B.ed Final Lesson क्या है और फाइनल लेसन कैसे बनाये

अगर आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से टीचर ट्रेनिंग का कोई भी कोर्स या डिप्लोमा करते है तो इसमें आपको अंतिम वर्ष में फाइनल लेसन देना होता है उसके बाद ही आपको उस कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है जैसे की बीएड,btc इत्यादि जो भी कोर्स आप करते है…

अब यहाँ पर सभी स्टूडेंटस को फाइनल लेसन से पहली बार काम पड़ता है इसलिए उन्हें बहुत डर रहता है की फाइनल लेसन क्या होता है और फाइनल लेसन कैसे बनाते है या फिर फाइनल लेसन को कक्षा में कैसे प्रेजेंट करते है अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहे है तो आप आज के इस आर्टिकल पूरा जरुर पढना क्युकी इसे पढने के बाद आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा और यकीन मानिए अगर आप इस आर्टिकल में दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करते है तो आपको फाइनल लेसन में किसी भी तरह का कोई भी डर नही रहेगा और आप बेझिझक होकर लेसन प्रेजेंट कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते है…


फाइनल लेसन क्या है

फाइनल लेसन के बारे में आगे बढने से पहले जान लेते है की फाइनल लेसन होता क्या है और ये क्यों जरूरी है-फाइनल लेसन ठीक उसी तरह एक प्रैक्टिकल एग्जाम होता है जैसा की हमने 12वी क्लास में दिया था बस यहाँ पर सिर्फ फर्क इतना होता है की 12वीं में हम एक स्टूडेंट बनकर एग्जाम देते थे और यहाँ पर हमे एक टीचर की तरह एग्जाम देना होता है…

12वीं में भी प्रैक्टिकल एग्जाम लेने के लिए परीक्षक बहार से आते है और यहाँ पर भी आपका फाइनल लेसन लेने के लिए परीक्षक बहार से आते है और फाइनल लेसन से वो आपके पढ़ने की स्किल्स की जाँच करते है की आप कितने आत्मविश्वाश के साथ बच्चो को पढाते है और आपके पढ़ाने का तरीका बच्चो के लिए कितना उपयोगी है इसी के आधार पर आपको फाइनल लेसन में नंबर दिए जाते है…

फाइनल लेसन के लिए आवश्यक बाते जो जानना जरूरी है

  1. फाइनल लेसन देने जाने से पहले आपके पास एक कम्पलीट बना हुवा लेसन प्लान होना चाहिए और साथ ही आपने जो लेसन बनाया है वो लेसन आपको याद भी होना चाहिए क्युकी फाइनल लेसन प्रेजेंट करते समय आप अपनी डायरी देख कर नही पढ़ा सकते है इसलिए आपको लेसन को याद करके जाना जरूरी है
  2. फाइनल लेसन के लिए ऐसे टॉपिक का चुनाव करे जिसमे आप अच्छा चार्ट या मोडल बना सके क्युकी फाइनल लेसन के लिए आपके पास चार्ट या मोडल का होना जरूरी है
  3. फाइनल लेसन देने जाने के लिए आपको टीचिंग एड साथ में लेकर जाना चाहिए चाहे आपको इनकी जरूरत पड़े या नही क्युकी एग्जामिनर आपके पास टीचिंग एड है या नही इसे जरुर चेक करेगा
  4. फाइनल लेसन देने के लिए क्लास में इंटर करते ही बच्चो को गुड मोर्निंग या गुड आफ्टरनून जरुर बोले उसके बाद आपको प्रस्तावना प्रश्न पूछे और अपने लेसन को स्टार्ट करे
  5. लेसन खत्म होने के बाद सभी बच्चो को धन्यवाद दे उसके बाद श्यामपट्ट में जो कुछ भी लिखा है उसे साफ करे उसके बाद सभी बच्चो को धन्यावद दे और उसके बाद ही क्लास छोड़े

फाइनल लेसन प्लान कैसे बनाये

Bed Final Lesson कैसे बनाये अब यहाँ पर हम आपको पूरा प्रोसेस बताने हु जिससे आप आसानी से फाइनल लेसन प्लान बना सकते है तो आप सभी यहाँ पर दिए गये सभी step को जरुर फॉलो करे और में यहाँ पर आपके लिए डेमो लेसन भी शेयर कर रहा हु जो की मेने अपने टीचर ट्रेनिंग के फाइनल लेसन की डायरी में बनाया था…
  • विशिष्ट उदेश्य
  • शिक्षण विधि
  • आवश्यक सामग्री
  • पूर्वज्ञान
  • प्रस्तावना
  • उदेश्य कथन
  • शिक्षण बिंदु
  • प्रस्तुतिकरण
  • मुल्यांकन प्रश्न
  • गृहकार्य प्रश्न

Final Lesson प्रेजेंट करते समय ये गलतियां ना करे

अगर आप फाइनल लेसन प्रेजेंट करने जा रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है जिनका ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरूरी है क्युकी इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आप अपने फाइनल लेसन में काफी लॉस करवा सकते है तो आप सभी इन गलतियों को कभी ना करें…
  1. लेसन प्रेजेंट करते समय आपके अंदर किसी भी तरह का डर या भय नहीं होना चाहिए
  2. लेसन प्रेजेंट करते समय आपका कॉन्फिडेंस बढ़िया होना चाहिए क्युकी examiner आपके कॉन्फिडेंस की ही जाच करते है
  3. लेसन प्रेजेंट करते समय जब एग्जामिनर आपको देखने आये तब आपको बिना जिझक के अपना लेसन जारी रखना चाहिए क्युकी ज्यादतर स्टूडेंट्स यही गलती कर बैठते है जिस कारण उन्हें फाइनल लेसन में कम नंबर मिलते है
  4. लेसन प्रेजेंट करने जाने के बाद काफी स्टूडेंट्स डायरेक्ट पढ़ाने लग जाते है और श्यामपट्ठ की पूर्ति भी नही करते है और इसकी वजह से उन्हें एग्जामिनर काफी कुछ सुना देते है और नंबर भी कम मिलते है
  5. लेसन को आप उसी तरीके से प्रेजेंट करे जैसा की आपने अपनी लेसन डायरी में बना रखा है हर शिक्षण बिंदु को ध्यान से कवर करे जिससे कोई भी शिक्ष्ण बिंदु छूट ना जाये
  6. लेसन खत्म करने के बाद बच्चो को गृहकार्य दे और उसके बाद आप बच्चो को धन्यवाद देखर श्यामपट्ट में कुछ भी काम किया है उसे क्लियर करे और फिर ही क्लास छोड़ के जाए

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु आप सभी को ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सभी दोस्तों तक जरुर करे जिससे उनको भी फाइनल लेसन के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है…धन्यवाद्
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top