Best Breakup Shayari Hindi | Sad Broken Heart Status Hindi | Breakup Judai, Life Sad Status

Best Breakup Shayari Hindi | Sad Broken Heart Status Hindi | Breakup Judai, Life Sad Status


काश कैद कर ले वो पागल,
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में…

मेरी बढ़ती हिचकिया बता रही है की
उसे भी आज किसी ने ठुकराया है

बेवफा सैड शायरी हिंदी

ये दुनिया भी बड़े अजीब है
दर्द आखो से निकले तो
कायर कहते है
बातो से निकले तो शायर कहते है

गलत होकर खुद को सही साबित करना
इतना मुश्किल नहीं होता
जितना की सही होकर
खुद को सही साबितकरना होता है

झुकने से रिश्ते गहरे हो तो झुक जाओ पर
हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ

डाल कर आदत बेफानह महोब्बत की
अब वो कहते है की समजा करो वक्त नहीं है

पियार धोका शायरी हिंदी​

कोई प्यार❤️ में दिल💔 तोड़ देता है
तो कोई भरोसा✊ तोड़ देता है
कुछ सीखना है तो उस गुलाब🥀 से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों💔 को जोड़ देता है…

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार❤️ पाने को,
बेवफा😔 बनकर तुम तो मशहूर हो गए

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
210
नवीनतम सदस्य
mirag
Back
Top