Aadhar Card Number Se Pension Kaise Check Kare

Aadhar Card Number Se Pension Kaise Check Kare


नमस्कार मित्रों,आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप सिर्फ आधार कार्ड नंबर की मदद से किसी भी व्यक्ति का पेंशन अपने मोबाइल से ही कैसे चेक कर सकते है.

अगर आपके परिवार में भी किसी मेम्बर को पेंशन मिलती है या आपको स्वयं को ही कोई पेंशन मिलती है जैसे की वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग पेंशन या विधवा पेंशन तो आप बहुत ही आसानी से अपने पेंशन का status अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते है वो भी सिर्फ आधार कार्ड नंबर की मदद से तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.


Aadhar card se pension kaise check kare-दोस्तों अब यहाँ पर हम आपको पूरा प्रोसेस step by step बता रहे है जिन्हें आप एक बार पूरा जरुर पढ़े उसके बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना पेंशन चेक कर सकते है वो भी सिर्फ आधार कार्ड नंबर की मदद से तो चलिए सीखते है.
  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन कर लेना है उसके आपको यहाँ पर jan suchna portal type करके सर्च करना है या डायरेक्ट यहाँ से इस वेबसाइट को ओपन करें- https://jansoochna.rajasthan.gov.in/
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा योजनओं के लाभार्थी तो आप उस पर क्लिक करेंगे.
  3. उसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार की सभी योजनओं के नाम आजायेंगे तो यहाँ से आपको 21 नंबरsocial security pension beneficiary information का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करेंगे.
  4. उसके बाद आपके सामने 5 ऑप्शन आयेंगे तो यहाँ पर आपको 2nd नंबर पर know about your pension वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5. उसके बाद आपके सामने next पेज ओपन होगा उसमे आपके सामने पेंशन चेक करने के लिए चार विकल्प मिलेंगे ppo नंबर /आधार नंबर /बैंक खाता नंबर /जन आधार नंबर तो यहाँ पर आपको आधार नंबर को सेलेक्ट करना है उसके बाद निचे आधार नंबर इंटर करना है उसके बाद खोजे पर क्लिक कर देना है.उसके बाद आपके पेंशन की कम्पलीट जानकारी आपके सामने ओपन हो जायेगी.
पूरी जानकारी के लिए विडियो देखे….

 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:
Mujhe Apni pension check krni hai up ki biklang
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top