What is Black Box Testing in Software Engineering in Hindi?

Black Box Testing:- Black box वह टेस्टिंग होती है जिसमें tester को सॉफ्टवेयर के अंदर के structure का ज्ञान होना जरुरी नही होता है तथा टेस्टर को coding की knowledge होना भी जरुरी नही होता है।

Black box testing एक ऐसी टेस्टिंग तकनीक है जिसमें परीक्षण के तहत सॉफ्टवेयर की कार्यछमता को टेस्ट किया जाता है जबकि सॉफ्टवेयर के internal code स्ट्रक्चर को नही देखा जाता है।

Black box testing में सॉफ्टवेयर के सिर्फ इनपुट तथा आउटपुट पर ध्यान दिया जाता है।

आम तौर पर, Black box testing करने के दौरान, परीक्षक input देकर उसके output को चेक करके system के user interface के साथ इंटरैक्ट करता हैं, यह जाने बिना कि इनपुट पर कैसे और कहाँ काम किया जाता है।

Black box testing को input output testing भी कहा जाता है। इसलिए इस टेस्टिंग को black box testing कहते है, क्योंकि जो सॉफ्टवेयर होता है वह tester के लिए black box की तरह होता है जिसके अंदर वह नही देख सकता है।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
237
नवीनतम सदस्य
sharif khan
Back
Top