वेब होस्टिंग क्या है (what is Web Hosting in hindi)

जैसा कि हुम् सब जानते है कि हमे जो भी कुछ जानकारी प्राप्त करना होता है या ढूंढना होता है तो हम Internet पर जाकर गूगल में या कोई भी Search Engine में type कर देते ही और सर्च कर लेते है। कहने का मतलब है कि जो भी जानकारी हमे search करने पर मिलती वो INTERNET के server से आती है।

चलिए आज हम detail में जानेंगे कि Web Hosting क्या होता है और कितने प्रकार का होता है।

What is Web hosting (वेब होस्टिंग क्या होता है?)

जब भी हम कोई वेबसाइट सर्च करते है तो देखते है कि उसमें बहुत सारी images,files और भी ढेर सारी information रहती है। ये फ़ाइल कही न कही तो save रहता होगा कही ना कही तो store रहता होगा जहा से हम आसानी से इस file, image या contant को access कर सके।Web Hoting भी storage service का काम करती है जो कि वेबसाइट के इनफार्मेशन और फाइल्स को स्टोर करने की सुविधा प्रदान करती है।

What is Web hosting (वेब होस्टिंग क्या होता है?)


अर्थात अगर सरल सब्दो में कहा जाए तो “Web Hosting एक ऐसी service होती है जो हमे अपने website के file, contant और इनफार्मेशन को अपलोड करने या स्टोर करने की सुविधा प्रदान करती है।”

Website को web hosting से जोड़ने के लिए या कनेक्ट करने के लिय internet की जरूरत पड़ती है।वेबसाइट होस्टिंग के लिए हमें powerful server की जरूरत पड़ती है जो हमेशा internet से connect रहे जिससे हमारी वेबसाइट बिना किसी रुकावट के service देता रहे।

ऐसे server को हम खुद से maintain नही कर सकते इसलिए हम web hosting company से मदद लेते है। वेब hosting कंपनियों के पास बहुत powerful server होते है जिसके maintainence के लिए वो technical स्टाफ और पावरफुल server रखते है। जो वेबसाइट onwer को कुछ मासिक या सालाना पैकज पर होस्टिंग service बेचते है।


Web hosting कितने प्रकार के होते है? (Types of web hosting)

Web hosting कई प्रकार के होते है जो वेबसाइट के जरूरत के हिसाब से ख़रीदी जाती है। web hosting मुख्यतः 4 प्रकार के होते है।
  1. Shared
  2. Dedicated
  3. VPS
  4. Cloud

Shared Hosting क्या है

जैसे कि आप जानते है shared का मतलब होता है एक ही बस्तु या कोई चीज़ जिसे हम बाटते है उसे shared कहा जाता है ठीक उसी प्रकार जब एक ही होस्टिंग server से जब कई सारे website user आने website के liye server का इस्तेमाल करते है उसे shared hosting कहा जाता है।

जैसे मान लीजिए आपको कही जाना है और वहां जाने का कार का किराया ज्यादा है तो आप क्या करते है उसके लिए आप बस में सफर कर लेते है तो किराया बहुत कम हो जाता है और आपका सफर भी हो जाता है ठीक उसी प्रकार shared होस्टिंग से कम खर्च में हम सुबिधा का लाभ ले सकते है।

Dedicated Hosting क्या है?

ये होस्टिंग खासकर ecommercial websites के लिए होता है जिसपर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है और जिसके लिए बहुत बड़े server की जरूरत पड़ती है।

V P S (Virtual Private Hosting) क्या होता है?

इस type के सर्वर में virtual server होता है अर्थात इस hosting में dedicated server मिलता है जो हर website को अलग से दिया जाता है और उस dedicated सर्वर हिस्से पर उसी वेबसाइट का अधिकार होता है। यह shared होस्टिंग के मुकाबले थोड़ा अधिक fast होता है।

Cloud Hosting क्या होता है?What is Cloud Hosting.

Cloud hosting में कोई होस्टिंग नही मिलता है यह पर कोई server नही बल्कि बहुत सारे server मिलकर एक वेबसाइट को होस्ट करते है। cloud hosting में कितनी भी ज्यादा traffic क्यों ना हो ये कभी slow नही होता है।

मुझे आशा है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप अब यह समझ गए होंगे कि web hosting क्या है और ये कैसे काम करता है और इसके कितने प्रकार है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top