What is Feasibility Study in Hindi?

Hello दोस्तों ! इस पोस्ट में आपको Feasibility study के बारें में बताया जायेगा तथा यह क्या और क्यों होती है इसके बारें में भी बात करेगे, तो चलिए शुरू करते है:-

What is Feasibility Study?​

Feasibility study का मुख्य उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि system को विकसित करना financially तथा technically रूप से संभव है या नही। किसी भी सिस्टम की सफलता के लिए सिस्टम की क्षमता का testing ही करना Feasibility Study कहलाती है। यह भी किसी आम software testing की तरह ही होता हैं।

Feasibility study का उद्देश्य problem को solve करना नही होता है बल्कि यह पता लगाना होता है कि जो problem हो उसे solve किया जा सकता है या नही।

Feasibility study समस्या के overview को समझने में मदद करती है। Feasibility study यह सुनिश्चित करने के लिए की जाती है, की project को आगे बढ़ाना है, या उसे postpone करना है अथवा cancel करना है।

system की information को गहराई से जाँचा जाता है एवं यह निर्धारित किया जाता है कि सिस्टम को विकसित करने में किस प्रकार से सफलता पायी जा सकती है। इसमें system में आने वाली सभी समस्याओ को analyze किया जाता है और यदि किसी प्रकार की problem आती हैं तो उसे कैसे solve किया जा सकता है। यह जानकारी रखता हैं।

Types of Feasibility Study​

Feasibility study तीन type की होती है:-
  1. Economical Feasibility
  2. Operational Feasibility
  3. Technical Feasibility

1. Economical Feasibility​

इस feasibility में यह निर्धारित किया जाता है कि जो प्रस्तावित सिस्टम है उसमें कितना खर्चा आएगा तथा उसमें कितना benefit मिलेगा।

2. Operational Feasibility​

इस feasibility में यह निर्धारित किया जाता है कि एक प्रस्तावित सिस्टम किस प्रकार problems को solve करेगा तथा सिस्टम में किस प्रकार के बदलाव आये है? इसमें यह देखा जाता है कि जो सिस्टम है क्या वह यूज़र्स के लिए लाभकारी है या नही तथा क्या वह जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है या नही।

3. Technical Feasibility​

इस feasibility में system की technical requirement को निर्धारित किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि जो प्रस्तावित सिस्टम है उसके लिए जो technology चाहिए वह उपलब्ध हो तथा उस टेक्नोलॉजी को सिस्टम में किस प्रकार integrate किया जायें।नयी technology में आने वाली सभी प्रकार की जटिलताओं (complexities) को handle करने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम expert लोगो की जरुरत होती है।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top