IG Full Form in Hindi, आईजी का फुल फॉर्म क्या होता है

IG Full Form in Hindi, आईजी का फुल फॉर्म क्या होता है


आईजी का फुल फॉर्म क्या होता है आपको पता ही होगा कि आईजी शब्द का इस्तेमाल पुलिस विभाग में किया जाता है अब आपको नहीं है पता कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं IG Full Form in Hindi क्या होता है.

पुलिस विभाग में बहुत से पद होते हैं इन्हीं पदों में से IG एक मुख्य पद पुलिस विभाग में होता है अब आपको नहीं है पता कि IG क्या होता है और आईजी अफसर कैसे बन सकते हैं.

तो फिर यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आज की इस पोस्ट में हम आईजी शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

आईजी का फुल फॉर्म क्या होता है​

आपको आईजी का फुल फॉर्म अच्छे से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ IG Full Form in English और IG Full Form in Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

IG Full Form in English: Inspector General

I – Inspector

G – General

IG Full Form in Hindi: इंस्पेक्टर जनरल

I – Inspector (इंस्पेक्टर)

G – General (जनरल)

आईजी का पूरा नाम हिंदी में क्या होता है

जैसा कि आपको बताया कि IG Full Form होता है इंस्पेक्टर जनरल जिसका हिंदी में पूरा नाम होता है पुलिस महा निरीक्षक जो पुलिस विभाग में बड़े पदों में से एक पद है.

आईजी क्या होता है

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि पुलिस विभाग में आईजी अफसर क्या होता है और इस अफसर का क्या काम होता है तो चलिए हम इस पर बात कर लेते हैं.

पुलिस विभाग में आईजी का पद बहुत बड़ा पद होता है इस पद पर कोई व्यक्ति डायरेक्ट नहीं पहुंच सकता है इस पद पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है.

आपको बता दें IG को IGP भी कहते हैं इसीलिए आईजी का दूसरा फुल फॉर्म इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है.

एक आईजी अफसर को पुलिस विभाग में काफी अधिकार प्राप्त होते हैं आईजी रैंक का अधिकारी अपने कॉलर पर गौरगेट पेंच पहना, पुलिस महा निरीक्षक का पद चिन्ह तलवार और डंडों के ऊपर एक स्टार है.

आईजी अफसर का क्या कार्य होता है

सामान्यता एक आईजी अफसर अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को देखता है और निष्पक्ष होकर अपराध की जांच करता है इसके अलावा आईजी अफसर पर पुलिस विभाग में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है.

आईजी अफसर कोई व्यक्ति ऐसे ही नहीं बन सकता है इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और पुलिस विभाग में यदि कोई व्यक्ति डीएसपी या एसपी पद पर कार्यरत है.

तो फिर उसे प्रमोशन देकर पहले डीआईजी और सर्विस के लास्ट में आईजी अधिकारी बन सकते हैं इसके अलावा यूपीएससी की परीक्षा के द्वारा आईजी पद पर पहुंच सकते हैं.

आईजी अफसर कैसे बने

आईजी अफसर बनने के 2 तरीके हैं

1. UPSC की परीक्षा के द्वारा

यूपीएससी की परीक्षा के लिए आयु लिमिट होती है 21 से 30 वर्ष तक और एससी-एसटी को 5 साल का एक्स्ट्रा छूट दिया जाता है.

यूपीएससी की परीक्षा के द्वारा आईपीएस के रूप में शामिल होते हैं उसके बाद आप एसपी के रूप में तैनात होते हैं और एसपी के पद पर आप 14 साल सर्विस कर लेते हैं तो फिर आप डीआईजी बन जाते हैं.

डीआईजी अधिकारी बनने के बाद 3 साल में आपको प्रमोशन मिलता है आईजी अधिकारी के लिए.

2. राज्य परीक्षा पीसीएस के द्वारा

जब आप राज्य परीक्षा पीसीएस पास कर लेते हैं तो आप पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में तैनात होते हैं और डीएसपी पद पर 10 से 15 साल सेवा देने के बाद आपको एसपी पद के लिए प्रमोशन मिलता है.

एक एसपी अधिकारी को 14 साल के अंदर डीआईजी पद के लिए प्रमोशन मिल सकता है और डीआईजी अफसर को 3 साल के अंदर आईजी पद पर प्रमोशन मिल जाता है.

आईजी अफसर बनने के लिए आयु सीमा

पुलिस विभाग में आईजी अधिकारी बनने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्र के लिए 21 से 30 साल आयु निर्धारित की गई है.

आईजी अधिकारी की सैलरी

पुलिस विभाग में एक आईजी अधिकारी की सैलरी और अन्य सुविधाएं की बात करें तो आईजी अफसर को 1 महीने का सैलरी सात में वेतन आयोग के बाद 1,44,000 होती है.

एक आईजी अधिकारी को सरकार की ओर से रहने के लिए मकान, सरकारी गाड़ी, सरकार की ओर से गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर मिलता है.

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top