CNG Full Form In Hindi, सीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है

CNG Full Form In Hindi, सीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है


सीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है आपने सीएनजी शब्द को सुना होगा क्योंकि आजकल सीएनजी का काफी इस्तेमाल होने लगा है लेकिन आप इस शब्द का फुल फॉर्म नहीं जानते हैं तो फिर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं CNG Full Form In Hindi क्या होता है.

हमारे देश के महानगरों में प्रदूषण की सबसे बड़ी समस्या होने लगी है ऐसे में हमारे देश की राजधानी दिल्ली में हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है भारत सरकार या राज्य सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करती रहती हैं इन्हीं प्रयोगों में से सीएनजी एक मुख्य प्रयोग है.

आपको नहीं है पता कि सीएनजी क्या होता है सीएनजी का इस्तेमाल किस में होता है और सीएनजी से प्रदूषण कैसे कम हो सकता है इस तरह के सवाल आपके मन में अब आने लगे होंगे.

तो चलिए हम आपको सीएनजी रिलेटेड सारी जानकारी इसी पोस्ट में बता देते हैं और साथ में ही जानेंगे सीएनजी फुल फॉर्म क्या होता है.

सीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है​

आप बेहतर तरीके से सीएनजी का फुल फॉर्म समझ पाए इसके लिए हम आपके साथ CNG Full Form In English और CNG Full Form In Hindi दोनो डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

CNG Full Form In English: Compressed Natural Gas

C – Compressed

N – Natural

G – Gas

CNG Full Form In Hindi: कंप्रेस्ड नेचुरल गैस

C – Compressed (कंप्रेस्ड)

N – Natural (नेचुरल)

G – Gas (गैस)

सीएनजी का हिंदी में पूरा नाम क्या है

जैसा कि आपको हमने सीएनजी का फुल फॉर्म बताया कि इस शब्द का फुल फॉर्म होता है कंप्रेस्ड नेचुरल गैस जिसका हिंदी में पूरा नाम होता है प्राकृतिक गैस जो वाहन में इस्तेमाल होने वाली एक प्राकृतिक गैस है.

सीएनजी क्या होता है

आपकी बड़ी इच्छा होगी कि प्राकृतिक गैस क्या होता है इसका इस्तेमाल कहां पर होता है और इससे प्रदूषण कैसे कम हो सकता है तो चलिए इन सब बातों पर अब हम बात कर लेते हैं.

जैसा कि आपको हमने बताया कि सीएनजी एक प्राकृतिक गैस है जिसमें लेड, सल्फर नही होता है CNG मे रिएक्टिव हाइड्रोकार्बन 70 टका जबकि नाइट्रोजन ऑक्साइड 85 टका होता है इसमें सबसे अधिक मीथेन गैस पायी जाती है इसके कारण यह रंगहीन, गंधहीन, विष रहित होता है.

सीएनजी का उपयोग किस में होता है

प्राकृतिक गैस का ज्यादातर इस्तेमाल टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, टैक्सी, कार जैसे वाहनों में होता है आपको पता ही होगा कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं लेकिन प्राकृतिक गैस से चलने वाले वाहन इतना प्रदूषण नहीं फैलाते हैं.

प्रदूषण को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देश अब सीएनजी का उपयोग करने लगे हैं हमारे देश में भी सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या काफी बढ़ चुकी है इसका सबसे बड़ा कारण है कि सीएनजी काफी सस्ता पड़ता है और इससे प्रदूषण भी कम फैलता है.

सीएनजी प्रदूषण रोकने में कैसे मददगार साबित होती है

आपको पता ही होगा कि वाहन हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं क्योंकि हमें एक जगह से दूसरी जगह पर जाने में अब टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फिर बड़े वाहनों का हम इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर वाहन पेट्रोल और डीजल से ही चलते हैं आपको पता ही होगा कि पेट्रोल और डीजल से काफी प्रदूषण फैलता है.

पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन से प्रदूषण फैलने का प्रमुख कारण द्रव्य वाले पदार्थो को जलाने से नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस का उत्सर्जन होता है यह उत्सर्जित गैस वायु में मिल जाती है जिसे वायु प्रदूषण में वृद्धि हो जाती है.

लेकिन सीएनजी का उपयोग करने से नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस कम निकलती है और पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी की कम खपत होती है जिसे वायु प्रदूषण कम होता है.

सीएनजी फुल फॉर्म निष्कर्ष

सीएनजी का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब आपको मिल चुका होगा इसके साथ ही सीएनजी क्या होता है इसके बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानकारी मिली होगी.

आज की इस पोस्ट का मुख्य तौर पर टॉपिक था CNG Full Form In Hindi क्या होता है जिसके बारे में हमने पूरी डिटेल के साथ आपको बताने का पूरा प्रयास किया है.

अब आखिर में मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top