Cloud storage क्या है? (What is Cloud Storage in Hindi)

Cloud storage क्या है? (What is Cloud Storage in Hindi)


आपलोगो में से बहुत सारे लोगो ने Cloud Storage के बारे में सुना होगा।बहुत लोग जानते भी होंगे और नही भी। इसी के बारे में आज हम जानेंगे। की Cloud storage क्या है(what is meant by Cloud storage in Hindi.)

अगर हम पहले जमाने की बात करे तो लोग अपने computer और अन्य Storage Devices की Storage क्षमता अर्थात Capacity बढ़ाने के लिए Additional Storage Device के तौर पर Floppy Disk का इस्तेमाल किया करते थे । लेकिन उससे भी स्टोरेज की कमी पूरी नही सो सकी तो उसके जगह पर CD और DVD का इस्तेमाल किया जाने लगा।यह काफी दिन तक use में लिया गया फिर इसके उपयोग में थोड़ी परेशानी आने लगी तो इसके लिए फिर कोई नई तकनीक को ढूंढ जाने लगा। फिर एक alternative के तौर पर Pen drive को उपयोग में लाया जाने लगा। क्योंकि यह साइज के मामले में बहुत compact था और carry करने में भी कोई परेशानी नही थी। इससे कुछ हद्द तक storage की समस्या कम हुई।


परन्तु इस बदलते technology के जमाने मे इतने से स्टोरेज से भी कहा काम चलने वाला था तो online data स्टोर करने के लिए internet की मदद लिया गया जिससे पूरी दुनिया के किसी भी स्थान से आप अपने डेटा को Manage कर सके। तो चलिए हम आपको बताते है कि Cloud Storage क्या है और ये कैसे काम करता है।

क्लाउड स्टोरेज क्या है?(Cloud Storage in Hindi)​

Cloud Storage एक ऐसी online data स्टोरेज साधन है जहाँ आपके डेटा को एक सुरक्षित और fast server पर internet के माध्यम से remotely स्टोर किया जाता है जिसे आप जब चाहे ,जहा चाहे उसे access कर सकते है।इसके लिए आपको कोई physical डेटा स्टोरेज लेने की जरूरत नही पड़ती है।

Cloud Storage बाकी सभी regular data storage से बहुत अच्छा साबित हुआ।अगर आप अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज में रखते है तो आप इस डेटा को कही से भी access कर सकते है चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो।बस इसके लिए आपके पास internet की सुविधा होनी चाहिए।

Cloud स्टोरेज के लिए बहुत सारी कंपनी अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है जैसे कि i-cloud, G-drive,one-drive etc. ये सारी कंपनियों ने यूजर के लिए डेटा को एक्सेस और control करने और उसकी privacy और security के लिए user id, password जैसी सुविधाएं लगायी है जिससे सभी यूजर अपने डेटा को सुरक्षित तरीके से control कर सके।

क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है? (Types of Cloud Storage in Hindi.)

  • Personal cloud storage (Mobile cloud storage)
  • Public clod storage
  • Private cloud storage
  • Hybrid cloud storage

क्लाउड स्टोरेज के लाभ क्या है?(what is the advantage of cloud storage in hindi)

  • क्लाउड स्टोरेज में डेटा को ऑनलाइन कही भी access किया जा सकता है।
  • क्लाउड स्टोरेज से virtual machine image को एक डेटा सेंटर से दूसरे डेटा सेंटर तक आसानी से भेजा जा सकता है।
  • इसमे क्लाउड कंपनी से उतना ही storage space किराये पर ले सकते है जितना कि हमें जरूरत है।

क्लाउड स्टोरेज के नुकसान क्या है?(what is the disadvantage of cloud storage in hindi)

  • यह काफी महँगा होता है।
  • यह बिना internet के काम नही करता है।
  • इसके लिए internet की speed बहुत अच्छी होनी चाहिए। यह slow internet पर अच्छे से काम नही करता है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top