[Top 5] डायरेक्ट सेलिंग करने के फायदे कौन से हैं | Benefits of Direct Selling Business In Hindi

डायरेक्ट सेलिंग का फायदा क्या है?​

जाहीर सी बात है। अगर आप डायरेक्ट सेलिंग Business करने का फायदा क्या है? ये जानने के लिए इस पोस्ट पर आए हैं तो तो आप जरूर जानते होंगे की डायरेक्ट सेलिंग बिजनस क्या होता है? और डायरेक्ट सेलिंग बिजनस करना क्यों जरूरी है?

अगर आप लोग नहीं भी जानते हैं की Direct Selling | Network Marketing क्यों जरूरी है? तो कोई बात नहीं इसके लिए हमारी वेबसाईट पर आपके लिए इसके ऊपर एक अलग से Dedicated पोस्ट है आप उसको भी जाकर पढ़ सकते हैं।

डायरेक्ट सेलिंग करना तो सभी चाहते है लेकिन बहोत सारे लोग डायरेक्ट सेलिंग Business के फायदे और नुकसान के बारें मे नहीं जानते हैं। तो चलिए अभी हम उसी के बारें में जानते हैं।

Why Direct Selling? Benefits of Direct Selling Business In Hindi​

Main Key Benefits of Direct sale | Network Marketing​

  1. स्वयं का बिजनस
  2. कम से कम लागत मे शुरू होने वाला बिजनस
  3. बिना किसी रिस्क का बिजनस
  4. Financial Freedom ( आर्थिक स्वतंत्रता )
  5. समय की पूरी आजादी
  6. Passive Income
  7. कम उम्र मे Retirement
  8. दूसरों की मदद करने का मौका
  9. खुद की Personality Develop करने का मौका
  10. मनचाहा सम्मान ( Respect )
क्या आप जानते है की लोग नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहते हैं? लोग डायरेक्ट सेलिंग बिजनस के पीछे इतना क्यों पढे हैं? आखिर क्या कारण है की लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस को इतना जरूरी समझ रहे हैं? तो चलिए जानते हैं की सही में हमारे लिए डायरेक्ट सेलिंग क्यों महत्वपूर्ण हैं? और हमे डायरेक्ट सेलिंग क्यों करना चाहिए?

स्वयं का बिजनस​

वास्तव में अगर देखा जाए तो हर कोई कम से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए खुद का बिजनस करना चाहता है। लेकिन खुद का बिजनस करने के लिए शुरुआत में बहोत सारे पैसों की जरूरत होती है।

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा नहीं है। इसमे आपको ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप खुद का बिजनस भी स्टार्ट कर सकते हो। Network Marketing | Direct Selling बिजनस इस तरह के के हर एक इंसान को एक ऐसा मौका देती है जिसमे वह इंसान Zero से Hero बन सकता है।

इस बिजनस में आपके मालिक आप खुद होते हो। आपके ऊपर आपको आदेश देने वाला कोई आपका मालिक नहीं होता है। जॉब में आप दूसरों के सपने पूरे करने के लिए कम करते हो लेकिन, वही पर नेटवर्क मार्केटिंग में आप खुद के सपने पूरे करने के लिए कम करते हो।

कम से कम लागत मे शुरू होने वाला बिजनस​

जैसे के हमने ऊपर वाले पॉइंट मे बताया की बाकी बूसिनेस की तुलना में नेटवर्क मार्केटिंग or डायरेक्ट सेलिंग बिजनस में आपको बिजनस शुरू करने के लिए ना के बराबर पैसा लगता है।

क्यों बहोत सारे लोग तो यही बात सोचते रहते है की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस शुरू करने के लिए कितने पैसों की जरूरत होती है? इसमे कोई पैसे नहीं लगते है। आप जिस भी कंपनी के साथ बिजनस करना चाहते हो आपको उस कंपनी के प्रोडक्टस को one time purchase करना होता है। यही आपका इनवेस्टमेंट होता है।

बिना किसी रिस्क का बिजनस​

डायरेक्ट सेलिंग बिजनस मे आपको इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। तो जाहीर सी बात है Investment करने की जरूरत नहीं है इसका मतलब इस बिजनस मे रिस्क की कोई बात ही नहीं है। क्यों की अगर हमारा पैसा कहीं पर लगेगा ही नहीं तो पैसा डूबने का रिस्क कहाँ से आएगा।

Financial Freedom ( आर्थिक स्वतंत्रता )​

दोस्तों अगर आज भी आपको किसी चीज को खरीदने से पहले उसकी कीमत मे बारे में सोचना पड़ता है या फिर उसको खरीदने के लिए आपको कई बार सोचना पड़ता है, तो समझ जो की आप Financially Free नहीं हो।

लेकिन वही पर अगर आप सच में आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करना चाहते हो तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस आपको आसानी से मदद कर सकता है।

समय की पूरी आजादी​

जैसे की कोई भी काम करने के लिए हमे समय का पूरा पूरा पालन करना होता है। हर एक कम करने के लिए हमे समय की पाबंदी होती है। किसी भी फील्ड में समय पर काम करवाने के लिए हमारे ऊपर हमारा बॉस होता है, या और कोई Higher Official होता है।

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक इंडिपेंडेंट बिजनस है। यह हमारा खुद का बिजनस होता है। इसमे हम जैसे चाहे काम कर सकते हैं, ना हमे समय की पाबंदी होती है, ना workload का प्रेशर होता है। इसमे समय की पूरी आजादी होती है।

कुछ दिन अच्छी मेहनत करके अच्छी टीम बना लेने के बाद, वह टीम ही आपके लिए सारा काम करेगी आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Passive Income​

आज तक हम सबको यही लगता है की, किसी भी कम में Active रहने से और खुद के काम करने से ही पैसे कमाए जा सकते है। पैसे कमाने के लिए हमे पहले काम करना पड़ता है फिर पैसा आता है।

काफी हद तक ये बात सही है लेकिन, क्या आपको एक बात पता है की इंसान सोते हुए भी पैसे कमा सकता है। जिसे हम Passive Income भी कहते है। इसमे हम काम ना भी करें तो भी हमारे पास पैसा या सकता है।

ये चीज possible है सिर्फ और सिर्फ Direct Sale | Network Marketing Business में, एक बार आप अच्छे से मेहनत करके अच्छी सी Team बना लें और फिर वो टीम ही आपके लिए कम करेगी। आपको कुछ और करने की जरूरत ही नहीं है। आप सोये हुए रहेंगे और आपके Account में पैसे आएंगे।

Direct Selling | Network Marketing business का सबसे बडा फायदा तो यही है। Passive Income

तो जैसे की इस पोस्ट मे हमने देखा की What are the benefits of direct selling in hindi? क्योंकि बहोत सारे लोगों को डाउट था की आखिर डायरेक्ट सेलिंग बिजनस के क्या फायदे होते है और हमे डायरेक्ट सेल बिजनस क्यों करना चाहिए? Network Marketing Benefits In hindi

तो आशा है की इस पोस्ट में आपके Question का जवाब मिल गया होगा। डायरेक्ट सेलिंग के संबंध में अगर और भी कुछ डाउट होंगे आपके तो Comment में जरूर बताएं हम जरूर आपकी सहायता करेंगे।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top