कर्मचारियों के लिए आई डी कार्ड डिज़ाइन बनाना सीखें | Employee ID Card Design | Coreldraw Tutorial

Corel Draw Tutorials in Hindi How to design Employee ID Card​

Employee Card Content: कर्मचारी पहचान पत्र के विवरण
  • Card Size: Width 55 mm, Height 85mm | कार्ड या पत्र का साइज जिसकी लम्बाई 85 मिलीमीटर चौङाई 55 मिलीमीटर होती है।
  • Margin from all side: 2mm | कार्ड या पत्र डिज़ाइन बनाने से पहले हम उसके चारो तरफ से मिलीमीटर का हिस्सा छोड़ कर उसके अंदर ही डिज़ाइन बनाते जिससे कार्ड की कटिंग के समय यदि कटर कार्ड के अंदर के हिस्से में आये तो डिज़ाइन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़े।
  • Font Sizes: 14 to 10pt. | हमे कार्ड में प्रयोग किये गए fonts की साइज अधिक से अधिक 14 पॉइंट और कम से कम10 पॉइंट रखना चाहिए।
  • Employer Name, address and Telephone No. | कार्ड में कंपनी का नाम पता और टेलीफोन नम्बर जरूर होना चाहिए जिससे ये प्रमाणित हो सके की कार्ड इसी कंपनी है और किसी भी तरह जरूरत पड़ने पर कंपनी से संपर्क किया जा सके या फिर कार्ड गुम हो जाने की स्तिथि में किसी और व्यक्ति को मिले तो वापस लौटा सके।
  • Employee Name | कर्मचारी का नाम ।
  • Employee Code | कंपनी द्वारा कर्मचारी को दिया गया कर्मचारी कोड।
  • Employee’s Blood Group | कर्मचारी के खून का ग्रुप।
  • Employee’s Emergency Contact No. | कर्मचारी का आपातकालीन संपर्क नम्बर।
  • Employee’s Aadhar No. | कर्मचारी का आधार नंबर
  • Employer’s Authorized Signatory’s Signature. | कंपनी के आधिकारिक व्यक्ति के हस्ताक्षर।
Employee ID Card ( कर्मचारी पहचान पत्र ) –

यह किसी भी संस्था या कम्पनी वो चाहे सरकारी हो प्राइवेट ) द्वारा उनके संस्थान या कंपनी में कार्यरत कर्मचारियो के लिए कंपनी द्वारा दिया गया एक पहचान पत्र /कार्ड होता है जिसमे कंपनी के आधिकारिक व्यक्ति द्वारा प्रमाणित किया जाता है की यह व्यक्ति उनकी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी है।

कर्मचारी पहचान पत्र में मुख्य रूप से दी गयी जानकारियाँ –

कर्मचारी पहचान पत्र में कुछ जानकरियाँ ऐसी होती हैं जो की आवशयक होती हैं जैसे –
  • जिस कंपनी में कर्मचारी कार्यरत है उस कंपनी का नाम और पता.
  • कर्मचारी का नाम, फोटो ,पद, विभाग, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप ( ब्लड ग्रुप को ID card में इसलिए शामिल किया गया है की यदि किन्ही आपातकालीन परिस्तिथियों में कार्डधारक को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो उसे सही समय पर उसके ब्लड ग्रुप के अनुसार ब्लड की पूर्ति की जा सके. ठीक इसके विपरीत यदि किसी और व्यक्ति को ब्लड की जरूरत हो और उसके ब्लड का ग्रुप कार्ड धारक के ग्रुप से मिलता हो तो उसकी मदत की जा सकती है।) आपातकालीन संपर्क सूत्र – ( इसके अंतर्गत कार्डधारक के परिवार/ या फिर किसी ऐसे व्यक्ति का टेलीफ़ोन या मोबाइल नंबर होता है जिससे किन्ही भी आवश्यक परिस्थितियों में उनसे संपर्क किया जा सके)।
कर्मचारी पहचान पत्र कैसे कार्य करता है ? –

कर्मचारी पहचान पत्र प्रत्येक कर्मचारी के पास होना जरूरी होता है, जिससे यदि कर्मचारी कंपनी के कार्य से किसी दूसरी कंपनी में जाता है और उस कम्पनी के सुरक्षा गार्ड या किसी कर्मचारी द्वारा ये पूछा जाता है की आप कहाँ से आये हैं तो गया हुआ कर्मचारी अपनी कंपनी द्वारा प्रदान किया गया ID कार्ड दिखाकर प्रामाणित कर सकता की वो किस कंपनी से आया है. 5….

 

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top