हैण्ड वाश सोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? How to Start Hand Wash Soap Making Business Ideas in Hindi?

How to Start Hand Wash Liquid Soap Making Business Ideas in Hindi?हैण्ड वॉश सोप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

हम लोग अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हैंड वॉश सोप का इस्तेमाल करते हैं| इससे पहले हम लोग साबुन से हाथ को धोते थे| एक साबुन का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते थे जिसे संक्रमण का खतरा बना रहता है|

हैंड वॉश सोप का उपयोग संक्रमण से सुरक्षित एवं सुविधाजनक माना जाता है| आज लगभग सभी घरों में हैंड वॉश सोप का इस्तेमाल होता है| इसलिए Hand Wash Soap Making Business शुरू करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है|

आज शहर से लेकर गांव तक सभी लोग जागरुक हो रहे हैं इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है| हैंड वॉश लिक्विड सोप बनाना बहुत ही आसान है|

आप अपने घर से कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं| इस बिजनेस को घर की महिलाएं भी शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकती हैं|

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए? (Space required for Hand Wash Soap Making Business)

Hand Wash Soap Making Business को शुरू करने के लिए 300 से 400 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होती है| इस जगह का इस्तेमाल आप अलग अलग सेक्शन बनाकर कर सकते हैं| मसलन आप रॉ मैटेरियल्स को एक सेक्शन में रख सकते हैं|

दूसरे सेक्शन का उपयोग आप हैंड वॉश सोप को तैयार करने के लिए कर सकते हैं| तीसरे सेक्शन में आप हैंड वॉश लिक्विड को स्टोर कर सकते हैं| चौथे सेक्शन में आप पैकेजिंग कर सकते हैं तथा पांचवे सेक्शन में आप तैयार माल को मार्केटिंग के लिए रख सकते हैं| इस तरह से आप प्रोफेशनल ढंग से काम कर सकते हैं|

इस बिजनेस को आप 12×10 कमरे से शुरू कर सकते हैं लेकिन एक प्रोफेशनल ढंग से काम करने के लिए अलग-अलग सेक्शन में बैठकर के काम करना अच्छा रहता है| इस हिसाब से प्रोडक्शन भी फास्ट होगा तथा डिलीवरी भी फास्ट होगा|

बिजनेस प्लान बनाएं (Make a Business Plan for Hand Wash Soap Making Business)

Hand Wash Soap Making Business को शुरू करने के लिए एक बिजनेस प्लान बनाना चाहिए| बिजनेस प्लान में यह फैसला लेते हैं कि कंपनी शुरू करने से लेकर के अगले 3 या 5 साल में हम लोग इस बिज़नेस को किस मुकाम पर देखना चाहते हैं उसके लिए प्लानिंग करनी पड़ती है|

मसलन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें कितना पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा तथा आगे 2 से 5 साल में बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी| बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसा कहां से आएगा?

जब बिजनेस शुरू करेंगे तो इस कंपनी में कितने लोग काम करेंगे और कौन क्या करेगा? 1 दिन तथा एक महीना में कितना प्रोडक्शन होगा तथा इस प्रोडक्ट को हम कहां बेचेंगे?

इसको बेचने के बाद हमें कितना मुनाफा होगा? हम लोग हर 1 साल के लिए एक गोल निर्धारित करते हैं कि हम लोग 1 साल में कितना प्रोडक्शन करेंगे उसे कहां बेचेंगे फिर दूसरे साल में कितना प्रोडक्शन होगा तथा उसे बेचने पर कितना मुनाफा होगा?

मार्केट सर्वे करें (Market Survey for Hand Wash Soap Making Business)

Hand Wash Soap Making Business को शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे करना बहुत जरूरी है| इसके बिना कोई भी बिजनेस शुरु नहीं करना चाहिए| इस सर्वे में हम लोग को पता लगाना होता है कि जिस बिज़नस को आप शुरू करने जा रहे हैं उसकी मार्केट में कितनी डिमांड है?

इस प्रोडक्ट को आप किसे बेच सकते हैं? कितने रेट में बेच सकते हैं? 1 दिन में कितना प्रोडक्शन होगा? उस प्रोडक्ट को मार्केट में कहां और कैसे बेचेंगे? आपके आसपास कितने व्होलेसलेर एवं रिटेलर हैं जिन्हें आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं?

आप यह प्रोडक्ट्स कितने में बनाएंगे तथा बेचने के बाद आपको कितना मुनाफा होगा? इसका एक Idea लेना चाहिए| मार्केट में बहुत सारे बिजनेस स्टार्टअप शुरू होने के तुरंत बाद बंद हो जाते हैं उसका एक ही रीजन होता है कि लोग बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे नहीं करते हैं तथा बिजनेस प्लान नहीं बनाते हैं|

इस बिजनेस के लिए कौन चाहिएमैटेरियल्सरॉसाकौन–? (Raw Materials required for Hand Wash Soap Making Business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें निम्नलिखित रॉ मैटेरियल्स चाहिए-

मीठा पानी,

रंग

सुगंध

Chemical used-


(1) Polyethylene glycol


(2) Coco Diethanolamide


(3) Cocamidopropyl betaine


(4) Sodium lauryl ether sulfate


(5) Potassium chloride

इसके अलावा हमें पैकेजिंग ब्रांडिंग के लिए सामान चाहिए-

खाली डिजाइनर प्लास्टिक बॉटल

स्टिकर

प्लास्टिक की बाल्टी तथा वेट मशीन

रॉ मैटेरियल्स कहां से खरीद सकते हैं? (Where to Buy Raw Materials for Hand Wash Soap Making Business)

रॉ मैटेरियल्स खरीदने के लिए आप आपने पास के रासायनिक दुकान पर संपर्क कर सकते हैं| इसके अलावा थोक मात्रा में सामान खरीदने के लिए आप इंडिया मार्ट डॉट कॉम वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं|

रॉ मैटेरियल्स में उपयोग आने वाला बहुत सारा सामान जैसे पानी, रंग, सुगंध एवं नमक आपके घर में भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है|

हैंडवॉशसोप मेकिंग प्रक्रिया (Hand Wash Soap Making Process)

हम लोग 6 लीटर हैंड वॉश बनाने की प्रक्रिया को देखेंगे-

  1. सबसे पहले एक बड़े बर्तन जैसे प्लास्टिक की बाल्टी में 3 किलो 300 ग्राम पानी डालेंगे|
  • उसके बाद 2 ग्राम कलर डालकर इसे अच्छी तरह से पानी में मिलाएंगे|
  • उसके बाद उस घोल में 60 ग्राम परफ्यूम डालकर डंडे की सहायता से अच्छी तरह से धीरे-धीरे मिलाते हैं| परफ्यूम (सुंगंध) बहुत तरह के होते हैं जैसे मिक्स फ्रूट, लैवेंडर, रोज, इत्यादि आप अपने हिसाब से कोई भी परफ्यूम यूज कर सकते हैं|
  • इसके बाद 7 ग्राम Polyethylene glycol डालकर गोल्ड को अच्छी तरह से मिक्स करते हैं|
  • इसके बाद 24 ग्राम Coco Diethanolamide डालते हैं तथा अच्छी तरह से घोल को मिला लेते हैं|
  • इसके बाद घोल में 180 ग्राम Cocamidopropyl betaine डालकर अच्छी तरह से मिलाते हैं|
  • इसके बाद हम 2 किलो 400 ग्राम Sodium lauryl ether sulfate डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करते हैं|
  • उसके बाद एक छोटे जार में बाल्टी से घोल निकालकर 120 ग्राम Potassium chloride अच्छी तरह से मिलाकर बाल्टी में धीरे-धीरे डालते हैं तथा डंडे की सहायता से धीरे-धीरे करके मिलाते हैं| पोटेशियम क्लोराइड हम लोग लिक्विड की थिकनेस बढ़ाने के लिए डालते हैं| इसके बाद हमारा प्रोडक्ट तैयार हो जाता है|
  • इन सारी प्रक्रिया को करने से घोल में बहुत सारा झाग बनता है| इस घोल को 10 से 12 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाता है उसके बाद झाग अपने आप लिक्विड में कन्वर्ट हो जाता है और हमारा हैंड वाश पैकेजिंग के लिए तैयार हो जाता है|

हैंडवॉशसोपपैकेजिंग (Hand Wash Soap Packaging)

हैंड वॉशशॉप तैयार होने के बाद इसे पैकेजिंग कर मार्केट में सप्लाई करते हैं| पैकेजिंग करने के लिए आप 250 ग्राम, 500 ग्राम के डब्बे खरीद सकते हैं| इसके लिए उसमें लिक्विड डालकर उसे पैक करते हैं| पैक करने के बाद अपने ब्रांड का स्टीकर चिपकाना पड़ेगा|

पैकेजिंग करने में ध्यान रखें कि बॉटल आकर्षक होना चाहिए तथा स्टीकर लगाने के बाद डब्बा खूबसूरत दिखना चाहिए|

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा? (Investment in Hand Wash Soap Making Business)

इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 25000 से ₹30000 इन्वेस्ट करना पड़ता है| इसके लिए आप रॉ मैटेरियल्स 5 kg, 10 kg, 20 kg, या आप अपने बजट के हिसाब से खरीद कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं|

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन कंपोनेंट चाहिए होता है जिसमे पहला केमिकल, दूसरा इसे बनाने के लिए मशीन की जरूरत होती है तीसरा बोतल एवं स्टिकर|

हैंडवॉशसोपमेकिंग बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery Required for Hand Wash Soap Making Business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले आप खुद से सारे केमिकल को हाथों से मिला कर अपना काम शुरू कर सकते हैं| जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो मशीन का इस्तेमाल कर आप अपना प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं|

इसमें मिक्सर मशीन की जरुरत होती है जिसकी शुरूआती कीमत ₹5000 है|

अगर बहुत बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पैकेजिंग एवं सीलिंग मशीन भी खरीदनी पड़ेगी|

हैंडवॉशमेकिंग बिजनेस के लिए मार्केटिंग (Marketing for Hand Wash Soap Making Business)

कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी होनी चाहिए| जिससे आप का प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा पैमाने पर बिक सकें|

अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो अपने आसपास के 5 से 10 किलोमीटर के रेंज में माल में , किराना दुकानों से संपर्क कर सकते हैं| अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो मार्केटिंग के लिए आप अलग-अलग एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाकर रिटेलिंग करवा सकते हैं|

सोशल मीडिया की मदद लेकर अपने ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं| सोशल मीडिया में फेसबुक पर पेज बनाकर आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं|

ज्यादा आर्डर पाने के लिए आप इंडिया मार्ट, ट्रेड इंडिया कथा जस्ट डायल का बेसिक प्लान ले सकते हैं| अगर आपके पास बजट की कमी नहीं है तो आप बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा सकते हैं|

इसके अलावा आप न्यूज़पेपर में ऐड डालकर इसका प्रमोशन कर सकते हैं| एड्स बनवाकर TV के द्वारा भी आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं|

इसके अलावा आप अपने ब्रांड का आइडेंटिटी कार्ड छपवाकर भीड़ भाड़ वाली जगह पर एक आदमी हायर कर कार्ड बटवा सकते हैं|

अगर आपका बजट कम है तो आप पंपलेट छपवा कर अपने आसपास के एरिया में न्यूज़पेपर के साथ बटवा सकते हैं|

इस तरह से आप अपने बजट के हिसाब से मार्केटिंग कर आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं| शुरुआत में आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट से कम दाम में बेच सकते हैं तथा कोई ऑफर के साथ भी इसे मार्केट में बेच सकते हैं|

इस बिज़नेस में कितना मुनाफा कमा सकते हैं? (Profit in Hand Wash Soap Making Business)

अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर ब्रांडेड कंपनियों की तरह क्वालिटी बनाकर के भी बेचेंगे तो कम से कम 50 से 60 प्रतिशत मुनाफा कमा सकते हैं|

इसके अलावा आप इसके साथ बहुत सारे होम केयर प्रोडक्ट्स को ऐड कर जैसे डिश वॉश लिक्विड, फ्लोर क्लीनर, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर इत्यादि प्रोडक्ट्स के साथ मार्केट में एक बड़े ब्रांड के साथ मार्केट में आप अपनी जगह बना सकते हैं|

हैंडवॉशसोपके लिए लाइसेंस (License for Hand Wash Soap Making Business)

हैंड वॉश मेकिंग बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा तथा जी एस टी नंबर लेना पड़ेगा| इसके अलावा आपको Pollution Control Board से भी परमिशन लेनी पड़ेगी|

अगर आप अपने प्रोडक्ट्स को ब्रांड नेम के साथ मार्केट में शुरू करना चाहते हैं तो Brand Name रजिस्टर कराना पड़ेगा| आप बिना ब्रांड के भी इस प्रोडक्ट मार्केट में बेच सकते हैं|

जब आपके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में ज्यादा होने लगे तो आप Brand Name रजिस्टर करा कर अपने Brand Name से इसे मार्केट में बेच सकते हैं| इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट का आईएसआई ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं|

इस तरह से आप कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं|

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top