एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस Anti puncture tyre sealant business | Tyre Tube guard | अब कोई टायर या tube पंचर नहीं होगा

हमलोग अपने जीवन में बहुत सारे गाड़ियों जैसे बाइक, कार, ट्रक का इस्तेमाल अपने निजी जीवन या बिज़नेस या ट्रेवल करने के लिए करते हैं| ऐसा कह सकते है की इनके बिना हमारा कोई भी काम नहीं हो सकता है| आपको अगर कहीं किसी भी काम से जाना है तो आप bike या car का इस्तेमाल करते हैं| आपको कहीं से कोई थोक मात्रा में प्रोडक्ट मंगाना हो, या building materials मंगाना है तो ट्रक या ट्रेक्टर का इस्तेमाल करते हैं| इसी तरह से ट्रांसपोर्ट के रूप में बस का इस्तेमाल किया जाता है| नजदीकी जगह पर जाने के लिए ऑटो रिक्शा या बैटरी वाले रिक्शा का इस्तेमाल किया जाता हैं| सभी गाड़ियों का tubeless टायर या tube कभी पंचर ना हों इसलिए हमलोग anti puncture tyre sealant का इस्तेमाल करते हैं|

एंटी पंचर टायर सीलेंट बिज़नेस का मार्किट में क्या स्कोप है? (Market scope of anti puncture tyre sealant business)​

हमारे यहाँ सभी गाड़ियों में tubeless टायर या tube वाला टायर इस्तेमाल किया जाता है जो कभी भी कहीं भी अचानक पंचर हो जाता है और हमें पंचर वाले को ढूंढ कर उनसे पंचर बनवाना पड़ता है| कभी कभी तो आस पास कोई पंचर वाला नहीं मिलता है और हमें 2 से 4 किलोमीटर अपने गाड़ी को किसी भी तरह से पंचर वाले के पास ले जाना पड़ता है तब पंचर बनता है|

दोस्तों आप कभी अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ी में घुमने के लिए जाते है या आप अपने ऑफिस जा रहे हों और गाड़ी पंचर हो जायें और आस पास कोई पंचर वाला नहीं दिखता है तो आप कितने परेशान हो जाते हैं| हमें लगता है काश कोई ऐसा सिस्टम होता की टायर या tube कभी पंचर नहीं होता|

तो दोस्तों अब आपकी परेशानी का solution हम लेकर आएं है| अब कोई भी टायर या tube पंचर नहीं होगा और आपको कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा| अब आप अपने टायर या tube में एंटी पंचर सीलेंट डालें और टायर या tube को पंचर होने से बचाएँ|

दोस्तों आपके शहर में या आपके पास हजारों, लाखों लोगों की गाड़ी रोज पंचर होती होगी और हजारों, लाखों लोग पंचर के लिए कितना परेशान होते होंगे| अगर लोगो के पास ये एंटी पंचर सीलेंट हो तो वे अपनी गाड़ी के टायर या tube में डाल लें तो उनकी गाड़ी कभी पंचर ही नहीं होगी और सभी लोग टेंशन फ्री हो कर कहीं भी जा सकते हैं|

यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी गाड़ी रखने वाले के लिए जरुरत का सामान है| आप उन्हें कैसे बेच पाते हैं ये आप पर निर्भर करता है|

एंटी पंचर टायर सीलेंट कितने पैसे में मिलता है? (What is the price of anti puncture tyre sealant)​

एंटी पंचर टायर सीलेंट की मार्केट में कीमत लगभग 1200 रुपए से शुरू हो जाती है और 1800 रुपए तक मिलती है| सारे कंपनी अपनेअपने हिसाब से कीमत तय करते है| ये retail price है|

एंटी टायर सीलेंट को मार्केट से या कंपनी के वेबसाइट तथा amazon से खरीद सकते हैं| अगर आप इस कंपनी के distributor या डीलर बनते है तो आप यह प्रोडक्ट काफी कम कीमत में खरीद कर मार्किट में बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं|

एंटी पंचर टायर सीलेंट कहाँ मिलेगा? (Where to buy anti puncture tyre sealant)​

बहुत सारी कंपनी एंटी पंचर टायर सीलेंट बनाती है जिनसे आप यह एंटी पंचर सीलेंट ले कर अपने मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं| अगर आप बड़े स्तर पर इस प्रोडक्ट को लेना चाहते है तो आप कंपनी के स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर बन सकते है और आप अपने लोकल मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं|

एंटी पंचर टायर सीलेंट क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करते है? (What is anti puncture tyre sealant and how to use it?)​

एंटी पंचर टायर सीलेंट एक liquid होता है जो आपकी टायर या tube को पंचर होने से बचाता है| एंटी पंचर टायर सीलेंट दो तरह के होते हैं एक tubeless tyre के लिए दूसरा tube वाले टायर के लिए| एंटी पंचर टायर सीलेंट एक तरह का लिक्विड है जो टायर या tube में किसी भी लीकेज को कुछ सेकेंड्स में ही सील कर देता है|

जैसे ही कोई कील टायर या tube में insert होता है टायर या tube पंचर हो जाता है उसके बाद एंटी पंचर टायर सीलेंट अपना काम शुरू कर देता है| एयर लीकेज वाले एरिया में लिक्विड चला जाता है और उसे सील कर देता है और आपको पता भी नहीं चलता है की टायर या tube पंचर हुआ|

आप इसका लाइव विडियो ब्लॉग के अंत में देख सकते है और इसे अच्छी तरह से समझ सकते है|

एंटी पंचर टायर सीलेंट बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कहाँ करें? (Where is the market of anti puncture tyre sealant)​

एंटी पंचर टायर सीलेंट की मार्केटिंग के लिए आप अपने आस पास के एरिया में जितने भी लुब्रिकेंट्स वाले दूकान है उनसे संपर्क कर सकते हैं| इसके अलावा अगर आप कोई business जैसे Tyre Tube बेचने का बिज़नेस या spare parts का बिज़नेस कर रहे हों तो इसका भी बिज़नेस साथ में कर सकते हैं|

Petrol Pump पर आप एक छोटा सा स्टाल लगा कर इसको बहुत ज्यादा मात्रा में बेच सकते है| इसके अलावा bike repairing शॉप के पास भी छोटा सा स्टाल लगा इसे बड़े ही आसानी से बेच सकते है| बाइक रिपेयरिंग शॉप या कार रिपेयरिंग शॉप को भी बेच सकते हैं|

आप ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके, कॉलेज, स्कूल, मार्किट, सिनेमा हॉल, फिश मार्किट, इत्यादि के पास छोटा सा स्टाल लगाकर भी इसे बड़े पैमाने पर बेच सकते हैं|

अपनी वेबसाइट बनवाकर इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं| इसके अलावा amazon, Flipkart, snapdeal जैसे e-commerce वेबसाइट के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर बेच सकते हैं|

इसी तरह से आप मार्केटिंग पर्सन रख कर भी अपने प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा मात्रा में बेच सकते हैं| प्रोडक्ट्स बेचने के बहुत सारे तरीके होते हैं आप किस तरह से बेचना चाहते है यह आप पर निर्भर करता है|

एंटी पंचर टायर सीलेंट बिज़नेस से कितने प्रॉफिट कमा सकते है? (Profit in anti tyre sealant business)​

एंटी पंचर टायर सीलेंट में करीब करीब 30-40% का मार्जिन होता है| अलग अलग कंपनियों में अलग अलग मार्जिन हो सकता है| सबसे बड़ी बात यह प्रोडक्ट सभी की जरुरत है| आप पर निर्भर करता है आप लोगो को इसे खरीदने के लिए कैसे convince करते हैं|

एंटी पंचर टायर सीलेंट बिज़नेस को शुरू करने के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए? (License required for anti puncture tyre sealant business)​

अगर आप एंटी पंचर टायर सीलेंट प्रोडक्ट को रिटेल स्तर पर बेचते हैं तो आपको कोई भी लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर बेचना चाहते है तो आपको GST नंबर की जरुरत पड़ेगी| अगर आप अपनी कंपनी बनाकर इसे बेचना चाहते है तो कंपनी रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा| इसके अलावे अगर अपने ब्रांड के नाम से बेचना चाहते है तो आपको ब्रांड रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा|

Limitation of anti punchure tyre sealant

दोस्तों कोई भी प्रोडक्ट 100% परफेक्ट नहीं हो सकता है उसकी कुछ खामिया भी होती है तो आएये जानते है इस प्रोडक्ट के बारे में–

  • अगर आपकी बाइक या कार बहुत देर से धुप में खड़ी है तो normally जो टायर का टेम्परेचर होना चाहिए उससे कही ज्यादा टेम्परेचर बढ़ जाता है| (Anti puncture sealant से tube बहुत ही ज्यादा गरम हो जाता है| जबकि कंपनी का कहना है की ये liquid tube को ठंडा रखता है|)
  • एंटी टायर सीलेंट टायर या tube के साइड वाले जगह पर काम नहीं करता है|
  • अगर आप कंपनी के बताएं हुए मात्रा के हिसाब से नहीं डालेंगे तो भी यह सीलेंट काम नहीं करता है|
  • Tube में जहाँ से हवा भरते है वहां एक nob होता है उसके आगे रबर की एक valve लगती है| कभी आपको टायर से हवा निकलवाना पड़ता है तो हवा निकालते समय यह लिक्विड वाल्व में जम जाता है जिसकी वजह से Tube से हवा ना निकल पाती है ना tube में हवा भर सकते हैं|
नोट- इस लिक्विड को डलवाने के बाद आप टायर में हवा डिजिटल एयर प्रेशर वाले मशीन से ही भरवाएं|

  • 8 mm या उससे मोटी कील का पंचर होने पर यह सीलेंट काम नहीं करता है उसे आपको पंचर वाले से बनवाना पड़ेगा| जब आप उसे पंचर वाले से बनवाने जायेंगे तो पंचर वाला पंचर वाले जगह पर लिक्विड लगाकर रबर की चित्ती लगा देता है| लेकिन वो जैसे ही हवा भरता है सीलेंट प्रेशर की वजह से वहां से बहार निकलना चाहता है और वो पंचर की लिक्विड (गम) को सूखने नहीं देता है जिसकी वजह से वो पंचर कामयाब नहीं होता है| (अगर प्लेन कील घुस जाती है तो यह सीलेंट रिपेयर कर देता है लेकिन चुरी वाली कील घुसने के बाद यह सीलेंट उसे रिपेयर नहीं कर पता है|)
  • आप इस सीलेंट को टायर या tube में डाल कर 10-20 बार घुमा दें जिससे यह सीलेंट टायर या tube के सभी एरिया में चला जाये और उन्हें पंचर होने से बचाएँ| अगर आप इसे टायर या tube में डालने के बाद नहीं घुमाते हैं तो वह एक जगह पर जाकर जम जाता है जिसकी वजह से आपका टायर या tube हवा भरने के बाद सीलेंट के एरिया में ज्यादा फूला हुआ नजर आएगा|

इन सभी Problem से बचने के लिए क्या करें? (How to resolve this problem)​

  • इस सीलेंट को टायर या tube में डालने के बाद 10-20 बार घुमा दें जिससे यह सीलेंट टायर या tube के सभी एरिया में चला जाये और उन्हें पंचर होने से बचाएँ|
  • अगर आप अपने टायर या tube में हवा भरवाते hai तो Digital air pressure वाले मशीन से ही हवा भरवाएं| अगर आपके टायर या tube में हवा नहीं भर रहा है या नहीं निकल रहा है तो nob को change कर दें|

एंटी पंचर टायर सीलेंट बिज़नेस के लिए कितना जगह चाहिए? (Space required anti puncture tyre sealant)​

एंटी टायर सीलेंट बिज़नेस आप किस स्तर पर शुरू करते हैं उस पर निर्भर करता है| आप distributor बनना चाहते है या आप dealer बनना चाहते है या आप रिटेल में बेचना चाहते हैं| अगर आप dealer या distributor बनना चाहते है तो आपके पास 500 Sq. Ft से 1000 Sq. ft जगह होना चाहिए| ये जगह आपके एरिया पर भी निर्भर करता है| अगर आप retail में इस बिज़नेस को करना चाहते है तो 10X10 Sq. ft में भी शुरू कर सकते है|

दोस्तों इस ब्लॉग में इस प्रोडक्ट से सम्बंधित सारे टॉपिक को हमलोगों ने cover करने की कोशिश की है फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो comments में जरुर लिखे| यह ब्लॉग आपको कैसा लगा इसमें और क्या add करना चाहिए था कमेंट्स में जरुर लिखे|

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top