Dropbox क्या है और इसका उपयोग कैसे करे? (What is Dropbox and how its use.)

जैसा कि हम सब जानते है कि आज के समय मे सारी दुनिया Digital हो गयी है। Internet का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है।हमे कोई भी Information चाहिए होता है तो हम Internet पर Search कर लेते है और हमे जानकारी प्राप्त हो जाती है। आज हम Dropbox के बारे में जानेंगे कि Dropbox क्या होता है इसका उपयोग कहाँ किया जाता है और कैसे किया जाता है।Drop box से जुड़े हम उन सारे सवालों के बारे में पढेंगे ।तो चलिए हम आज जानेंगे कि Dropbox क्या है? इससे पहले हमें थोड़ा ये जानना होगा कि internet storage या Cloud storage क्या होता है। ऐसा Storage स्पेस जहा अपने डाटा को इन्टरनेट की सहायता से ऑनलाइन स्टोर किया जाता है| अलग अलग Company की अपनी अलग अलग internet storage या Cloud storage होती है| जो एक ID और Password के की मदद से access किया जाता है|

Dropbox क्या है ? (What is Dropbox in hindi.)​

Dropbox एक प्रकार का Cloud storage या File Hosting service है| जिसे American Company Dropbox ने बनाया है | जिसको Internet user के online Data store करने के लिए बनाया गया है | इस सर्विस की मदद से आप अपने इनफार्मेशन और डाटा फाइल को online store कर सकेंगे| जिससे आपको किसी physical storage Device की जरुरत नहीं पड़ेगी जैसे की Pen drive,External hard disk,CD इत्यादी | इस सर्विस में आप दुनिया के किसी कोने में बैठकर internet के मदद से अपने डाटा को access कर पाएंगे| Dropbox का use करके आप एक ही Data पर और लोगो के साथ शेयर करके काम कर सकते है|इसके लिए आपको अलग अलग Computer पर डाटा शेयर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी|

अगर सरल सब्दो में कहे तो “Dropbox एक ऐसा internet space है जहा आप अपने डाटा को online store कर सकते है वो भी internet की सहायता से।”इसके लिए आपको Dropbox पर Account Id और password बनाना होता है| जिससे सिर्फ आप अपने data को access कर सके|चलिए मै एक और आसान सा उदाहरण देकर समझाता हूँ | मान लीजिये आपको कोई फाइल या डाटा अपने office लेकर जाना है और आपके पास Pen drive या कोई और Storage Device नहीं हो या आप उसे लाना भूल गये हो तो आप क्या करेंगे | ऐसे ही Problems से बचने के लिए Dropbox का use किया जाता है जिससे डाटा online store कर के कही से भी आसानी से access किया जा सके|


Dropbox की storage क्षमता क्या है ? (Storage Capacity of Dropbox in Hindi.)​

अगर हम Dropbox की storage की बात करे तो इसमें अप अपने जरूरत के हिसाब से जितना चाहे space का उपयोग कर सकते है| परन्तु इसमें 2 तरह की शर्ते होती है जिसकी अपनी अपनी क्षमता और सुविधाए होती है| अगर आप individual user के तौर पर इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो तो आपको इसमें 2 GB storage फ्री में मिलता है जिसका आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है| अगर आप इससे ज्यादा storage चाहते है अर्थात आपका डाटा 2 GB से ज्यादा है तो आपको इसके लिए चार्ज देकर storage space लेना होता है|

क्या Dropbox सुरक्षित है ? (is Dropbox safe.)​

Dropbox की सुरक्षा के बारे में बात करे या कोई भी online storage में फाइल और डाटा की सुरक्षा की बात करे तो किसी भी चीज में पुर्ण सुरक्षा जैसी कोई बात नहीं होती है |इसके लिए आपको सोचना होता है की आप अपने जोखिमो के प्रबंधन और शमन के लिए उचित कदम उठाये|

क्या Dropbox free है ? (is Dropbox free.)​

हाँ Dropbox free है परन्तु उसके कुछ नियम और शर्ते है| अगर आप 2 GB तक की storage use करना चाहते है तो वो आपको मुफ्त में मिल जाएगी परन्तु अगर आपकी जरुरत 2 GB से ज्यादा है और आप उसका इस्तेमाल Business के लिए या Commercial तौर पर करते है तो आपको उसके लिए Dropbox के नियम अनुसार आपको कुछ मासिक या सालाना राशी का भुगतान करना होता है|

Dropbox का use कैसे करे?(How to use Dropbox in Hindi)​

Dropbox का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता है| पहला Dropbox का Application डाउनलोड करके और दूसरा इसके वेबसाइट पर जाकर| दोनों ही तरीको में आपको Dropbox पर Id और password बनाने के लिए Registration करना होता है | इसके बाद आपको log in करने का option मिल जायेगा| वहाँ से आप log in करने के बाद आपका account open ho जायेगा| फिर आपको dashboard पर Create new file का option मिलेगा|जिसपर आप click करके अपने computer से फाइल Dropbox में upload कर सकते है| जैसा की आपको निचे के Image में दिखाया गया है|

dasboard.jpg


यहाँ से आप फाइल upload करने के बाद share भी कर सकते है और फिर आप जब चाहे जहा चाहे बिना किसी external storage Device के अपने डाटा को access कर सकेंगे वो भी internet के मदद से|

चलिए मै आपको इसके कुछ Limitations के बारे में भी बता देता हूँ | Dropbox का इस्तेमाल आप चाहे तो हमेशा के लिए free में भी कर सकते है वो भी 2 GB से ज्यादा| उसके लिए आपको Dropbox का referral program ज्वाइन करना होता है|
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top