग-अलग फुल फ्रॉम होते होंगे तो उसके मतलब भी अलग-अलग होते होंगे जैसे कि हमने आपको सोशल मीडिया में DP शब्द का फुल फ्रॉम होता है डिस्प्ले पिक्चर इसी तरह से अलग-अलग जगह पर इसके अलग-अलग फुल फ्रॉम होते हैं.

कहने का मतलब यह है कि एक शब्द के अलग-अलग फुल फॉर्म होते हैं तो उसके अर्थ भी अलग-अलग हो सकते हैं जैसा कि सोशल मीडिया में इस्तेमाल में आने वाला शब्द डीपी का फुल फ्रॉम होता है डिस्प्ले पिक्चर तो इसे हम प्रदर्शन चित्र हिंदी में कह सकते हैं.

अब बात आती है कि डीपी का मतलब सोशल मीडिया पर क्या होता होगा तो इसका अर्थ है डिस्प्ले पिक्चर जो इसका फुल फॉर्म होता है वही उसका मतलब भी होता है अब इसी शब्द के अलग-अलग जगह पर अलग-अलग फुल फॉर्म है तो उसके अलग-अलग मतलब भी हैं.

डीपी फुल फॉर्म: निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने बात की है डीपी फुल फॉर्म क्या है और इसके साथ ही हमने बात की डीपी का मतलब क्या होता है हमने जितने भी जानकारी इंटरनेट से हासिल की वह सारी जानकारी डीपी रिलेटेड आपको इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है.

हम यह भी जानते हैं कि डीपी शब्द के काफी फुल फ्रॉम है तो उस हिसाब से इस पोस्ट में इतनी जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी यदि आपको ऐसा लगता है कि इस शब्द से रिलेटेड इस जानकारी का इस पोस्ट में होना जरूरी है तो फिर आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

अब आखिर में आपसे में यही कहना चाहूंगा कि हमारे द्वारा लिखी गई डीपी फुल फ्रॉम क्या है यह पोस्ट आपको कैसी लगी है इसके बारे में आप अपने विचार कमेंट में जरूर शेयर करें और इसके साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर साझा करें.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top