DTO Full Form In Hindi, डीटीओ का फुल फॉर्म क्या है

DTO Full Form In Hindi, डीटीओ का फुल फॉर्म क्या है


डीटीओ का फुल फॉर्म क्या है आपको पता है डीटीओ क्या है आपके पास डीटीओ शब्द से रिलेटेड कोई जानकारी नहीं है तो फिर आप एक सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं DTO Full Form In Hindi क्या होता है.

आपने हमारा पिछला पोस्ट पढ़ा होगा तो आपको पता ही होगा कि आरटीओ क्या है आपको हम बता देना चाहते हैं डीटीओ और आरटीओ दोनों मिलते जुलते शब्द हैं हालांकि दोनों के काम में थोड़ा सा अंतर है.

आज के समय में अधिकतर लोगों के पास दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन होते हैं और इन्हें सड़क पर चलाने के लिए भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दूर तक सफर नहीं कर सकते हैं.

आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो फिर आप एक जिले से दूसरे जिले में सफर कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो फिर आप लंबा सफर नहीं कर सकते हैं.

आप समझ सकते हैं कि आपके पास वाहन है तो फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी अब आपको नहीं है पता कि ड्राइविंग लाइसेंस कहां से मिलता है तो आपको हम बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस एक डीटीओ द्वारा ही जारी किया जाता है.

हम डीटीओ शब्द से रिलेटेड अन्य जानकारियों पर बात करें इससे पहले आपको हम बताना चाहते हैं डीटीओ का फुल फॉर्म क्या होता है.

डीटीओ का फुल फॉर्म क्या है​

आप इस पोस्ट में डीटीओ का फुल फॉर्म अच्छे से समझ पाए इसके लिए हम आपके साथ DTO Full Form In Hindi और DTO Full Form In English दोनो डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

DTO Full Form In English: District Transport Office

D – District

T – Transport

O – Office

DTO Full Form In Hindi: जिला परिवहन कार्यालय

D – District (जिला)

T – Transport (परिवहन)

O – Office (कार्यालय)

डीटीओ को हिंदी में क्या कहते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं डीटीओ भारत सरकार का एक कार्यालय है जो देश के सभी जिलों में होता है जिसे हम हिंदी में जिला परिवहन कार्यालय बोल सकते हैं.

डीटीओ का क्या मतलब है

आरटीओ की तरह ही डीटीओ भी भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करता है जिसकी देश के सभी जिलों में कार्यालय होती है.

एक DTO कार्यालय का मुख्य तौर पर यही काम होता है कि उसके अंतर्गत आने वाले जिले के सभी वाहनों का डेटाबेस को मेंटेन करने की जिम्मेदारी डीटीओ पर होती है.

डीटीओ के क्या कार्य होते हैं

जिला परिवहन कार्यालय का मुख्य तौर पर काम होता है कि उसके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी वाहनों का डेटाबेस तैयार करके भारत सरकार को भेजना वही वाहन के बीमा का निरीक्षण भी एक DTO कार्यालय ही करता है.

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि डीटीओ कार्यालय से ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है यानी कि ड्राइविंग लाइसेंस डीटीओ कार्यालय ही आपको जारी कर सकता है.

डीटीओ और आरटीओ में क्या अंतर है

आरटीओ और डीटीओ में मुख्य तौर पर यही अंतर होता है कि आरटीओ क्षेत्रीय परिवहन की मुख्य कार्यालय है वही डीटीओ जिला स्तर पर परिवहन की मुख्य कार्यालय है.

यह दोनों ही कार्यालय भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है आरटीओ राज्य स्तर पर कार्य करता है वही डीटीओ जिला स्तर पर कार्य करता है.

आरटीओ जिला स्तर के सभी ड्राइवर और वाहनों का डेटाबेस तैयार करता है वही DTO जिला स्तर के ड्राइवर और वाहनों का डेटाबेस तैयार करता है.

आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं कि DTO कार्यालय वाहनों का डेटाबेस तैयार करके आरटीओ कार्यालय को भी अवगत कराता है.

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top