शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे काम करता है

शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे काम करता है


शेयर मार्केट क्या है आज की इस पोस्ट के बाद आपको शेयर बाजार को समझने में थोड़ी सी मदद जरूर मिलेगी में आपको इस पोस्ट में शेयर बाजार के बारे में अहम बातें करने वाले हैं.

मैंने अक्सर यह देखा है कि जब भी कोई बाजार का नाम लेता है और उसमें से शेयर बाजार की बात आती है तो ज्यादातर लोग इससे दूर ही रहना पसंद करते हैं.

क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर लोगों की यही मानसिकता है कि बाजार में यदि हम पैसे लगाएंगे तो वह डूब ही जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है मैं आज आपको यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेंगे तो आपकी भी बाजार के बारे जो सोच है वह बदल जाएगी.

हम सबसे पहले तो यही जानेंगे कि शेयर बाजार क्या है और इसमें हम पैसे लगाकर क्या पैसे कमा सकते हैं तो सबसे पहले तो आपको यही जानना बहुत ही आवश्यक है कि शेयर मार्केट क्या है.

शेयर मार्केट क्या है​

शेयर का सीधा सा अर्थ होता है हिस्सा यानी कि आपका किसी भी जगह पर हिस्सा है तो उसे शेयर ही कहते हैं और यदि हम बात करें शेयर मार्केट की भाषा में तो इसका सीधा सा अर्थ है कंपनी में हमारा हिस्सा क्योंकि कंपनियों के शेयर ही बाजार में होते हैं और उन्हें ही हम खरीद सकते हैं तो जैसे कि हमने कोई शेयर खरीदा तो हम उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाएंगे.

यहां पर में यह भी जानता हूं कि यदि आप शेयर मार्केट के बारे में पहली बार ही कोई पोस्ट या कुछ जानकारी पढ़ रहे हैं तो आपको यह समझ में थोड़ा सा कम आएगा लेकिन में फिर भी सरल से सरल भाषा में ही बताने की कोशिश कर रहा हूं.

कॅश मार्केट क्या है

आपको उदाहरण के तौर पर बताने की कोशिश करता हूं कि शेयर बाजार का अर्थ कंपनी में हिस्सा कैसे हो सकता है तो मान लीजिए किसी कंपनी के पांच लाख के शेयर आपने खरीदे हैं.

तो उस हिसाब से उस कंपनी में उतने के हिस्सेदार भी बन चुके हैं क्योंकि आपका फायदा और नुकसान उसी पर निर्भर करता है कि वह कंपनी फायदे में है या फिर नुकसान में जा रही है.

मान लीजिए कि आपने जिस कंपनी में शेयर खरीदे हैं और वह कंपनी काफ़ी फायदे में है और उस कंपनी के शेयर मार्केट में शेयर का भाव काफी बढ़ रहा है तो आपने जितना पैसा लगाया है उसका भी भाव बढ़ने वाला ही है.

में फिर से एक बार आप को उदाहरण के तौर पर बताने की कोशिश करता हूं कि आप ने 5 लाख के शेयर खरीदे हैं और उसका भाव 100 रुपया एक शेयर का है और अब उसका भाव 120 रूपये हो चुका है तो आप का भी फायदा इस हिसाब से बढ़ जाएगा.

अब आपको यह तो पता चल ही चुका होगा कि आपको शेयर बाजार में तभी प्रॉफिट हो सकता है कि आपके पास जिस कंपनी के शेयर हैं वह कंपनी फायदे में और उसके शेयर का भाव भी बढ़ रहा हो.

शेयर बाजार में क्या हम सीधे कंपनी से ही शेयर खरीद सकते हैं

आपको यह तो पता चल ही चुका होगा कि शेयर बाजार में शेयर का मतलब क्या है अब आपके मन में जो अगला सवाल आया होगा कि क्या शेयर बाजार में सीधे ही कंपनी से शेयर खरीद सकते हैं.

तो जितनी मेरी जानकारी है उसके हिसाब से आप कंपनी से सीधे शेयर नहीं खरीद सकते हैं इसके लिए आपको शेयर बाजार के दलाल के साथ ही कॉन्टैक्ट करना होगा.

में आपको यह भी बताना चाहता हूं कि आप शेयर बाजार में जिस दलाल के पास से शेयर खरीदते हैं तो उस दलाल का 2% कमीशन रहता है.

ऑनलाइन शेयर कैसे ख़रीदे

क्या हम शेयर मार्केट में ऑनलाइन शेयर को खरीद सकते हैं यह सवाल आपके मन में भी जरूर आया होगा तो इसका जवाब है हां आप बिल्कुल ऑनलाइन शेयर मार्केट में शेयर खरीद सकते हैं.

शेयर मार्केट में अब ज्यादातर कारोबार ऑनलाइन ही होता है इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपने डिमैट अकाउंट ओपन करा लिया है तो आप भी ऑनलाइन शेयर खरीद सकते हैं.

डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करें इस रिलेटेड आपको यहां पर एक पोस्ट लिंक दी जा रही है उसे पढ़कर आप भी अपना एक डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ब्रोकर से संपर्क करना होगा आप की जानकारी के लिए बता दू मेने पहले ही Share Market Brokerage Company List की जानकरी मेरे इस ब्लॉग पर शेयर कर चूका हु.

जैसे ही आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करा लेंगे तो फिर आप घर बैठे online share खरीद और बेच सकते है.

शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे

आप यदि शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर होगा कि शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करें तो इसका सीधा सा जवाब है.

शेयर मार्केट में शुरुआत करने के लिए आपके पास दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी एक है आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और दूसरा आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए.

अब आपके पास यह दोनों ही चीजें हैं तो आप भी शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं.

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे

आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आपके पास भी डिमैट अकाउंट है तो आप भी शेयर मार्केट में ट्रेनिंग कर सकते हैं.

डिमैट अकाउंट की मदद से आप घर बैठे ही शेयर को खरीद और बेच सकते हैं यानी कि आप शेयर मार्केट में घर बैठे ही ट्रेनिंग कर सकते हैं.

मेरी आपको एक सलाह है आप जब भी किसी कंपनी का शेयर खरीदने के बारे में सोचें तो उस कंपनी के बारे में पूरी डिटेल हासिल कर लेनी चाहिए ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा खासा फायदा भी हो.

शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए

आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते होगे.

शेयर मार्केट से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें आपको अपना खुद का पैसा लगाना पड़ता है शेयर मार्केट से पैसा कामना एक जोखिम भरा फैसला हो सकता है.

शेयर मार्केट में पैसा कमाना एक तरह से काफी जोखिम भरा है यदि आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं और उसका भाव काफी नीचे चला जाता है तो फिर आपका पैसा डूब जाता है आपको नुकसान हो जाता है.

लेकिन उसी तरह से यदि आप किसी कंपनी का शेयर को खरीदते हैं और उसका भाव काफी ऊपर जाता है तो जाहिर सी बात है कि आपको शेयर मार्केट से अच्छा खासा प्रॉफिट भी हो सकता है.

आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मेरी आपको एक ही सलाह है कि आप शेयर मार्केट के बारे में पूरी डिटेल हासिल कीजिए फिर आप जिस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं उस कंपनी के बारे में भी पूरी डिटेल हासिल कीजिए.

शेयर मार्केट कैसे काम करता है

शेयर मार्केट में कंपनियों के भाव किस में दर्ज होते हैं

आपकी यह भी जानने की बड़ी इच्छा होगी कि शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है मैं आपको यहां पर यह बताना चाहता हूं कि इसके बारे में भी मैं आपको आने वाली पोस्ट में जरूर जानकारी देने वाला हूं लेकिन यहां पर मैं आपको यह भी बता देता हूं कि जो कंपनियों के भाव होते हैं वह BSE और NSC में दर्ज होते हैं.

BSE और NSC का पूरा नाम क्या है

हम आपको यहां पर यह भी बता देना चाहते हैं कि BSE और NSC का पूरा नाम क्या है तो BSE का पूरा नाम है Bombay Stock EXCHANGE है और NSC का पूरा नाम है National Savings CERTIFICATES है.

शेयर बाजार की शुरुआत कब हुई है

भारतीय शेयर बाजार मुंबई में स्थित है जिसकी शुरुआत वर्ष 1874 में हुई है और यह एशिया की सबसे बड़ी शेयर बाजार है.

शेयर बाजार कैसे काम करता है

  • सोमवार से शुक्रवार को सुबह के 9:00 बजे से दोपहर को 3:30 बजे तक शेयर बाजार में काम होता है.
  • हर दिन कंपनियों के भाव उसके नफा नुकसान के अनुसार ऊपर नीचे शेयर बाजार में होते हैं.
  • हर दिन करोड़ों रुपयों का बाजार शेयर बाजार में होता है.
  • शेयर बाजार में कोई भी अपना पैसा लगा सकता है.
मैंने इस पोस्ट में शेयर बाजार के बारे में जो मेरे पास जानकारियां थी वह देने का प्रयास किया है हालांकि इसके अलावा भी से बाजार में बहुत कुछ है जिसके बारे में आने वाले पोस्टों में जरूर बात करेंगे और यह भी बताएंगे कि आप शेयर बाजार में अपना पैसा कैसे लगा सकते हैं.

यहां पर मैं यह भी बता देना चाहता हूं यदि कोई जानकारी हमसे गलत दी गई है तो इसके लिए हम क्षमा मांगते हैं और आपके पास यदि सही जानकारी है शेयर मार्केट क्या है तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top