डोमेन क्या है? (What is Domain in hindi)

डोमेन क्या है? (What is Domain in hindi)


जब भी कभी वेबसाइट बनाने की बात आती है तो दो नाम हमेसा उसके साथ आता है और वो है Domain और web hosting. वेब होस्टिंग के बारे मेंं मैन already एक पोस्ट शेेेेयर किया हैै जिसे आप ऊपर लिखे web hosting पर क्लिक करके फिर से पढ़ सकते है।तो अब जानते है डोमेन होता क्या है|(Domain meaning)आज हम इसके बारे में जानेंगे।सबके मन मे यही बात आती है। बहुत सारे लोग ये सुनते से कंफ्यूज हो जाते है और फिर सर्च करते है कि डोमेन क्या होता है। कई लोग तो domain और web hosting में कंफ्यूज हो जाते है।तो चलिए आज मैं थोड़ा detail में समझाने की कोशिश करूँगा और आशा करता हु आपको अच्छे से समझ आएगा।


डोमेन क्या है? (What is Domain in Hindi)

डोमेन किसी भी वेबसाइट के लिए उसके आइडेंटिटी अर्थात उसके पहचान को दर्शाता है। अगर सरल शब्दो में कहा जाए तो “Domain एक प्रकार का address है जिसका उपयोग किसी भी website को देखने या ढूंढने के लिए किया जाता है।”जितने भी वेबसाइट होते है उनका अपना एक personal डोमेन name होता है। कोई भी यूजर जब किसी वेबसाइट address को या url को search bar में जाकर search करता है तब उस वेबसाइट तक पहुच जाता है।

चलिए मैं आपको एक और आसान सा उदाहरण देकर समझता हूं। जैसे आपको पता है कि हमारी website का नाम आप www.hindkuti.com जानते है। तो जब भी आपको हमारे website पर post पढ़ना हो या कोई जानकारी सर्च करनी हो तो आप यही एड्रेस गूगल में या कोई भी search engine में लिखेंगे और फिर आपको हमारी website मिल जाएगी।

जैसा कि आपलोगो ip address के बारे में भी सुना होगा वो भी domain name के जैसा कार्य करता है ip adress में बहुत सारे नंबर होते है लेकिन किसी भी यूजर के लिए इसे याद रखना संभव नही है इसलिए इस प्रोब्लम से निपटने के लिए हर ip address को DNS (domain name system) द्वारा एक नाम दिया जाता है जिसे यूजर आसानी से अपने पसंदीदा वेबसाइट का नाम याद रख सके और उसे search कर सके।

डोमेन कैसे काम करता है (How Domain Work in Hindi)

जैसा कि हमने अभी पढ़ा कि किसी वेबसाइट को search करने के लिए हम address बार मे उस वेबसाइट के domain name को लिखकर सर्च करते है।जैसे हम search करते है तो डोमेन name DNS server के पास जाता है और उसको पता रहता है कि इस domain name का ip address क्या है फिर वो उस ip address से उस website को ढूंढ कर result दे देता है।


डोमेन कितने प्रकार के होते है?(How many types of Domain in Hindi)

  1. Generic Top Level Domain (GTLD)
  2. Country Code Top Level Domain(CCTLD)
  3. New Top Level Domain(NTLD)

1. GTLD​

  • .com (commercial Business)
  • .net (Network orgnization)
  • .org (orgnizatio, nonprofit,typically)
  • .gov (Government agencies)
  • .edu (educational institutions)
  • .mil (military)

2. CCTLD​

  • .in (india)
  • .us (united States of america)
  • .uk (united kingdom)
  • .fr (france)
  • .ru (russia)

3. NTLD​

  • .academy
  • .Bike
  • .cafe
  • .yoga
  • .dance etc.
अब तो आप जान गए कि Domain क्या है और ये क्या काम करता है और कैसे काम करता है। तो फिर बात आती है कि इसे खरीदे कहा से और कैसे खरीदे।बहुत सारे Domain registrar साइट्स है जो domain देती है और उसके लिए कुछ सालाना पैकेज charge करते है। वह से आप डोमेन खरीद सकते है।

जैसे:-
  • Godaddy
  • Bigrock
  • Only Domain
  • Name cheaf
  • Bluehost
  • Hostinger etc.
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top