Khan Sir Patna Biography in hindi - ख़ाँन सर जीवन परिचय

ख़ाँन सर आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं, अपने पढ़ाने के मनोरंजक style से प्रसिद्ध हुए, 2 साल मे ही 29 वर्षीय खान सर पूरे भारत के चहेते शिक्षक मे से एक बन गए हैं।

IMG_20210520_145910.jpg


आख़िर इतना क्यों प्रसिद्ध हैं खाँन सर?​

ख़ाँन सर अपने पढ़ाने के यूनिक शैली के कारण इतना famous है, वे जटिल से जटिल मुद्दे को भी इतनी सरलता और मनोरंजक तरीके से समझाते है की लोग उनके दीवाने हो जाते हैं, किसी भी विषय या मुद्दे को आसानी से समझाते ही है और इसके अलावे अपनी तरफ से निष्पक्ष राय भी देते हैं।


हाल ही मे सोनु निगम सोसल मीडिया पर वीडियो डाल कर ख़ाँन सर की खूब तारीफ़ की​

फिल्मी दुनियाँ नामी गीतकार सानू निगम सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, और कभी कभी इसके चलते वे ट्रोल भी होते रहते हैं, परन्तु तब भी अपनी राय जरूर रखते है, हाल ही मे सोनू निगम ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कोरोना पेशेंट्स के लिए कुछ वक्त पहले ब्लड डोनेट करके आए थे, जिसके बाद उन्होंने अगले दिन काफी गहरी नींद ली। हाल ही में बंगाल इलेक्शन के बाद जो हिंसा हुई उस पर भी उन्होंने वीडियो पोस्ट की परन्तु फिर हटा दिया, उन्होंने कहा कि जो जैसा होता है उसको वैसा ही मिलता है। सोनू निगम ने कहा कि घर पर बैठे-बैठे लोग बहुत ज्यादा फिल्में देखते है। वह परेशान हो जाते हैं की कोई कितनी फिल्म देखेगा। उन्होंने कहा कि घर में अगर बैठे हैं तो एक बंदा है, उसको सुनो- ” वह है खान सर ” ओ माय गॉड उसको पद्मश्री मिलना चाहिए। उनकी उम्र 27 वर्ष है और वह कितने बढ़िया अध्यापक है।


उन्होंने बताया कि वह बड़ी से बड़ी बातों को अच्छे से सिखाते और बताते हैं। मैं उनको अपना गुरु मानता हूं। वह न तो लेफ्ट हैं ना ही राइट है। जहां पर जरूरत पड़ती है, वहां पर सरकार की बुराई भी करते हैं और जहां पर नहीं करनी होती वहां पर नहीं करते। उन्होंने उनको बधाई, प्यार और दुआएं दी है और प्यार दिया। वह उनके यूट्यूब के वीडियो से काफी कुछ सीख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी लोगों को खान सर का यूट्यूब चैनल देखना चाहिए।

Khaan Sir ने भी सानू निगम को अपने वीडियो के माध्यम से धन्यवाद दिया​

ख़ाँन सर ने काफी इमोशनल होकर सानू निगम से कहा की " हम थैंक्स कहते हैं आपको आप हमसे हर माइने मे बड़े हैं neme fam हमसे उमर मे तजुर्बे मे हमसे हर चीज मे बड़े है, बावजूद आपकी जो भाषा है जो आपके संस्कार हैं देखकर काफी खुशी होतीं हैं, ये केवल हिंदुस्तान मे ही possible है, हमारी जो संस्कृति है एक दूसरे के प्रति आदर की भावना हैं, आपके प्रति जो प्रेम भावना हैं, जो भाषा की मर्यादा हैं, जो संस्कार हैं वो केवल यही मिल सकता हैं, फिर उन्होंने कहा की हम आपका गाना सुनके बड़े हुए है हम उम्मीद करते है की हम कभी जल्द ही मिलेंगे 21 सदी को हमलोगो को बदलना हैं , उसके उन्होंने सानू निगम जी को धन्यवाद कहा"

ख़ाँन सर का जीवन परिचय​

ख़ाँन सर का जन्म 1992 मे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले मे हुआ था। उनका पूरा नाम फैज़ल खान है और खान सर मध्यम वर्गीय परिवार से आते थे।

खाँन् सर को शुरू से ही पढ़ाई करने काफी रुचि थी, वे शिक्षको से काफ़ि सवाल पूछा करते थे और आज शिक्षक बनके जवाब देते हैं, आज खान सर के चाहने वाले उन्हे दूसरा अब्दुल कलाम कहते है, खान सर के पिता एक सेना अधिकारी थे, जो की अब रिटायर हो चुके हैं और उनकी माँ एक गृहणी हैं। उनका एक बड़ा भाई है जो सेना में कमांडो है खान सर देश की सेवा करना चाहते थे और हमेशा अपना कुछ ज्ञान सभी लोगों को देना चाहते थे, खान सर का जन्म तो उत्तर प्रदेश मे हुआ था, परन्तु उनका ननिहाल बिहार मे था जहाँ वो अक्सर जाते रहते थे, जिससे उनके मन मे बिहार के लिए सम्वेदना जगि।

Khan Sir को बचपन से ही पढ़ने में मन लगता था और उनको लगभग सभी विषयों में रूचि थी। वो पढाई के मामला में काफी तेज बिद्यार्थी थे। उन्होंने अपनी 12th तक की पढ़ाई गोरखपुर से ही की अपनी पढाई पूरी करने के साथ-साथ उन्होंने NDA परीक्षा पास किया लेकिन उनके लिए दुर्भाग्य की बात ये थी की वे चयनित नहीं हुए उन्होंने AIEEE भी की तैयारी की थी परन्तु Exam के दिन सोते ही रहे जिससे परीक्षा मे बैठ भी नहीं पाये, फिर अपनी आगे की पढ़ाई अलाहाबाद यूनिवर्सिटी की।

Khaan sir 3 बार जेल भी जा चुके हैं​

ख़ाँन सर जब अलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे पढ़ रहे थे तब वे student यूनियन के अध्यक्ष पद पर भी रहे, इस दौरान लोगों की मदद करते हुवे उनपे मार पीट का केस बना और वे इस दौरान ३ बार जेल भी गए।

खान सर के career की सुरुवात​

ख़ाँन सर बिहार के इतिहास से काफी प्रभावीत थे, वे बिहार को फिर उसी उचाईयों पे ले जाना चाहते हैं, उन्होंने अपने ज्ञान को बाँटने के लिये पटना मे एक कोचिंग सेंटर खोला जिसका नाम था khaan GS Reaserch Center आज यह कोचिंग सेंटर पटना का सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर है, उन्होंने हाल ही म पटना का सबसे बड़ा library भी खोला हैं।

अपनी ज्ञान को विस्तृत रूप से बढ़ाने के लिये ख़ाँन सर 2019 मे एक यू ट्यूब channel खोला जिसका नाम था khaan GS Reaserch center आज इस channel पे 7 million से भी ज्यादे subscribers हैं।


सर पे असमाजिक तत्वों का हमला​

ख़ाँन सर अपने कोचिंग संस्थान GS Reaserch center के माध्यम से शिक्षा को बहुत सस्ता कर दिए थे, उनके लेक्चर को सुनने के अगर जगह न हो तब भी छात्र खड़े होकर देखते थे, उनके लेक्चर live और दूसरे सेंटर पर दिखाया जाता था इस तरह खान सर 5000 से ज्यादे student को एक साथ पढ़ाते थे।

IMG_20210520_152107.jpg


उनकी एक खासियत थी की वे हमेशा सभी को धर्म से ऊपर उठकर भरतीय होने के लिये बोलते हैं, इसलिए उनके कोचिंग मे हिंदू मुश्लिम सभी त्योहारों को मनाया जाता हैं, खुद मुश्लिम होते हुवे भी हिंदू त्योहारों को बड़े जश्न से मनाते हैं, और कहतें हैं यही इस देश की यही तो खूबसूरती हैं, इसीलिए उन्हे भारत का दूसरे अब्दुल कलाम भी कहाँ जाता हैं। उनके कोचिंग सेंटर मे मकर संक्राति के दिन चुड़ा दही का इंतजाम होता था, और रक्षा बंधन सरस्वती पूजा भी मनाया जाता हैं, इससे आहत होकर उन्हे उन्ही के कौम वाले उन्हे बार बार धमकी देते रहे, और फिर 11 may 2019 को 9 बज 45 मिनेट पर कुछ असमाजिक तत्व उनके कोचिंग सेंटर मे घुस कर तोड़ फोड़ की ,लेपटॉप कैमरा आदि सब तोड़ डाले और वहाँ के स्टाफ को भी पिटा और जाते जाते 2-3 बॉम् भी फोड़ डाले और बिहार छोड़ने की धमकी दि, बोम से किसी की जान तो नहीं गई परन्तु कोचिंग को तहस नहस कर दिया, फिर भी खान सर नहीं डरे उन्होंने कहाँ की मैं किसी से नहीं डरता मुझे जितना डारायेंगे मैं उतना ही मजबूत बनते जाऊँगा, कुछ लोगों का मानना है कि ये हमला दूसरे कोचिंग सेंटर भी करा सकते हैं क्योंकि ख़ाँन सर ने शिक्षा को सस्ता करके उनका धंधा मंदा करा दिया हैं। ख़ान सर के पढाये आज कुछ स्तुण्डेंट IAS भी हैं।

ख़ाँन सर बहुत से NGO और गौशालाओँ मे काफी दान देते हैं​

ख़ाँन सर अपने ऑफलाइन और online कोचिंग से लाखों कमाते है, और उनकी सबसे अच्छी और बड़ी बात ये हैं की अपने कोचिंग से कमाया हुआ अधिकांश हिस्सा अनाथ आश्रम, गौशाला और NGO आदि में दान कर देते हैं।

अब खान सर का मोबाइल app भी प्ले स्टोर मे आ गया है​

ख़ाँन सर ने बिहार में अभी हुए Lockdown की वजह से ज्यादा ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया और अब वे यू ट्यूब और मोबाइल एप पर ऑनलाइन क्लास पढ़ा रहे हैं।

ख़ाँन सर का मोबाइल app को गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते है aap का नाम हैं KHAN SIR OFFICIAL

Khaan sir कोचिंग address एवं फोन नंबर​

Adress:– Musallahpur Hat, Chauk Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar 800004 हैं।Phon number-+91 8757354880, +91 8877918018

Khaan sir के बारे मे search किये हुवे कुछ तथ्य​

  1. असली नाम – फैज़ल खान
  2. Famous नाम – ख़ाँन सर
  3. Other Name- दुसरा अब्दुल कलाम
  4. प्रोफेशन – टीचिंग
  5. Specialist– आल सब्जेक्ट टीचर(all rounders)
  6. जन्म – 1992
  7. जन्म स्थान – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
  8. वर्तमान घर – पटना, बिहार
  9. धर्म – मुस्लिम
  10. शिक्षा – इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc, M.Sc
  11. पिता – रिटायर आर्मी अफसर
  12. माता – गृहणी
  13. पत्नी- अविवाहित
  14. कमाई का जरिया – Youtube, Khan GS Research Center and apps
  15. यूट्यूब से कमाई – लगभग 10 लाख के आसपास
  16. कोचिंग ऐप से कमाई – करोड़ों में
  17. पटना में कोचिंग से कमाई – ज्ञात नहीं
  18. कोचिंग में फीस – हर subject के लिए 1000 रुपये मात्र
  19. Khan Sir age – 29 Years (2021) not official
  20. Khan Sir Height – 165 Cm
  21. Weight- 65kg
  22. बड़े भाई - सेना में कमांडर।
खान सर को लेकर अभी Facebook और youTube पे बहुत सारे भ्रांतियां फैलाई जा रही है, कुछ लोग उन्हे फर्जी मुश्लिम तो कुछ हिंदू कह रहे हैं इन फिर्जी इसीलिए खाँन सर खुद एक वीडियो के तहत सारे आरोपों को खारिज़ किये कुछ लोग तो उन्हे शादी शुदा भी कहते हैं, कहते हैं की उनकी पत्नी BHU वराणसी मे Doctor है.

निष्कर्ष- अन्ततः मैं यही कहना चाहूँगा की अभी यह देश जिस धर्म की हिंसा मे झुलस रहा हैं, उसे सिर्फ अब्दुल कलाम और ख़ाँन Sir जैसे लिगो की जरूरत हैं जो इस देश को धरम से परे और ऊचा रखे।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top