What is system call in operating system in hindi

Hello friends ! इस पोस्ट में आपको Operating system में system call के बारें में बात करेगे इसके बारें में समझेगे, तो चलिए शुरू करते है:-

सिस्टम कॉल क्या हैं?​

जब computer program किसी भी प्रकार की system call करता है तब वह Operating system के kernel mode से एक प्रकार की request करता है।

अब ये kernel mode क्या होता हैं? इसके बारे में थोरा सा समझते हैं, हर operating system में kernel mode दिया होता है।

kernel mode में अंदर execute होने वाला program, memory address तथा hardware resource को access कर सकता है। इसमें operating system के सबसे विश्वनीय programs को execute किया जाता हैं।

Syatem call की मदद के बिना kernel mode के अंदर नही जाया जा सकता है इसके लिए Syatem call की सहायता की आवश्यकता पड़ती हैं, यह बहुत ही शक्तिशाली mode होता है

आसन शब्दों में कहे तो, “syatem call ही वो तरीका है जिसका प्रयोग कर के कोई program operating system से संपर्क कर पाता है।”

ये process और operating system के बीच एक इंटरफ़ेस की सुविधा देता है।

जब program में यूजर किसी प्रोग्राम के लिए system call करता है तब वह request user mode से kernel mode में बदल जाती है।

System call API (application program interface) के द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्विस को यूजर प्रोग्राम्स को प्रोवाइड करता है।

सिस्टम कॉल कि services​

  1. main memory का control
  2. process का बनना और उनका control
  3. (i/o) device handling
  4. file access और file system management
  5. networking
जब भी हम system में किसी file या folder को open करने की request करते है या माउस को स्क्रीन में move करते है, तथा किसी (i/o) device लगाते हैं तो यह syatem call कहलाता है।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top