Canara Bank Ka Balance Enquiry Number Kya Hai | कैनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

Canara Bank Balance Check Number kya hai: आज के दौड़ में शायद ही कोई इंसान ऐसा हो जिसका किसी Bank में कोई Account न हो। हाँ मगर हर हर इंसान जिसका Bank में Account है उसके पास Bank का ATM Card भी हो ज़रूरी नहीं होता है। बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जो अभी भी अपना पैसा Bank से निकलने, जमा करने और अपने Bank Account का Balance मालूम करने के लिए अपने Bank Branch में जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रख कर हमने आज के इस Article में Canara Bank Ka Balance Enquiry Number, केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे, Canara Bank Balance Check Number, केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है? ये सभी ज़रूरी और अहम जानकारी इस Post में Share की है।

जिसकी मदद से अब आप अपने Canara Bank का Account Balance बहुत ही आसानी से घर बैठे ही मालूम कर सकते हैं। अब इसके लिए आपको बैंक में जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इस Article को शुरू से लेकर Last तक पूरा Read करें। इस Post में हमने बहुत सारे तरीके बताये हैं, जिनकी मदद से अब आप आसानी से अपने कैनरा बैंक का Account Balance मालूम कर सकते हैं।

Canara Bank का Balance Online Check करने के लिए आपके पास Canara Bank का Mobile Banking System का Access होना बहुत ज़रूरी है और इसके लिए सबसे ज़रूरी है, की आपका Mobile Number बैंक में Resitered होना चाहिए। Canara Bank आपको घर बैठे बैठे अपना Bank Balance Check करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपने अभी तक Canara Bank में अपना Mobile Number Registered नहीं करवाया है, तो सबसे पहले आपको अपने Branch में जाकर अपना Mobile Number Registered करवाना चाहिए। इसके बाद ही आप आसानी से अपना Bank का Account Balance मालूम कर सकते हैं।


Canara Bank Balance Enquiry Missed Call Number – मिस्ड कॉल के द्वारा कैनरा बैंक का बैलेंस कैसे मालूम करें?

अगर आपका Mobile Number Canara Bank में Registered है, तो आप अपने Resitered Number से बस एक Missed Call करके अपने Canara Bank का Account Balance मालूम कर सकते हैं। Canara Bank अपने Customers को घर बैठे Missed Call के द्वारा अपना Bank Balance जानने की Facility देता है।

जिससे की खातधरक बिना Bank गये और बिना अपना समय बर्बाद किये घर बैठे ही इस Missed Call Service की मदद से अपने Account Balance की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Registered Mobile Number से 09015613613 पर Missed Call करनी होगी।
  • 09015613613 – Canara Bank Balance Enquiry Missed Call Number
  • 09015483483 – Canara Bank Balance Check Missed Call Number
जैसे ही आप ऊपर दिए गए Numbers पर Call करेंगे, आपका Call एक Ring होने के फ़ौरन बाद अपने आप ही कट जायेगा। इसके कुछ समय बाद ही आपके Registered Mobile Number पर Canara Bank की तरफ से एक SMS मिलेगा। जिसमे आपके Account Balance की जानकारी मिलेगी।

लेकिन ध्यान रहे, इस सुविधा का लाभ सिर्फ वो Account Holders या खाताधारकों को ही मिलेगा जिनका Mobile Number Bank में Registered है। अगर आपका Mobile Number Bank में Registered नहीं है, तो आपको पहले अपना Mobile Number Bank जा कर Registered करवाना होगा, तभी आप Canara Bank के इस Missed Call Service का लाभ ले पाएंगे।

Canara Bank का Mini Statement Balance Check Number क्या है?

आप अपने Bank Account का Mini Statement निकाल कर भी अपना Account Balance जान सकते हैं। Canara Bank अपने Customers को Missed Call की तरह ही Mini Satement की Services भी Provide करती है। जिसकी मदद से आप अपने Account का Balance मालूम कर सकते हैं साथ ही Mini Statement में आपको अपने Account का Last 5 Transactions का Details भी मिल जाता है।

Canara Bank Mini Statement Balance Check NumberPreferred Language
09015613613For Hindi
09015734734For English

Canara Bank से अपने Account का Mini Statement जानने के लिए आप ऊपर दिए गए Numbers पर अपने सुविधानुसार Hindi या English भाषा में Mini Statement प्राप्त करने के लिए Call कर सकते हैं। जहाँ आपका Account Balance भी आपको मालूम हो जायेगा। जैसे ही आप ऊपर दिए गए Numbers पर Call करेंगे, आपका Call एक Ring होने के बाद अपने आप ही कट जायेगा। इसके कुछ देर के बाद आपके Registered Mobile Number पर Canara Bank की तरफ से एक SMS Receive होगा। जिसमे आपके Last 5 Transactions के साथ आपका मौजूदा Account Balance भी दिखाई देगा। इस तरह से आप Mini Statement की मदद से अपने Canara Bank का Account Balance मालूम कर सकते हैं।

Mini Statement Check करने के लिए भी आपका Mobile Number Bank में Registered होना ज़रूरी है। बिना इसके आप अपना Mini Statement नहीं Check कर सकते हैं। Mini Statement की सेवा Bank की एक Toll-Free 24X7 Service है। जो Canara Bank के Customers के लिए बिलकुल Free Service है।

SMS से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?

आप Call के अलावा SMS कर के भी अपना Account Balance और Mini Transaction मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपको New Message में जा कर CANTXN<space>user id<space>MPIN डालकर इस SMS को 5607060 पर send कर देना है। इसके कुछ देर बाद ही आपको Bank की तरफ से Mini Statement का Message मिल जायेगा। इसमें आपका Available Balance और Last 5 Transactions की जानकारी दी जाती है।


कैनरा बैंक नेट बैंकिंग की मदद से बैलेंस चेक कैसे करें?

कैनरा बैंक के जिन Customers ने Net Banking के लिए Registration करवाया हुआ है, वे अपने Net Banking Credential (नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स) की मदद से यानि Canara Bank के Net Banking User Id और Password की मदद से Canara Bank की Official Website पर जा कर अपने Account में Login करके अपना Account Balance जान सकते हैं, और साथ ही इस सुविधा का की मदद से Online Fund Transfer जैसे Banking Transaction भी कर सकते हैं। Canara Bank के Net Banking की मदद से आप 6 महीने, से 1 वर्ष तक का अपना Account Statement भी यहाँ से देख और Download कर सकते हैं।

Canara Bank के Official Net Banking Site पर visit करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर भी Click करके जा सकते हैं।

Canara Bank Net Banking Login

ATM Card से Canara Bank का Balance कैसे Check करे?

अगर आपके पास Canara Bank का ATM Card है, तो आप अपने ATM Card की मदद से भी अपने Canara Bank का Account Balance जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नज़दीकी ATM Machin पर जाना होगा। इसके बाद अपने ATM card को ATM machine में डालकर अपना 4 digit का ATM Card Pin डाले। जैसे ही आप अपना ATM Pin ATM Machine में Enter करेंगे आपको ATM Machine के Screen पर Account Balance दिखाई देगा। Account Balance पर Click करते ही आपको अपना Account Balance दिख जायेगा।

Mobile Banking से कैनरा बैंक का Balance कैसे Check करे?

अगर अपने Canara Bank का Mobile Banking Facility ले रखा है, तो आप अपने Smartphone की मदद से आप अपने Mobile पर ही अपने Canara Bank का Account Balance Check कर सकते हैं। Mobile Banking की मदद से Canara bank का Account Balance Check करने के लिए आपको अपने Smartphone में Canara Bank का Mobile Banking App CANDI App को Install करना होगा। Install होने के बाद App को Open करें इसके बाद आपको अपने Mobile Banking Username और passward डालकर login करना होगा। Login करने के बाद balance enquiry section मे जाना होगा। जहाँ अब आप अपना Account Balance देख सकते हैं।

कैनरा बैंक का Balance Check USSD Code क्या है?

अगर आपका Bank Account Canara Bank में है, तो अब आप Ussd Code की मदद से भी अपने Bank का Account Balance Check कर सकते हैं। आपको अपने Registered Mobile Number से *99*46# Ussd Code को Type करना है। जैसे ही आप ये Code अपने Mobile पर Type करेंगे। आपके Mobile Screen पर कुछ Option दिखाई देगा। वहां आपको Balance Check या Balance Enquiry के Option को Select कर के आप अपना Account Balance मालूम कर सकते हैं।

Passbook से कैनरा बैंक का Balance कैसे Check करे?

आखिर में आप अपने Canara Bank के Passbook की मदद से भी अपना Account Balance मालूम कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Canara Bank के किसी भी Branch में जा कर अपना Bank Passbook Update करवाना होगा। Passbook Update हो जाने के बाद आप अपना वर्तमान Account Balance जान सकते हैं।

Canara Bank Balance Enquiry Number

कैनरा बैंक बैलेंस चेकCanara Bank Balance Check Number
मिस्ड कॉल नंबर09015483483
मिनी स्टेटमेंट नंबर 0 9015 613 613 ( In Hindi )
0 9015734734 ( in english )
कैनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर1800-425-0018

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q – केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans
– Canara Bank का Balance जानने के लिए आपको 09015483483 इस Number पर एक Missed Call करना होगा। यह Canara Bank का एक Toll-Free नंबर है। जहाँ Call करने के लिए आपसे कोई Charge नहीं लिया जाता है। लेकिन इस Number पर आप Call करके अपना Account Balance तब ही मालूम कर सकते हैं, जब आपका Mobile Number Bank में Registered होगा।

Q – केनरा बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?

Ans
– Canara Bank का Account Number13 Digit का 4 + 3 + 6 के Format में होता है। जिसमे First 4 Number Branch Code या DP Code को Represent करते हैं। अगले 3 Number Account के Type को बताता है और आखिरी 6 Digit Bank के द्वारा जारी Account Number को Represent करते हैं।

Q कैनरा बैंक (Canara Bank) का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Ans –
कैनरा बैंक का Mini Statement निकलने के लिए आप अपने Registered Mobile Number से Hindi में जानकारी पाने के लिए 09015613613 इस नंबर पर Call कीजिये। वहीँ अगर English में Mini Statement की जानकारी पाने के लिए आपको अपने Regitered Number से इस 09015734734 Number पर Call करना होगा। जैसे ही आप Call करेंगे आपका Call एक Ring हो कर कट जायेगा। इसके फ़ौरन बाद आपको Canara Bank की तरफ से आपके Registered Mobile Number पर आपके select किए गए Language के अनुशार Mini Statement भेज दिया जायेगा।

Q – केनरा बैंक की Official Website क्या है?

Ans –
Canara Bank की Official Website www.canarabank.com है।

Q – केनरा बैंक में मिनिमम कितना बैलेंस होना चाहिए?

Ans – Canara Bank (कैनरा बैंक) में मिनिमम Amount इस बात पर Depend करता है, की आपका Account (शहरी शाखा) Urban Branch में है या आपका Branch एक Rural Branch (ग्रामीण शाखा) है। अगर आपका Branch Urban है, तो आपको Minimum Monthly Rs.1000/- Balance Amount रखना होगा। वहीँ अगर आपका Branch Rural Area में है, तो आपको Minimum Monthly Rs.500/- Balance Amount रखना होगा।

Q – केनरा बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans –
कैनरा बैंक का कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर है 1800-425-0018 जहाँ आप Banking, Net Banking, और अपने Account से Related किसी भी तरह की कोई समस्या या परेशानी होने पर आप कैनरा बैंक कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Q – Canara Bank MPIN को कैसे चेंज या Update करे?

Ans –
Canara Bank के MPIN को Change करने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से निम्लिखित SMS लिखकर 5607060 पर भेजना पड़ेगा – CANCMPIN<space>userid<space>default_MPIN<space>new_MPIN.

Conclusion – Canara Bank Balance Check Number

उम्मीद करता हूँ यहाँ तक Post पढ़ने के बाद अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे, की आप अपने Canara Bank का Account Balance किस किस तरह से मालूम कर सकते हैं और Canara Bank Balance Check Number क्या है? अगर इसके अलावा भी Canara Bank से Related कोई सवाल आपके मन में है, तो आप हम से निचे Comment कर के पूछ सकते हैं।

वहीँ अगर ये Artilce आपको जानकारीपूर्ण और Informative लगी है, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ-साथ अपने Social Media Account पर भी ज़रूर Share कर दे। जिससे ये जानकारी और भी लोगो तक आसानी से पहुंच सके।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top