काश कैद कर ले वो पागल,
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में…
मेरी बढ़ती हिचकिया बता रही है की
उसे भी आज किसी ने ठुकराया है
बेवफा सैड शायरी हिंदी
ये दुनिया भी बड़े अजीब हैदर्द आखो से निकले तो
कायर कहते है
बातो से निकले तो शायर कहते है
गलत होकर खुद को सही साबित करना
इतना मुश्किल नहीं होता
जितना की सही होकर
खुद को सही साबितकरना होता है
झुकने से रिश्ते गहरे हो तो झुक जाओ पर
हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ
डाल कर आदत बेफानह महोब्बत की
अब वो कहते है की समजा करो वक्त नहीं है
पियार धोका शायरी हिंदी
कोई प्यार

तो कोई भरोसा

कुछ सीखना है तो उस गुलाब

जो खुद टूट के दो दिलों

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार

बेवफा

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।