मैरिज ब्यूरो कैसे खोलें? | How to Start Marriage Bureau Business Ideas in Hindi

हमारे देश में Marriage Bureau काफी प्रचलित है इसलिए Marriage Bureau Business खोलना आय का एक बहुत ही अच्छा साधन है| ऐसा कहा जाता है की रिश्ता उपरवाला तय करता है लेकिन इसके लिए पहल तो इंसानों को ही करनी पड़ती है|

पहले के समय में रिश्ते लाने और रिश्ते जोड़ने का काम पंडित पुरोहित किया करते थे आज यही काम मैरिज कंसल्टेंसी और Marriage Bureau ने ले ली है|

पहले शादियों के लिए और रिश्ते तय करने का एक सीजन होता था. यह कुछ ही दिनों का होता था पर अब लोग पूरे साल में किसी भी समय रिश्ते की बात करने, लड़के लड़कियों के देखने आदि में कोई एतराज नहीं करते हैं| जिसकी वजह से यह काम साल के सभी दिन चलता रहता है|

इस बिजनेस में आमदनी काफी अच्छी होती है| आमदनी पूरी तरह से क्लाइंट पर निर्भर करता है| क्लाइंट से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में एक निश्चित रकम ली जाती है|

जितने अधिक क्लाइंट होगें उतनी अधिक आमदनी होगी| अगर लड़का या लड़की अच्छी मिल जाये तो आजकल लोग दूसरे धर्म व जाति में भी शादी करने के लिए तैयार हो रहे है| यही वजह है की आजकल Marriage Bureau का काम करना थोडा आसान हो गया है|

मैरिज ब्यूरो क्या है (What is Marriage Bureau)

लोगो के लिए शादी के रिश्ते उपलब्ध करना ही Marriage Bureau का काम है| इनके पास विवाह में रुचि रखने वाले लड़के और लडकियो का पूरा डेटाबेस रहता है जिसमें उनकी जाति, धर्म, एजुकेशन, प्रोफेशन, लोकेशन और फैमली की पूरी जानकारी होती हैं|

जिसमे से लोग अपनी पसंद के अनुसार लड़के या लड़की का प्रोफाइल चुनकर रिश्ते की बात आगे बढ़ाते है| इस काम में Marriage Bureau लड़के और लड़की दोनों परिवारों की मदद करते है और बदले में अपनी कमीशन लेते है|

मैरिज ब्यूरो कोई भी व्यक्ति अकेले या ग्रुप में एक कार्यालय खोलकर या घर से शुरू कर सकता है|

अधिकांश विवाह ब्यूरो समुदाय आधारित हैं| उम्मीदवारों या उम्मीदवारों के माता-पिता ब्यूरो का दौरा करते हैं या पत्राचार, ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से सारी जानकारी विवाह ब्यूरो को उपलब्ध कराते है|

कुछ विवाह ब्यूरो उचित मैचों के बीच बैठकों की व्यवस्था करते हैं।

मैरिज ब्यूरो की शुरुआत कैसे करें? (How to Start Marriage Bureau)

Marriage Bureau की शुरूआत करना काफी आसान है. इसे आप अपने घर के एक कमरे से या मार्केट में एक दुकान लेकर इसे शुरू कर सकते हैं| ऑफिस में इतनी जगह होनी चाहिए जिसमें 4 से 6 लोग एक समय में आसानी से बैठ सकें| इसके अलावा आप चाहे तो एक कमरा दोनों पक्षों की मीटिंग के लिए रख सकते है|

  • इसके बाद एक बिज़नेस कार्ड छपवाएं जिसपे आपका नाम, आपके मैरिज ब्यूरो का कांटेक्ट डिटेल, एक अच्छा सा लाइन छपा हो, इसे आप अपने कम्युनिटी मेम्बर में बाटें| इससे आपके ब्यूरो का अच्छा प्रचार होगा|
  • अपने मैरिज ब्यूरो की details देकर एक brochure प्रिंट करवाएं| Details में अपना परिचय, ऑफ़र, नियम और विनियम, फीस, कांटेक्ट, कार्यालय का पता, फोन नंबर, ईमेल पता, समय आदि शामिल होना चाहिए।
  • मेरा सुझाव है कि आप अन्य मैरिज ब्यूरो के brochure पढ़े इससे आपको फ़ीस और कई चीजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी|
  • उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट करवाएं जिसमे लड़की या लड़का की पूरी details से संबंधित सारे फील्ड होने चाहिए जैसे- Name, DOB, Height, Weight, Qualification, Occupation, Designation, Monthly Income, Religion, Caste/Community, Language, Expectation about the match, Contact Details etc.
  • अपने समुदाय में लोगों को अपने मैरिज ब्यूरो के बारे में जानकारी दें। सामुदायिक पत्रिकाओं में विज्ञापन दें, प्रेस विज्ञप्ति भेजें, सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से अपने मैरिज ब्यूरो का प्रचार करें, अन्य मैरिज ब्यूरो द्वारा प्रकाशित निर्देशिकाएं (directories) प्राप्त करें, और अपने brochure को उम्मीदवारों के पते पर भेजें।
  • जब इच्छुक उम्मीदवार आपसे संपर्क करते हैं, तो उन्हें अपने मैरिज ब्यूरो के बारे में विस्तार से बताएं, और उनसे अपना नाम रजिस्टर करने के लिए कहें।
  • नियमित रूप से प्रत्येक उम्मीदवार को उपयुक्त मैचों का डिटेल भेजें।

मैरिज ब्यूरो खोलने के लिए जरूरी सामान (Essential Things to Start Marriage Bureau Business)

Office – अगर आप घर से Marriage Bureau को संचालित करते हैं, तो आपके पास ऑफिस के लिए एक अलग कमरा या स्थान होना चाहिए। अगर ऑफिस किसी व्यावसायिक स्थान पर लेते है तो सबसे अच्छा है|

Computer (Desktop or Laptop) – डेटाबेस स्टोर करने के लिए|

Printer – डेटाबेस या लेटर प्रिंटिंग के लिए|

Internet Connection – यह जरूरी है लोगो से संपर्क में रहने ले लिए|

Community Magazines – जिस कम्युनिटी में आप काम करते हो उससे संपर्क में रहने के लिए |

Assistant (Not mandatory) – कम्युनिकेशन से संबंधित काम के लिए|

Some Stationery items

Website –
यदि संभव हो तो, अपने ब्यूरो के लिए एक वेबसाइट लॉन्च करें| यह आपके ब्यूरो का केवल एक introduction हो सकता है, या यह एक पूरी तरह से इंटरैक्टिव वेबसाइट हो सकती है जिस पर दूल्हा और दुल्हन की पूरी डिटेल हो।

इस तरह की वेबसाइट तभी बनवाएं जब आपका बिज़नेस smoothly चलने लगे|

मैरिज ब्यूरो बिज़नेस में लगने वाला लागत (Investment to Start Marriage Bureau Business)

इस व्यवसाय में न तो महंगे सामान की जरूरत है और न ही बहुत अधिक जगह की इसलिए इस बिज़नेस को 40 से 50 हजार रुपए या इससे भी कम लागत में शुरू किया जा सकता है|

कानूनी औपचारिकताएं (Legal Formalities)

भारत के कुछ राज्यों में, आपको एक विशेष अधिनियम के तहत मैरिज ब्यूरो को पंजीकृत करना होगा। चूंकि यह एक सेवा व्यवसाय के अंतर्गत आता है तो आपको सेवा कर का भुगतान करना होगा|

मैरिज ब्यूरो में काम करने का तरीका (Working Process of Marriage Bureau)

Marriage Bureau में सबसे पहला काम जो होता है वह रजिस्ट्रेशन का होता है| रजिस्ट्रेशन का कुछ चार्ज लिया जाता है| कहीं कहीं पर ये फ्री ऑफ़ कॉस्ट भी होता है| चार्ज अलग अलग ब्यूरो में अलग हो सकता है| जब शादी पक्की हो जाती है तब दोनों पक्षों को एक फिक्स रकम देनी होती है|

इस काम में जैसे-जैसे पमेंट मिलता जाएं वैसे-वैसे काम को भी आगे बढ़ा सकते हैं|

अगर कोई कम पैसों वाला आप्शन चुनता हैं तो उन्हें कुछ लड़के या लड़कियों के फोटो व डेटाबेस दिखाई जाती है बाकि का फीस जमा होने पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है| इस तरह से Marriage Bureau काम करता है|

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें (Marketing for Marriage Bureau Business)

जैसा की हम जानते है की आजकल हर क्षेत्र मे कम्पटीशन काफी बढ़ गया है इसलिए किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए काफी मेहनत करनी पडती है| अपने बिजनेस का अच्छे से प्रचार करना होगा इसके लिए आप स्थानीय अखबार में अपने मैरिज ब्यूरो के एड पब्लिश करवाएं, अपने लोकल केबल टीवी पर ऐड दे| ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर अपनी नेटवर्किग बढ़ाएं|

इस बिजनेस में सफलता पाने की अपार संभावना है क्योंकि आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी होने की वजह से हर किसी के पास समय निकाल कर योग्य लड़के या लड़की की तलाश करना बड़ा मुश्किल काम हो गया है|

इस मुश्किल काम को आसान करने के लिए लोग मैरिज ब्यूरो का रुख करने लगे हैं| यही वजह है की मैरिज ब्यूरो की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है|

बिजनेस टिप्स (Business Tips)

मैरिज ब्यूरो शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है की आपका स्वाभाव मिलनसार हो ताकि आप लोगो से अच्छे से बात व्यव्हार करें| आपकी नेटवर्किंग अच्छी हो तथा लोगो को इम्प्रेस करने की capability हो|

आपको मनोवैज्ञानिक समझ होनी चाहिए ताकि आप सामने वाले के बातो को आसानी से समझ सकें और उनके मन मुताबिक रिश्ते बता सकें|
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top