बीएड करने के लिए क्या करना होगा, कहाँ से करें बीएड, कैसे करें बीएड?

हर एक छात्र का यही सपना होता है कि वह इंटर के बाद या ग्रेजुएशन के बाद डॉक्टर इंजीनियर या टीचर आदि बनने का होता है तो जो छात्राध्यापक या टीचर बनना चाहते हैं उन्हीं से संबंधित यह पोस्ट लिखा गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छात्र के जीवन में माता पिता के बाद अगर कोई भगवान का रूप ले सकता है तो वह उसका गुरु होता है या टीचर होता है। एक टीचर के बिना कोई छात्र कभी भी अपनी जीवन में सफल नहीं हो सकता है। अगर आप टीचर बनना चाहते हैं और टीचर के बारे में आपको जानकारी नहीं है कि टीचर कैसे बने कहां से बने अध्यापक बनने के लिए क्या करना होता है कहां से करना होता है। तो आपको बता दें कि टीचर बनने के लिए कई सारे रास्ते हैं उसी में से एक B.ed भी है B.ed क्या है, B.ed कैसे करें,बीएड क्या होता है? आदि इन सभी जानकारियों को हम आज के इस पोस्ट में बताएंगे। B.Ed करने के बाद आप और किन किन क्षेत्रों में जा सकते हैं इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के जरिए हम आप लोगों के साथ साझा करेंगे।

बी. एड. (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन)

आज के समय में शिक्षा के महत्व को देखते हुए शिक्षण कार्य के लिए भारत में एक महत्वपूर्ण डिग्री प्राप्त या हासिल करना बहुत ही आवश्यक है, जिसे हम लोग बी एड कहते हैं। यदि आप एक सरकारी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको बी. एड. करना होगा। अभी कुछ ही दिनों पहले सर्कार ने वर्ष 2019 तक सभी अध्यापकों के लिए बी.एड. की डिग्री अनिवार्य कर दिया है।


B.Ed करने से क्या होता है B.Ed करने के फायदे, (What happens when you get B.Ed, Benifits of B.Ed)​

अगर आप बीएड कर लेते हैं तो आप शिक्षण कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं। सरकार शिक्षा के महत्व को देखते हुए शिक्षण कार्य के लिए भारत में एक विशेष डिग्री जारी की है जिसे बीएड के नाम से जाना जाता है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि साल 2019 तक चाहे सरकारी टीचर हो या निजी सब के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके ही आप एक अध्यापक बन सकते हैं और अपने शिक्षण कौशल को छात्रों के सामने ला करके उनके भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं और अपने देश की शिक्षा स्तर को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। साथ ही साथ आपको भी ऐड कर के अध्यापक बनने के लिए शिक्षा संस्कृति मानव मूल्य शैक्षणिक मनोविज्ञान शैक्षणिक मूल्यांकन आज सभी की जानकारी होना जरूरी होता है तभी आप एक सरकारी टीचर बन सकते हैं।

B.Ed कैसे करें? (How to do B.Ed?)​

छात्रों के मन में सबसे पहले यह प्रश्न आता है कि B.Ed कैसे करें? जैसा कि हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीएडकैसे करें? B.Ed करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सफल होने के बाद आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा आप काउंसलिंग में तभी भाग ले सकते हैं जब आप कॉलेज के द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट मैं आपका नाम आया होगा। हम आपको यह भी बता दें कि B.Ed करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज हैं। मगर अगर आपको भी ऐड करना ही है तो आप सरकारी कॉलेज से ही करें क्योंकि सरकारी कॉलेज से करने पर आपको पैसे कम देने पड़ेंगे और छात्रवृत्ति का लाभ भी उठा सकेंगे। साल के मई-जून के महीने में B.Ed करने के लिए कालेजों द्वारा अपने अपने आवेदन पत्र जारी किए जाते हैं और उन्हीं आवेदन पत्रों को भरने के बाद आप उन कालेजों के प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं और प्रवेश परीक्षा उत्तर इन करके उन कालेजों में एडमिशन भी ले सकते हैं।

B.Ed के लिए योग्यता (Eligibilty for B.Ed)​

बीएड में प्रवेश लेने के लिए आपके पास कई सारी योग्यताएं होनी चाहिए। जिसमें B.A. का कोर्स होना अनिवार्य है या फिर बीएससी या फिर एमएससी या फिर बी कॉम आदि स्नातक योग्यताएं होनी चाहिए। जिसमें आपका प्राप्तांक कम से कम 50% होना अनिवार्य होता है।

B.Ed करने के लिए विषय (Subject for B.Ed)​

  • जैविक विज्ञान
  • शिक्षा संस्कृति एवं मानव मूल्य
  • व्यापार
  • भौतिक विज्ञान
  • गृह विज्ञान
  • राजनीति शास्त्र
  • इतिहास
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • भौतिक विज्ञान
  • गणित
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • मार्गदर्शन एवं परामर्श
  • शिक्षा का दर्शन
  • नैतिक शास्त्र
  • प्राकृतिक विज्ञान

B.Ed कोर्स के लिए फीस (Fee for course of B.Ed)​

जो भी छात्र भी बीएड करना चाहते हैं उनको हम बता दें कि अगर आप भी बीएड प्राइवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग फीस होती है और अगर आप रेगुलर करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग फीस होती है। अगर आप रोजाना क्लास करेंगे तो उसके लिए बीएड की फीस लगभग 60,000 से 70000 रुपए होगी। अगर आपके नहीं कारणवश नियमित क्लास नहीं करेंगे तो उसके लिए अलग अलग कालेजों में अपनी अलग अलग पाठ्यक्रम शुल्क लिया जाता है जिसमें लगभग 30000 से 35000 रुपए प्रतिवर्ष शुल्क लिया जाता है। अगर आप 4 वर्षीय बीए बीएड करना चाहते हैं तो तो उसकी फीस कालेजों में 18500 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है।

B.Ed करने के बाद भर्ती क्षेत्र (Areas of recuritment after B.Ed)​

B.Ed करने के बाद आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए कॉम्पिटेटिव एक्जाम निबंध लेखन और इंटरव्यू के रास्ते से गुजरना होगा। नीचे कुछ बीएड के भर्ती क्षेत्र दिए गए हैं।
  • महाविद्यालयों में अध्यापक
  • निजी प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक
  • मिडिल स्कूल में अध्यापक
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियों में कार्यरत
  • निजी कोचिंग संस्थान
  • पब्लिशिंग हाउस
  • प्राइवेट महाविद्यालयों में शिक्षक

B.Ed के बाद रोजगार के अवसर (Opportunity of employment ofter B.Ed)​

B.Ed करने के बाद आप TET और सुपर TET की परीक्षा उत्तीर्ण कर के नौकरी पा सकते हैं या फिर B.Ed करने के पश्चात टीजीटी और पीजीटी के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी बीएड की परीक्षा 50 परिषद के अंक के साथ उत्तरण की है और आपकी एकेडमिक अंक भी 50% है तो आप ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर (टीजीटी) के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 10 तक अध्यापन कर सकते हैं।

नोट ⇒ आपको यह बता दें कि वर्ष 2011 के बाद भारत सरकार ने शिक्षा के स्तर को और बढ़िया बनाने के लिए बीएड के साथ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट टेट की परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अगर आप टीईटी की परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो आप एक कुशल अध्यापक बनने से वंचित हो जाएंगे।

प्रारंभिक वेतन (Starting salary)​

अगर आप B.Ed की डिग्री प्राप्त करने के बाद एक अध्यापक बनते हैं तो आपका आरंभिक वेतन टीजीटी के रूप में 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपए तथा पीजीटी अध्यापकों के रूप में आपको चार लाख से 5 लाख ₹वार्षिक वेतनमान प्राप्त होंगे ।

तो दोस्तों हमने यहां पर बताया कि B.Ed क्या है ? कैसे करें B.Ed ? कहां से करें? आदि के बारे में।

यदि इन सभी जानकारियों से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में आ रहा है तो हमें कमेंट करके बताएं और हम उसका सरल से सरल रूप में उत्तर देंगे जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाए।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top