Create Table in SQL in Hindi

SQL मे data insert करने से पहले database को create करने के बाद उसको use करके table को create करना पड़ता है |

Syntax For CREATE TABLE Statement In SQL

(
column_name1 data_type,
column_name2 data_type,
column_name3 data_type,
………,
………,
column_nameN data_type
);

CREATE TABLETable को Create करने के लिए CREATE और TABLE इन दोनों keyword का Use किया जाता है |
table_nameजिस table को create करना है उस table का नाम दिया जाता है | यहाँ पर column के लिए parenthesis को open () किया गया है|
column_name1 data_type,

column_name2 data_type,
………,

column_nameN data_type
यहाँ पर एक या एक से ज्यादा columns दिए जाते है | हर column name; unique होता है लेकिन column name के साथ data type देना भी जरुरी होता है | हर column और उसके data type को (,) operator को Seperate किया जाता है |

);
यहाँ पर parenthesis को close()) करके semi-colon(;) दिया गया है | semi-colon(;) को देना अनिवार्य होता है |
एक Example के द्वारा इसे आसानी से समझ सकते है-

इस उदाहरण में हमने Student के नाम से table बनाई है, जिसमें चार columns है। column के नाम First Name, Last Name, Address तथा Roll number है।

CREATE TABLE Student
(
First Name varchar,
Last Name varchar,
Address varchar,
Roll number int,
);


यदि Column के Size को specify करना हो तो:-

CREATE TABLE Student
(
First Name varchar(30),
Last Name varchar,
Address varchar,
Roll number int(5),
);
 

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top