Information and Communication technology (ICT) क्या है और इसके Importance क्या है?

क्या आप जानते है ICT का FULL FORM क्या होता है Information and Communication Technology.आप जानते ही है, यह दुनिया पूरी तरह से digital बन चुकी हैं,जहाँ हम Information की तलास करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये डिजिटल जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर तक कैसे पहुंचती है? यह जानकारी किसी नि किसी technologyमाध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर तक पहुचाई जाती है इसी माध्यम या technology को इनफार्मेशन technology कहते है.

वैसे ही आजकल हर एक electronic device आपसे network या फिर internet के ज़रिए जुडी हुई है. जिसके जरिए आप बातचीत(Communicate) करते हैं. अब यहाँ जिस Technology का इस्तेमाल किया गया है, उसी का नाम है Communication Technology. ये दोनों technology ICT के अंतर्गत आती हैं.


आइये अब आपको थोडा विस्तार से इस technology के बारे में समझाते हैं.

Information Technology:-“any technology through which we get information is called information technology-कोई भी तकनीक(technology) जिसके माध्यम से हमें जानकारी मिलती है उसे सूचना प्रौद्योगिकी(Information Technology) कहा जाता है.”

Uses of Information Technology:-​

(Word processing:, Spreadsheets, Database software,Presentation software,Graphics software:)

Communications technology: – “Communications technology, also known as information technology, refers to all equipment and programs that are used to process and communicate information.”संचार प्रौद्योगिकी, जिसे सूचना प्रौद्योगिकी के रूप में भी जाना जाता है, उन सभी उपकरणों और कार्यक्रमों को संदर्भित करता है जो सूचना को संसाधित करने और संचार करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

Uses of Communication Technology:-​

(E-mail, Video Conference, LAN, MAN, WAN, FAX, Messaging App-(whatsapp, Twitter, Facebook, Instagram, Wechat, Line,)

(आईसीटी का महत्व/आवश्यकता) Importance of ICT​

  • दैनिक जीवन-Daily Lives
  • Digital Computer और Networking
  • आर्थिक विकास -Economic Development
  • शिक्षा में आई.सी.टी. -ICT in Education
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top