पेपर कप बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start Paper Cup Manufacturing Business Ideas in Hindi

How to start paper cup making business in Hindi पेपर कप बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें|

क्या आप एक ऐसा बिज़नेस करना चाहते है जो कभी मंदा नहीं होता जिसकी डिमांड मार्किट में हमेशा बनी रहती है तो paper cup making business आपके लिए एक बेहतर option साबित हो सकता है| चाय आजकल हर गली चौराहे पर मिलती है, और सारे चाय बेचने वाले लोग आज डिस्पोजेबल कप का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह Eco friendly होता है और इसको जलाने से pollution भी नहीं होता है|

पेपर कप फ़ूड ग्रेड पेपर से बनाया जाता है और ये hygenic होता है| पेपर कप के अंदरूनी भाग को बनाने में मोम या प्लास्टिक का परत इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से गरम चीज ज्यादा देर तक गरम और ठंडा चीज ज्यादा देर तक ठंडा रहता है| इस वजह से पेपर कप की डिमांड दिनों दिन बढती जा रही है| इस बिज़नेस को आप अपने गाँव या शहर कहीं से भी शुरू कर सकते हैं|

पेपर कप बिज़नेस कामार्केट सर्वे कैसे करें(Market survey for Paper Cup Making Business)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे करना जरुरी होता है| मार्केट सर्वे में देखा जाता है कि आप जिस भी प्रोडक्ट का बिज़नेस शुरू करने जा रहे है मार्केट में उसकी कितनी डिमांड है| आप जो प्रोडक्ट बनाने जा रहे है उसे किसे बेचेंगे?

आप जो प्रोडक्ट बनाने जा रहे है उसे व्होलेसलेर को बेचेंगे या रिटेलर को ? अगर आप छोटे स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते है तो आप मार्केटिंग के लिए किसी व्यक्ति को रखकर शॉप to शॉप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं| लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते है तो मार्केट में जितने भी व्होलेसलेर हैं उनसे संपर्क करना पड़ेगा| मेरी राय माने तो अच्छी तरह से मार्केट सर्वे करने के बाद ही कोई बिज़नेस शुरू करें| बिना मार्केट सर्वे के कोई भी बिज़नेस शुरू नहीं करना चाहिए|

पेपर कप बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस(License Required for Paper Cup Making Business)

अगर आप पेपर कप की मैन्युफैक्चरिंग बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा| उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा|

अगर आप अपना ब्रांड बनाकर बेचना चाहते हैं तो ब्रांड रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा, आप बिना ब्रांड रजिस्ट्रेशन के भी इसका बिज़नेस शुरू कर सकते हैं| इसके बाद GST नंबर भी लेना पड़ेगा|

पेपर कप बिज़नेस के लिए बिज़नेस प्लान(Business Plan for Paper Cup Making Business)

अगर आप पेपर कप मेकिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक बिज़नेस प्लान बनाना पड़ेगा| बिज़नेस प्लान में इस बिज़नेस से सम्बंधित सारे खर्चे और आमदनी का ब्यौरा होता है जैसे इस प्रोजेक्ट को लगाने में कितना खर्च आएगा?

इसमें कितने मैनपावर होंगे? उनको कितना पेमेंट करना होगा? एक दिन में कितना प्रोडक्शन होगा? एक महीने में कितना प्रोडक्शन होगा? हम अपने प्रोडक्ट को मार्केट में बेचेंगे तो हमें कितने पैसे मिलेंगे? एक महीने में कितना पैसा खर्च होगा और कितना प्रॉफिट होगा? अगले एक साल में हमारा क्या प्लान होगा? इसकी सारी डिटेल्स के लिए हम बिज़नेस प्लान बनाते हैं| आप अपने पास से कितना पैसा लगा रहे हैं और कितना लोन लेना पड़ेगा| और हां अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो बिना बिज़नेस प्लान बनाएं आपको लोन नहीं मिलेगा|

पेपर कप बिज़नेस के लिए वित्त का प्रबंध(Financial Arrangement for Paper Cup Making Business)

अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आप मुद्रा लोन ले सकते हैं उसके लिए आपको बिज़नेस प्लान बनाकर बैंक में जमा करना पड़ेगा| इसके अलावे और सारे पेपर या डाक्यूमेंट्स तैयार करवाना पड़ेगा जो लोन लेने के लिए जरुरी होगा| हां ये ध्यान रखें की बैंक ये देखता है जिसे हम लोन दे रहे है वो लोन कैसे वापस करेगा? क्या लोन वापस करने में capable है?

अगर बैंक को ये विश्वास हो जायेगा तभी आपको बैंक लोन देगी| लोन लेने में बैंक के बहुत सारे Terms and conditions होते है जिसे हमें पूरा करना होता है तो सारे Terms and conditions को ध्यान से पढ़े|

बैंक से लोन लेने में आपके Civil Score का बहुत बड़ा योगदान होता है|

पेपर कप बिज़नेस के लिए जगह का चुनाव(Location for Paper Cup Making Business)

अगर आप Paper cup making बिज़नेस शुरू करने जा रहे है तो उसके लिए कम से कम 500 Sq. Feet जगह की जरुरत होगी| अगर आप बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करने जा रहे है तो ध्यान रखें की जगह इंडस्ट्रियल एरिया में हो तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि बहुत सारे बिज़नेस को रेजिडेंशियल इलाके में लगाने के लिए परमिशन नहीं होती है| सरकार की तरफ से हमेशा सीलिंग की कार्यवाही चलती रहती है तो इन सब से बचने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में बिज़नेस करना ज्यादा अच्छा रहता है|

पेपर कप बिज़नेस के लिए कच्चा माल(Raw Materials for Paper Cup Making Business)

Paper cup making बिज़नेस के लिए रॉ मैटेरियल्स के तौर पर Blank इस्तेमाल होता है जो फ़ूड ग्रेड पेपर से बना होता है इसके अंदरूनी पार्ट पर मोम का एक परत चढ़ा होता है, और Bottom इस्तेमाल होता है| इसमें ध्यान ये रखना होता है की जो blank होता है उसको थोड़ा सा गीला करके इस्तेमाल करते हैं| Blank की कीमत लगभग Rs. 80/- kg से शुरूआत होती है और Bottom की कीमत Rs. 73/- kg से शुरुआत होती है|

Paper cup का रॉ मैटेरियल्स (Blank और Bottom) खरीदने के लिए आप इन्टरनेट पर इस Link को Follow करें-

https://dir.indiamart.com/impcat/paper-cup-blank.html

https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=paper+cup+bottom&src=as-popular:kwd=paper+cup+bott

पेपर कप बिज़नेस के लिए मशीन और होने वाला लाभ(Machinery & Profit for Paper Cup Making Business)

Paper cup making business को शुरू करने के लिए पेपर कप मशीन की जरुरत पड़ेगी| इसके लिए बहुत सारी मशीन मार्केट में उपलब्ध हैं| लगभग सारी मशीन Fully automatic होती है| इसमें हम स्पीड को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं| इसमें तीन हीटर लगे होते है उनका कण्ट्रोल पैनल के द्वारा किया जाता है| जब आप मशीन खरीदने जायेंगे तो आपको इसके बारे में विस्तार से बताया जाता है| इसमें मशीन की कीमत प्रोडक्शन पर निर्भर करती है| इसमें 2-3 तरह की मशीन मार्किट में उपलब्ध है| आप अगर 1 मिनट में 50-60 कप का प्रोडक्शन करना चाहते है तो उस मशीन की कीमत लगभग 6.60 लाख पड़ेगा| इससे आप एक महीने में 18,18,960 कप का प्रोडक्शन कर सकते है| इस मशीन में 100 ml से 150 ml तक के साइज़ का कप बना सकते हैं| अगर आप दो शिफ्ट में काम करते है तो आप 70 से 75 हज़ार रुपए महिना कमा सकते हैं|

अगर आप और ज्यादा प्रोडक्शन चाहते है तो आपको दूसरी मशीन लेनी पड़ेगी जिसकी कीमत लगभग 8-9 लाख के बीच में आ सकती है| उससे आप लगभग 1,50,000 महिना कमा सकते है|

वैसे तो ये मशीन fully automatic है लेकिन इस मशीन को चलाने के लिए 1 labour की जरुरत होती है जो कप मशीन से हटाकर पन्नी में पैक कर कार्टन में रखता है|

ये मशीन Low maintenance होती है Maintenance के नाम पर इस मशीन में रोज oiling करेंगे तो मशीन में और कोई प्रॉब्लम नहीं आती है|

पेपर कप बिज़नेस में लगने वाला कुल लागत (Total Investment for Paper Cup Making Business)

Investment in Rs.
मशीन6,60,000
रॉ मैटेरियल्स (blank+Bottom+Packing material)2,00,000
बिजली6,000
1 Labour8,000
जगह का रेंट10,000
8,84,000

यहाँ पर जो भी खर्च दिखाया गया है वह सिर्फ आईडिया के लिए है| यह अलग अलग जगह की हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है|

मशीन कहाँ से ख़रीदे? (Where to by Machine)

पेपर कप मशीन चाइना मेड और इंडिया मेड दोनों मिलती है तो आप मशीन लेने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ कर लें| ये जरुर पता लगाएं की दोनों में से कौन सा लेना अच्छा रहेगा| मशीन खरीदने में जल्दीबाजी न करें| कम से कम 8-10 मशीन मैन्युफैक्चरर से Quotation मंगवाए| उसके बाद Price Comparison and Production Capacity पर ध्यान दें| जो बेहतर लगे उस मैन्युफैक्चरर के पास जायें उसके बाद ही decide करें| कोशिश करें की मशीन मैन्युफैक्चरर से लें क्योंकि मैन्युफैक्चरर की After sales service अच्छी होती हैं|

Machine की Enquiry के लिए आप इस लिंक पर जायें-

https://dir.indiamart.com/delhi/paper-cup-making-machine.html

पेपर कप मशीन कैसे काम करती है? ( Paper Cup Making Machine Process)

इस मशीन से Paper cup बनाना बहुत ही आसान है| इसे कोई भी आदमी थोड़े से ट्रेनिंग के बाद आसानी से चला सकता है| इस Blog के नीचे विडियो में आप देख सकते है की ये मशीन कैसे काम करती है|

पेपर कप की मार्केटिंग (Marketing of Paper Cup)

Paper cup की मार्केटिंग के लिए आप अपने एरिया में Wholesaler से कांटेक्ट कर सकते हैं| आप shop to shop संपर्क कर सकते हैं| इसके लिए आप कैंटीन, चाय शॉप, कॉफ़ी शॉप, होटल, रेस्टुरेंट, फ़ास्ट फ़ूड शॉप, आदि जगहों पर संपर्क कर सकते हैं| आप रेलवे में कैटरिंग डिपार्टमेंट में संपर्क कर सकते हैं|

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top