Online Job कैसे ढूंढे in Hindi (नौकरी Search & Apply)

हम में से ज्यादातर लोग कई तरह के नौकरीयां Google पर Search करते रहते हैं। लेकिन हमें सही Job नहीं मिल पाती हैं। कई लोग Private Naukri(नौकरी) की तलाश में रहते हैं। लेकिन अच्छी जॉब नहीं मिलती हैं। इसलिए आज paisekaisekamayetips.in पर इसके बारे में जानकारी लेकर आये हैं जो आपके लिए बहुत ही सहायक होगी।

Job कैसे ढूंढे? और Job के लिए Online Apply कैसे करें? Online internet पर नौकरी पाने के लिए क्या – क्या करना होगा? उसके लिए क्या-क्या Requirement चाहिए? इन सभी बातों की सही जानकारी हम आपको यहाँ बताएगें।​

Online Platforms पर नौकरी ढूंढना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। लेकिन अगर आप सही Website से Job Apply नहीं करते हैं तो आपको कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ सकता हैं। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में सबसे विश्वसनीय Platforms के बारे में बताएँगे।

हम जिस Platforms के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है Naukri.com. इसका अपना एप्प और वेबसाइट इस वेबसाइट पर आपको अपनी योग्यता के अनुसार Job मिल जाता हैं। Naukri.com वेबसाइट पर हजारों Company की प्रोफाइल रहती है। जिसमें आप आसानी से Job Search करके Apply कर सकते हैं।

Online Job कैसे ढूंढे in Hindi :-​

अगर आपJob की तलाश में हैं तो आप नीचे दिए सभी जानकारी को बहुत ही ध्यान से पढ़े ताकि आपको अच्छे से सभी चीजों की जानकारी मिल जाएँ और ये भी मालूम हो जाए कि इसके लिए किन-किन चीजो को ध्यान में रखना होता हैं।

आजकल हममें से ज्यादातर लोगों को प्राइवेट नौकरी की तलाश बहुत रहती हैं। क्योकि सरकारी नौकरी (Govt Job) सभी को मिलना नामुमकिन ही हैं।

सरकारी नौकरी में अगर Vacancy 500 पदों पर निकलती हैं तो उसका Apply करोडो लोग कर देते हैं। जिससे सरकारी नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं और लोग प्राइवेट नौकरी की तलाश में निकल जाते हैं। भारत में इतनी जनसंख्या हैं कि प्राइवेट नौकरी भी योग्यता के अनुसार मिलना मुश्किल हो जाता हैं।

किस चीज की नौकरी उपलब्ध हैं और किस चीज की नहीं हैं और अगर आप अपने अनुभव के आधार पर नौकरी ढूंढना चाहते हैं तो naukri.com पर जाकर अपने लिए उपयुक्त नौकरी ढूँढ सकते हैं।

Job कहाँ से ढूंढे और क्यों | ऑनलाइन जॉब सर्च | जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे | प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे :-​

Google पर बहुत सारे website हैं। जहाँ पर हम Form भरकर नौकरी ढूंढ सकते हैं या वहां उपलब्ध नौकरी को देख सकते हैं कि कौन-कौन से Job Available हैं? कितनी Salary मिलेगी? और काम किस चीज का हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो अपने शहर का नाम डालकर अपने शहर में भी नौकरी ढूंढ सकते हैं।

Naukri.com से Job ढूंढने के फायदे (Benefit in Hindi) :-​

Internet पर उपलब्ध यह शत् प्रतिशत विश्वसनीय हैं। किसी भी कम्पनी को अच्छे workers की जरूरत होती हैं लेकिन इसकी जानकारी लोगो तक नहीं पहुच पाती हैं कि कब प्राइवेट नौकरी की Vacancy निकल रही हैं। इसलिए Naukri.com वेबसाइट पर इसके बारें में डालते हैं।

कभी-कभी आपकी Profile और Qualification देखकर कम्पनी वाले आपसे स्वयं भी संपर्क कर लेते हैं। कहने का मतलब कि कम्पनी आपको भी ढूंढ सकती हैं या आप खुद भी ढूंढ सकते हैं।

1- Naukari.com वेबसाइट पर आप अपने मन पसंद की नौकरी ढूंढ सकते हैं।

2- अच्छी income वाली जॉब Apply कर सकते हैं।

3- समय की बचत होती हैं और इससे vacancy का पता भी चल जाता हैं।

4- naukri.com से आपको अपनी योग्यता और शहर के आधार पर नौकरी Search कर सकते हैं।

5- कम्पनी वाले आपकी Profile या Qualification देखकर आपसे स्वयं भी संपर्क कर सकती हैं।

6- घर बैठे नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं जिससे समय और खर्च की बचत होती हैं।

7- Fresher को भी जल्दी जॉब मिल जाती हैं।

Naukari.com पर Job कैसे ढूंढे?​

सबसे पहले Naukari.com पर जाकर अपना Account बनाना होगा और अपनी Profile में अपनी Details और Qualification के बारे में डालना होगा। ताकि कम्पनी हमारी Qualification देखकर नौकरी दे सकें या हमसे सम्पर्क कर सके। चलिए naukri.com पर Account बनाना सीखते हैं।

How To Create Account On Naukri.com (नौकरी.कॉम पर अकाउंट कैसे बनायें) :-​

naukri.com एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। और REGISTER FREE पर Click करे।

Screenshot_2020-12-03-14-26-02-1.jpg


REGISTER FREE पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपनी जानकारी भरना होगा।

सबसे पहले अपना पूरा नाम लिखें।

अपनी Email Id डालें।

अपना मोबाइल नंबर डालें।

अब अपना मनपसंद 6 अंकों का पासवर्ड डालें।

सभी इंफॉर्मेशन भरने के बाद अंत में Register पर Click करें।

अब Fresher या Experienced सेलेक्ट करें।

Location (स्थान) डालें जहां पर आप जॉब करना चाहते हैं।

Education Detail भरें।

Keyskills डालें।

Resume Upload करें।

अब आपको अपना Gmail-id और Mobile Number VERIFY करना होगा।

अब बात आती हैं Online Job कैसे ढूंढे? हिंदी में पूरी जानकारी बतायेंगे। मुझे उम्मीद हैं कि आपने naukari.com वेबसाइट पर अकाउंट बना लिया होगा और अपनी खुद की profile कम्पलीट कर दिया होगा। अब बात आती हैं, Job कैसे ढूंढगे? तो इसके लिए निचे देखे-​

सबसे पहले Naukri App या website खोलें।

जॉब सर्च करने के लिए ऊपर आप्शन पर क्लिक करें और वहां Search Jobs पर क्लिक करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं-

Screenshot_2020-12-03-15-01-08-1.jpg


इसके बाद वहां जॉब सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा।

Job का नाम ( इसमें वह जॉब का नाम डालें जिस जॉब की तलाश आप कर रहे हो) और Location ( यहां उस स्थान का नाम डाले जहां पर आप नौकरी करना चाहते हैं ) डालें।

और लास्ट में Search Job बटन पर क्लिक कर दीजिए।

आपके सामने बहुत सारी जॉब की लिस्ट आ जाएगी। जो Job आपको पसंद आती है। उस पर क्लिक करके नीचे अप्लाई का बटन मिलेगा या फिर उसमें लिखा हुआ Details के अंदर मोबाइल नंबर भी हो सकता है। आप चाहे तो सीधा कांटेक्ट कर सकते हो। या फिर नीचे Apply बटन पर क्लिक resume या जानकरी लिखकर भेज सकते हो।

महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखना जरुरी हैं​

क्या Naukri.com पर हमारे साथ Fraud / Scam हो सकता हैं? naukri.com पर बहुत सारे Fraud और Scam करने वाले बैठे हैं। अगर आपको naukri.com से कोई कॉल या मैसेज आते हैं और पैसों के बदले में नौकरी लगवाने की बात करते हैं तो सावधानी बरतें। हम कभी नहीं चाहेंगे कि आपके साथ किसी भी प्रकार का Fraud या Scammer हो। आप किसी भी झांसे में ना आए। जिस कंपनी को Employee की जरूरत होगी। वो आपसे संपर्क करती है ना कि पैसे की मांग।अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और नीचे बताएं कि आप कैसे लगे दोस्तों मिलते हैं किसी अगले पोस्ट में तब तक के लिए बाय बाय
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top