SSC Stenographer kya hai? Eligibility, Course, Art, Commerce and Science

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम SSC Stenographer क्या है ? कैसे बने हम SSC Stenographer ? कहा से करे SSC Stenographer की तैयारी? SSC Stenographer के लिए क्या qualification होता है? एसएससी stenographer का syllabus क्या है आदि सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी जिससे आप एसएससी Stenographer क्या है के बारे में अच्छे से जान जायेगे।

एसएससी (SSC) क्या है? (What is SSC?)

Full Form of SSC: Staff Selection Commission ( कर्मचारी चयन आयोग ) ssc की स्थापना १९७७ में की गए थी जिसके जरिये केंद्र सरकार सचिवालय मंत्रालय डिफेंस आदि के क्षेत्र में ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C के पदों के लिए विभिन्न भर्तियां कराइ जाती हैं और इन्ही में से एक है SSC Stenographer जिसको एसएससी के through कराया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) कई सारे सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड – “सी” और ग्रेड “डी” ( दोनों अराजपत्रित पदों ) की भर्ती के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन करती है।


Stenographer क्या है? स्टेनोग्राफर का कार्य क्षेत्र (What is Stenographer? Stenographer’s Works Area)

सामान्य रूप से कहा जाये तो स्टेनोग्राफर एक प्रकार का P.A ( पर्सनल असिस्टेंट ) होता है। या फिर कह लीजिये की एक प्रकार का clerk या Typist आदि कई सारे नामो से इसे इंगित कर सकते हैं।

अपने मंत्री या अधिकारी की सहायता करना

किसी विशेष अधिकारी या मंत्री को दिए गए स्टेनोग्राफर का कर्तव्य होता है कि किसी भी मंत्रालय या कार्यालयों में उनके द्वारा दिए गए भाषणों और घोषणाओं को तैयार करने में उनकी सहायता करना। और उसका डाटा अपने पास रखना। जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसे अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया जा सके।

प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन

एक स्टेनोग्राफर को अपने मंत्री या अधिकारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में भाग लेना होता है ताकि वह सम्मेलन में अपने अधिकारी या मंत्री के द्वारा दिए गए भाषण को रिकॉर्ड कर सके। इसीलिए! शीघ्र लिपि या शॉर्ट हैंड का ज्ञान होना स्टेनोग्राफर के लिए बहुत ही आवश्यक है।

समय सूची और भाषण लेखन

सही मायने में देखा जाए तो एक स्टेनोग्राफर का कार्य अपने अधिकारी या मंत्री के द्वारा दिए गए भाषण को आधिकारिक रूप से लिखना होता है। स्टेनोग्राफर को एक वरिष्ठ अधिकारी के लिए नियुक्त किया जाता है। और उसके द्वारा दिए गए भाषण या उसकी दिन की समय सूची को तैयार करना और नोट करना यही स्टेनोग्राफर का कार्य होता है.

स्टेनोग्राफर का काम क्या होता है ? (What is the work of Stenographer?)

स्टेनोग्राफर का काम उच्च न्यायालयों में, मंत्रालयों में सरकारी संस्थाओं में, पत्रकार के रूप में,आदि कई जगहों पर अपने अधिकारियो द्वारा की गए बातचीत का लेखा जोखा अपने अपने नोट्स पैड में रखना और फिर उसको टाइप कर के उसका डाटा save रखना। अपने अधिकारी के दिन का टाइम टेबल रखना जैसे की उनको कहा आना जाना है किससे मिलना है आदि कई सारी चीजों का समावेश अपने पास रखना। यही काम होता है एक Stenographer का।

स्टेनोग्राफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें – shorthand kya hai in hindi

SSC Stenographer Eligibility And Education Qualification

SSC Stenographer एग्जाम ग्रेड “सी” और “डी” में आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं की कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा को पास किया होना चाहिए। SSC Stenographer (स्टेनोग्राफर )में यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखता कि आप किस Site से हैं, Science site से हैं कॉमर्स से हैं या फिर Arts से हैं? Ismein Har site ke ke bacche Bhag Le sakte hain.

नोट
: आवेदक! 12वीं की कक्षा में कितना Percent (%) पाया है। यह मायने नहीं रखता है। एसएससी स्टेनोग्राफर में आपको 12वीं की कक्षा पास होना अनिवार्य है।

एसएससी स्टेनोग्राफर में आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अगर आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपकी आयु सीमा से 3 वर्ष।l और SC/ST को 5 वर्ष की छूट मिलती है। यहीं पर General Category के बच्चों को या आवेदकों को कोई छूट नहीं मिलती है। विकलांग आवेदकों को उनकी आयु सीमा से। 10 वर्ष की आयु तक छूट दी जाती है।

SSC स्टेनोग्राफर मे आवेदक को आवेदन करने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।


SSC Stenographer Exam Syllabus

SSC Stenographer की परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करता है। पहले चरण में लिखित परीक्षा, मतलब की Multiple Choice Question (MCQ) पूछे जाएंगे। यह परीक्षा अब एसएससी के द्वारा Online के माध्यम से Computer पर होती है। इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न तीन विषयों से लिए जाते हैं। जो इस प्रकार हैं।

Subjects

  • General Intelligence and reasoning
  • General awareness.
  • English language and comprehension
पहले दो विषयों में 50 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। English Language मे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। और यह पेपर 2 घंटे में पूरा करना होता है।

General Intelligence and reasoning​

  • blood relation concept
  • Number System
  • Analysis
  • Decision Making
  • Mirror
  • Matrix
  • Alphabet System
  • Verbal and Classification
  • Visual Memory
  • Arithmetical Reasoning
  • Space Visualization
  • Statement and Logic
  • Discrimination Observation
  • Direction
  • Dice etc

General Awareness​

  • Indian Constitution
  • Indian and World Economic and Development
  • Indian History
  • Geography
  • General Polity
  • India Neighborhood Countries Related Questions. etc

English language and comprehension​

  • Idiom Phrase
  • Synonyms and Antonyms
  • Voice (Active and Passive Voice)
  • Narration ( Direct, Indirect)
  • Spellings Errors
  • Cloze Test
  • Compression Passage
  • Fill in the Blanks
  • Common Errors
  • PQRS. etc
एसएससी स्टेनोग्राफर की पहली परीक्षा में Negative Marking (0.25) की होती है।

पहले चरण की परीक्षा जो परीक्षार्थी पास करेंगे। उन्हें दूसरे चरण यानी कि Skill Test के लिए बुलाया जाएगा। Skill Test का मतलब सर्वप्रथम आपको Shorthand writing, या शीघ्र गति लेख जोकि 10 मिनट तक बोला जाएगा। Shorthand को लिखने के बाद आपको कंप्यूटर पर Shorthand में लिखे गए भाषण (Dictation)को टाइप करना होगा।

नोट – shorthand दो माध्यम का होता है
  • इंग्लिश मध्यम
  • हिंदी माध्यम
इंग्लिश मध्यम वाले अभ्यार्थियों को इंग्लिश में Shorthand बोला जाएगा, और उन्हें इंग्लिश में ही टाइपिंग करनी होगी।

हिंदी माध्यम वाले अभ्यार्थियों को हिंदी में shorthand बोला जाएगा, और उन्हें हिंदी में टाइपिंग करनी होगी।

दोनों माध्यम के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा एक होगी ऐसा नहीं कि इंग्लिश माध्यम वालों का अलग और हिंदी माध्यम वालों का अलग केवल शॉर्टहैंड ही अलग होगा।

अगर आवेदक को हिंदी माध्यम और इंग्लिश माध्यम दोनों माध्यम shorthand का ज्ञान है तो उसे अन्य आवेदकों की अपेक्षा ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें यहां अनिवार्य नहीं की आपके पास shorthand का Certificate होना चाहिए। जिस माध्यम से आपने आवेदन करते समय आवेदन किया था उसी माध्यम का आपको ज्ञान होना आवश्यक है ना कि दूसरे माध्यम का।

Stenographer Salary

ग्रुप सी वाले स्टेनोग्राफर का वेतन 5200 ग्रेड पे होता है, और ग्रुप डी वाले स्टेनोग्राफर का वेतन 3600 ग्रेड पे होता है। बाकी विभाग के अनुसार वेतन अलग अलग हो सकता है या बदला जा सकता है।

Eligibility Of Skill Test

यदि उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे Skill Test के लिए बुलाया जाता है।
Skill Test के लिए उम्मीदवार की शॉर्ट हैंड में स्पीड ग्रेड “सी के लिए 100 wpm और ग्रेड “डी” के लिए 80 wpm होनी अनिवार्य है।

Grade “C” हिंदी शॉर्टहैंड के लिए उम्मीदवार को Transcript के लिए 75 मिनट का समय दिया जाता है, और इंग्लिश Shorthand के लिए उम्मीदवार को Transcript के लिए 65 मिनट का समय दिया जाता है।

Grade “D” हिंदी शॉर्टहैंड के लिए उम्मीदवार को Transcript के लिए 65 मिनट का समय दिया जाता है। और इंग्लिश Shorthand के लिए उम्मीदवार को Transcript के लिए 55 मिनट का समय दिया जाता है।

विकलांग उम्मीदवार को दोनों ही ग्रेड में 20 मिनट ज्यादा समय दिया जाता है।

उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि एसएससी स्टेनोग्राफर क्या है?
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top