ITI कैसे करे | ITI Full Form In Hindi

ITI क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है, इस कोर्स को करने की कम से कम आयु कितनी है, इसमें कितने प्रकार के कोर्सेज होते है, एडमिशन प्रोसेस होता है और किस तरह कोर्सेज होते है इन सभी की जानकारी आपको पोस्ट हूँ।

ITI Full Form In Hindi (आईटीआई फुल फॉर्म)​

ITI का Full Form “Industrial Training Institute” होता है। यह एक तरीके का सरकारी प्रशिक्षण संगठन है। यह उच्च विद्यालय के छात्रों को उद्योग से संबंधित ज्ञान देते है। यहाँ पर काफी ऐसे कोर्स भी होते है जिसे 8th क्लास के बच्चे भी कर सकते है।

आईटीआई डिप्लोमा क्या है?​

इस इंस्टिट्यूट को बनाने करने का कारण था उन बच्चों को तकनीकी ज्ञान देना जो की 10th के बाद उच्च शिक्षा नहीं करना चाहते। Industrial Training Institute की स्थापना DGET (Directorate-General for Employment and Training) के द्वारा की गई।

India के अंदर ही आपको दो तरीके के ITI’s Institute देखने को मिलेंगे पहला है Governmental और दूसरा है Private, इस मे प्रवेशके लिए आपको All India Trade Test (AITT) में Qualify करना बढ़ता है। एक बार जब आपकी प्रशिक्षण पूर्ण हो जाती है तो आपको National Trade Certificate (NTC) के द्वारा योग्य आवेदक दिया जाता है।

Industrial Training Institute का मुख्य लक्ष्य छात्र को उद्योग के लिए प्रशिक्षण देना है। ITI’s के कोर्स का समय काल 6 महीनों से लेकर 2 साल तक होता है, यह कोर्स पर निर्भर रहता है की आप कौन सा कोर्स सीखना चाह रहे हो।

अपने आस पास के ITI Colleges की जानकारी के लिए यहां क्लिक करे


Courses के प्रकार​

इनके Courses दो प्रकार के होते है:-

1. Engineering Trades:- यह ऐसे Trades होते है जिनका मुख्य लक्ष्य Technology और Techniques के ऊपर होता है। वो इन Courses में Science, Math’s और Technical Concepts पर ज्यादा ध्यान देते है। इसे करने से आपको Technical Degree मिल जाती है।

2. Non-Engineering Trades:- Non-Engineering में वो सारे फ़ील्ड्स होते है जिनका Technical Degree से कोई लेना देना नहीं होता, इसमें आपको Soft-Skill और अन्य कई सारे Skill मिल जाते है।

Eligibility​

यहां पर Eligibility आपके Curses पर Depend करती है। हर Course के लिए यहां पर अलग अलग Eligibility Level Set किया गया है। जो इन सभी मे Common है मैं आपको उन के बारे में बता सकता हूँ।
  • Apply करने वाला 10th Pass होना चाहिए। बोर्ड परीक्षा दिए बिना आप इस Industrial Training Institute Course को Join नहीं कर सकते।
  • कम से कम 35% Marks आना चाहिए
  • Apply करने वाले की उम्र 14 से 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

ITI कैसे करे?​

चाहे आप Governmental Industrial Training Institute Institute को join करो या Private को दोनों में Admission Merit के bases पर ही लिया जाता है। यहां पर आपको Join होने से पहले Written Exam देना पड़ता है।

अगर आप Written Exam नही देना चाहते हो तो Private Institute को Join कर सकते है। India में कई ऐसे Private Industrial Training Institute है जो की आपको बिना Entrance Exam लिए भी Admission दे सकते है।

आईटीआई की कितनी फीस है?​

आईटीआई इंस्टिट्यूट आपको दो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में मिल जायेंगी। प्राइवेट आईटीआई इंस्टिट्यूट की फीस भारत सरक़ार द्वारा तय किया जा चूका है। ग्रामीण क्षेत्रो में ये फीस 15000 रुपए है, वहीं शहरी क्षेत्रो में ये फीस 16500 रुपए है।

आईटीआई में कौन कौन सा विषय होता है?​

आईटीआई में कोई विषय होते है, नीचे मै आपके सामने कुछ बहुत ही प्रसिद्ध विषयो के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ।
  • Machinist
  • Wireman
  • Plumber
  • Book Binder
  • Foundry man
  • Carpenter
  • electrician

लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स

  • पोशाक बनाना (Dress making)
  • फोटोग्राफर
  • स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक
  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
  • खाद्य उत्पादन
  • आशुलिपिक (stenographer)
  • फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट
  • कंप्यूटर एडेड कढ़ाई और डिजाइनिंग
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
  • फैशन प्रौद्योगिकी
  • फैशन डिजाइन
  • बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
  • बालों और त्वचा की देखभाल

ITI Institutes​

भारत सरकार सरकारी आई.टी.आई. और निजी आई.टी.आई. को नियंत्रित करता है।
  • CTS Training के लिए आपको 15,042 ITI Institutes मिल जाएंगे।
  • सरकारी आईटीआई संस्थान की संख्या आज के समय में 2738 है।
  • Private ITI’s की संख्या 12,304 है।
  • आईटीआई संस्थान में कुल कोर्सेज की संख्या 126 है।

FAQ​

  1. आईटीआई का पूरा फुल फॉर्म क्या है?
    आईटीआई का पूरा फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। हिंदी में हम इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहते है।
  2. आईटीआई का हिंदी अर्थ क्या होगा?
    आईटीआई का हिंदी अर्थ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है। इसका काम इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग में ट्रेनिंग की सुवधा प्रदान करना है।
  3. ITI में कितने कोर्स होते हैं?
    आईटीआई में कुल कोर्सेज की संख्या 126 है।

अंतिम शब्द​

इस Post में मैंने ITI के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश की जो की आपके लिए जानना जरूरी है। अगर आपको यह Post अच्छी लगी तो कृपया कर के हमें Comment करें और अपना दृष्टिकोण रखें। अगर आपका ITI के बारे में कोई भी Question तो हमें अभी संपर्क करे।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top