झारखंड का पेंशन स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करें

नमस्कार दोस्तों आप सभी का आज के इस नये आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है आज में आपको बताने वाला हु आप अपने मोबाइल से झारखंड का पेंशन कैसे चेक कर सकते है की पेंशन चालू है या कही बंद तो नही होगया है साथ में दोस्तों आपको pension application number कैसे प्राप्त कर सकते है इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी…

यहाँ पर आपको जो जानकारी देने वाला हु उससे आप किसी भी पेंशन का जैसे की वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन या विकलांगता पेंशन का स्टेटस अपने मोबाइल से आसानी से चेक कर सकते है और साथ ही किसी भी पेंशन के application नंबर या ppo number भी आसानी से प्राप्त कर सकते है…


Jharkhand pension form ppo number kaise check kare​

यहाँ पर मै आपको पूरा प्रोसेस बताने वाला हु जिससे आप अपने मोबाइल से बहुत आसान तरीके से अपने पेंशन का application number या ppo नंबर निकाल सकते है तो आप सभी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े…

1. सबसे पहले आप इस website को ओपन करेंगे-https://nsap.nic.in/

2. उसके बाद इस website के homepage में पहुच जायेंगे यहाँ पर आपको निचे की और स्क्रॉल करना है जहा पर आपको state dashboard का option मिल जाएगा तो आप उस पर क्लिक करेंगे

3. State dashboard के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने state का नाम सेलेक्ट करना जिसमे आप झारखंड सेलेक्ट करेंगे,पेंशन योजना का टाइप सेलेक्ट करेंगे,captcha कोड बॉक्स में इंटर करेंगे,फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है

4.उसके बाद आप निचे की और स्क्रॉल करेंगे जहा पर आपको अपने जिला सेलेक्ट करना है

5. जिला select करने के बाद आपको अपना subdistrict/block/tehsil सेलेक्ट करना है

6. ब्लॉक् सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत/ward सेलेक्ट करनी है

7. उसके बाद आपके सामने आपके पंचायत की पूरी पेंशन list आजायेगी जिसमे sanction order no./application नंबर आपको मिल जाएगा
झारखण्ड का पेंशन status अपने मोबाइल से कैसे चेक दोस्तों इसके लिए आपको उपर दिए गये 7 step को ऐसे के ऐसे फॉलो करना है

8. उसके बाद आपको pension फॉर्म नंबर की list में अपना नाम ढूंढ लेना है उसके बाद आपको अपने नामे के आगे दिए गये sanction order number पर क्लिक कर देना है

9. Sanction order number पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पेंसन का details ओपन हो जाएगा जिससे आप आसानी से चेक कर सकते है की आपका पेंशन चालू है या बंद तो नही हो गया…

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से झारखंड का वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन इत्यादि का status चेक कर सकते है और साथ ही ppo number भी find कर सकते है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें और आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरुर लिखे…धन्यवाद्
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top