DGP Full Form In Hindi, डीजीपी का फुल फॉर्म क्या है

DGP Full Form In Hindi, डीजीपी का फुल फॉर्म क्या है


डीजीपी का फुल फॉर्म क्या है आपने डीजीपी शब्द को कई बार सुना होगा लेकिन आपको नहीं है पता कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है तो इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं DGP Full Form In Hindi क्या होता है.

आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हें डीजीपी क्या होता है इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन आपको नहीं है पता कि डीजीपी की फुल फॉर्म क्या होती है और डीजीपी अफसर कैसे बनते हैं.

तो फिर यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है आज की इस पोस्ट में हम डीजीपी शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

डीजीपी का फुल फॉर्म क्या है​

आपको इस पोस्ट में डीजीपी का फुल फॉर्म अच्छे से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ DGP Full Form In English और DGP Full Form In Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

DGP Full Form In English: Director General Police

D – Director

G – General

P – Police

DGP Full Form In Hindi: निदेशक आम पुलिस

D – Director (निदेशक)

G – General (आम)

P – Police (पुलिस)

DGP का पूरा नाम इंग्लिश में क्या है

जैसा कि हमने आपको बताया कि डीजीपी का फुल फॉर्म इंग्लिश में होता है डायरेक्टर जनरल पुलिस और इसका इंग्लिश में पूरा नाम होता है Director General Of Police.

डीजीपी का पूरा नाम हिंदी में क्या है

Director General Of Police को हम हिंदी में पुलिस महानिदेशक कहते हैं जो पुलिस प्रशासन में सबसे बड़ा पद होता है.

DGP क्या होता है

डीजीपी का पद पुलिस विभाग में बहुत बड़ा पद होता है यह पद पुलिस विभाग में सिर्फ उस व्यक्ति को मिलता है जो आईपीएस किया हुआ होता है इसीलिए यह पुलिस विभाग में एक सम्मानित पद है.

एक डीजीपी अफसर को अपने क्षेत्र में बहुत से अधिकार प्राप्त होते हैं वह अपने अधिकारों का प्रयोग करके अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को देखता है और अपने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाता है.

जैसा कि हमने आपको बताया कि डीजीपी को हिंदी में पुलिस महानिदेशक कहा जाता है और यह पुलिस विभाग में अंतिम और शीर्ष पद होता है इसके अलावा पुलिस विभाग में अन्य कोई डीजीपी से बड़ा पद नहीं होता है.

देश के प्रत्येक राज्य में डीजीपी का पद होता है इस पद पर बैठने वाला व्यक्ति भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस का अधिकारी होता है चलिए अब हम बात करते हैं डीजीपी अफसर के क्या कार्य होते हैं.

डीजीपी के कार्य

एक डीजीपी अधिकारी का मुख्य रूप से कार्य होता है जिस राज्य में उसकी तैनाती होती है उस राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखना और कानून के मुताबिक अपराधियों पर अंकुश लगाना होता है.

एक राज्य में बहुत से जिले हो सकते हैं और उन जिलों में पुलिस स्टेशन भी होते हैं कहने का मतलब यह है कि राज्यों के तमाम पुलिस स्टेशन पर डीजीपी को नियंत्रण रखना होता है.

राज्य के तमाम पुलिस कर्मियों के साथ आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और कानून के मुताबिक अपराधियों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलाने और आपदा की स्थिति में राज्य में जनता की रक्षा करना.

डीजीपी अफसर का वेतन कितना होता है

आप जानना चाहते हैं कि 1 राज्य में डीजीपी अफसर का महीने का सैलरी कितना होता है तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि डीजीपी का 1 महीने का सैलरी 56,000 से लेकर 2,25,000 तक होता है,

डीजीपी कैसे बने

हर किसी के बस का कार्य नहीं है कि वह एक राज्य का डीजीपी अफसर बन जाए इस पद को प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत और काफी परीक्षाओं से गुजरना होता है.

जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद है इसीलिए इस पर बैठने वाला व्यक्ति को आईपीएस की परीक्षा से गुजरना होता है.

डीजीपी अफसर का पद कैसे प्राप्त कर सकते हैं

इस पद पर पहुंचने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है इस पद पर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको डीसीपी के पद पर पहुंचना होता है उसके बाद आपको ASP के पद पर कार्य करना होता है.

इसके बाद आपको पुलिस विभाग में एसपी पद पर जिम्मेदारी संभाल नी होती है यहां से आपको प्रमोशन मिलता है एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तो इसके बाद आपको पुलिस महानिरीक्षक DIGP नियुक्त किया जायेग.

आप DIGP पद पर पहुंचने के बाद राज्य पुलिस में आपको आईजीपी बनाना होता है इसके बाद आपको पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी का पद प्राप्त करना होता है.

आप जब इन सारे पदों पर कार्य कर लेते हैं तो इसके बाद आपको पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद डीजीपी पर नियुक्त किया जाता है यह पुलिस विभाग का अंतिम पद होता है.

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top