Cloud Computing क्या है (What is Cloud Computing and how its work in hindi)

Cloud Computing क्या है (What is Cloud Computing and how its work in hindi)


हेल्लो दोस्तों जैसे जैसे समय बदल रहा है समय के साथ साथ internet का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है | नई नई Technology की का भी विकास हो रहा है | आज के इस समय में अगर हमें दुनिया के साथ तरक्की करना है तो हमें इस technology को सीखना होगा | जिससे हमारा काम पहले के मुकाबले और भी आसान हो जाये और यह तब संभव है जब हम इस बढ़ते हुए Technology के बारे में समझ पायेंगे | आजकल लगभग सभी लोग Computer का इस्तेमाल कर रहे है ज्यादातर लोग Smart phone का इस्तेमाल करते है |

आज हम जानेंगे cloud computing क्या है ? (what exactly is cloud computing in Hindi). यह क्या काम करता है इससे कैसे use किया जाता है | ये सारे सवालों के जवाब हम आज इस पोस्ट में पढेंगे |


Cloud computing क्या है ?(what is cloud computing in Hindi.)​

Cloud storage में store किये हुए डाटा को user तक पहुचने की प्रक्रिया को cloud computing कहा जाता है ” चलिए मै आसान शब्दों में समझता हूँ | जैसा की आपलोग cloud storage के बारे में जानते है यह एक ऐसी online storage सर्विस है जहा पर internet की मदद से online डाटा को store किया जाता है जिसे आप कही से भी internet के माध्यम से access कर सकते है| इसी online डाटा को internet के जरिये user को उसकी डिमांड पर provide करने को cloud computing कहा जाता है |

अगर सरल शब्दों में cloud computing की definition देखि जाये तो इस प्रकार होगी| ” किसी Data या Information को किसी physical या external storage device में न रखकर cloud storage में online data save करके use करने की प्रक्रिया को cloud computing कहते है|”

Cloud Computing के प्रकार ( Types of Cloud Computing in Hindi)​

Cloud computing को 2 प्रकार से वर्गीकृत किया गया है

Cloud Deployment के आधार पर​

1. Infrastructure as a Service (IaaS)​

इस प्रकार की cloud सर्विस में cloud computing सॉफ्टवेर,network power और software जैसा control user के पास होता है | यह एक VPS अर्थात vartual private server होता है|

2. Platform as a Service (PaaS)​

इस प्रकार के server Application Software development के test, delivery और management के लिए होता है|इसमें user को एक ही प्लेटफार्म मिलता है जिससे वो पुरे तरीके से सबकुछ control नहीं कर सकता है| यह खासकर वेबसाइट और application को बनाने के लिए प्रारूप दिया गया है|

3. Software as a Service (SaaS)​

इसका इस्तेमाल enterprise application के लिए किया जाता है जिसे एक साथ कई user को शेयर किया जा सकता है जैसे की Google Docs, G-suit etc.

Cloud computing सर्विस के आधार पर :-​

1. Public Cloud Computing​

इस cloud computing सर्विस को सारे user इस्तेमाल कर सकते है | इसका control सेर्व्विस प्रोवाइडर के पास होता है | इस सर्विस का इस्तेमाल user जितना करेगा उसका भुगतान उसको उसी के अनुसार करना होगा | यह सर्विस SaaS के अंतर्गत आती है| यह सर्विस कई बार कुछ लिमिट तक free भी रहता है |

2. Private Cloud Computing​

is Cloud computing सर्विस में user अपने डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता | user का डाटा किसी एक private Network पर store रहता है जिसे ID और Password के माध्यम से ही access किया जा सकता है | जैसे की Dropbox, Google drive,i-cloud इत्यादि|

3. Community Cloud Computing​

Community से तात्पर्य है समूह से , अब आप समझ ही गये होंगे | इस प्रकार की सर्विस किसी खास समूह के लिए होती है जिसका इस्तेमाल कोई और नहीं कर सकता है जैसे की किसी Office या Organization. इस सर्विस का इस्तेमाल सिर्फ उस Office या Organization के स्टाफ ही कर सकते है जिसका access किस बाहरी व्यक्ति के पास नहीं होता है|

4. Hybrid Cloud Computing​

इस प्रकार की cloud computing में Private और Public दोनों प्रकार की cloud service निहित होती है |


Cloud computing के उपयोग (Uses of cloud computing)​

  • Online File को Store करने के लिए
  • Website Hosting के लिए
  • Application के Development और टेस्टिंग के लिए
  • Backup और Recovery के लिए

Cloud computing के फायदे (what is the advantage of cloud computing in Hindi)​

  • असीमित डाटा स्टोरेज (Unlimited Data Storage)
  • कम किमत (Low Cost)
  • डाटा access करने में आसान (Easy to access data)
  • डाटा बैकअप सुबिधा (Data Backup facilities)
  • सुरक्षा (security)

Cloud Computing के नुकसान (what is disadvantage of cloud computing in Hindi)​

  • High speed Internet की जरूरत (High Speed Internet Required)
  • Id Password की सुरक्षा (Privacy of Id and password)
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top