[Power of Direct Sale] Direct sale का पावर क्या है? In Hindi | Future of Direct Sale 2030

[Power of Direct Sale] Direct sale का पावर क्या है? In Hindi | Future of Direct Sale 2030


दोस्तों अभी तक हमने इस ब्लॉग पर डायरेक्ट सेलिंग बिजनस के बारें में बहोत सारी बातें की, की डायरेक्ट सेलिंग क्या होता है? आखिर हम सब लोगों को डायरेक्ट सेलिंग बिजनस क्यों करना चाहिए? लेकिन आज हम डायरेक्ट सेलिंग से संबंधित जिस चीज के बारें में बात करने वाले है वह कुछ अलग ही है। क्योंकी इस लेख को पढ़ने के बाद आपका विश्वास डायरेक्ट सेलिंग / नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस को लेकर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। क्यों की डायरेक्ट सेलिंग के इन जबरदस्त फ़ायदों के बारें में जानकर आपको सही में समझ आ जाएगा की Direct selling का पावर क्या है? और आने वाले समय में इस चीज को लेकर Future of Direct Sale क्या हो सकता है? तो चलिए जानते है डायरेक्ट सेलिंग के पावर के बारें में।

आगे बढ़ने से पहले अगर आपने हमारी डायरेक्ट सेलिंग की बाकी posts नहीं पढ़ी, MLM / डायरेक्ट सेलिंग क्या है?डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है?डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है?Future of Direct selling business in india in 2025 तो इस पोस्ट को पढ़ लेने के बाद अभी होम पेज पर जाकर जरूर पढे

Direct selling का पावर क्या है? | Power of Direct sale​

दोस्तों इस आर्टिकल में हम डायरेक्ट सेलिंग के कुछ ऐसे जबरदस्त Facts के बारें में बात करेंगे जिसे हमे डायरेक्ट सेलिंग के पावर का अंदाज लग जाएगा। तो चलिए जानते है | Power of Direct Sale

अगर कोई इंसान आगे बढ़ता है, तो अकेला आगे कभी नहीं बढ़ता, वो लाखों को साथ लेकर चलने की सोच रखते हुए सबके साथ आगे बढ़ता है। इसीलिए कोई इंसान इतना आगे बढ़ता है।

Network Marketing के बारें में जबरदस्त Facts:​

Fact 01:​

दोस्तों इस दुनिया के किसी भी कोने मे जाकर देख लो, आपको एक चीज जरूर देखने को मिलेगी की, अगर आप काम करते है तभी आपको पैसा आता है। मतलब आप जितना काम करेंगे आपको उतना ही पैसा मिलेगा। लेकिन, डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है जो आपको काम करने पर तो पैसे देती ही है लेकिन, कुछ साल अगर आप अच्छी मेहनत कर लेते है तो एक समय ऐसा आएगा की आपकी की हुई मेहनत आपको सोते हुए भी पैसे लाकर देगी। इतना ही नहीं आपके बाद भी आपके परिवार को, जबतक Company है तब तक लगातार पैसा आता ही रहेगा, इसमे आपको 7 th generation तक लगातार पैसा आता रहेगा। यही है Power of Direct Sale

Fact 02:​

आप लोग आपके जीवन में कोई भी काम कर रहे हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री आपको एक ऐसा मौका देती है, जिसमे आप डायरेक्ट सेलिंग को आपका Job, Business, पढ़ाई, खेती etc. जो भी हो इसके साथ साथ आप डायरेक्ट सेलिंग कर सकते हो। और उससे भी अच्छा Income जेनरैट कर सकते हो। यही है Power of Direct Sale

Fact 03:​

दोस्तों आज के समय में सबसे महंगी चीज अगर कोई है तो वो है “समय” क्योंकी घर, पैसा, गाड़ी, और बाकी बहोत सारी चीजें आपको कैसे भी करके मिल जाएगा लेकिन, समय एक ऐसी चीज है, जो इतनी आसानी से नहीं मिलती। लेकिन, डायरेक्ट सेलिंग बिजनस एक ऐसा बिजनस है जो आपको बहोत बड़ी Success तो देता ही है, लेकिन ये बिजनस आपको पैसा कमाने के लिए आपका समय नहीं मांगेगा, आप आपके हिसाब से समय निकालकर इस बिजनस को अच्छे से कर सकते हो। उसके बाद बाकी समय आप अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार इन सबके साथ बिताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। यही है Power of Direct Sale

Fact 04:​

दोस्तों जैसा की हम लोगों ने डायरेक्ट सेलिंग से होने वाले Income के बारे में पहले बात की, Financial Freedom तो सबको चाहिए होता है, लेकिन किसिको ये नसीब नहीं होता। डायरेक्ट सेलिंग में आने वालों के पीछे अगर कोई कारण है तो वो है Financial Freedom। क्योंकी, हर कोई जिंदगीभर पैसे कमाने के लिए काम नहीं करना चाहता। डायरेक्ट सेलिंग में कुछ साल अच्छा काम करो, और जिंदगी जीने के लिए डायरेक्ट sale बिजनस आपको जिंदगी भर पैसे देता रहगा। यही है Power of Direct Sale

Fact 05:​

डायरेक्ट सेलिंग में सिर्फ आप अकेले आगे नहीं बढ़ते है। इसमे आप लोगों की भी मदद कर सकते है, सफल बनाने में, इससे आपका Income तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा लेकिन, समाज में आपको इज्जत भी बहोत बढ़ेगी। यही है Power of Direct Sale

Fact 06:​

हर कोई Company सिर्फ खुद के फायदे के बारें में सोचती है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग में बहोत सारी नई चीजें सीखने को मिलेगी जैसे, अलग अलग Business Strategy, good Communication Skill, Personality Development, लोगों से अच्छे से कैसे बात करनी है ये सभी चीजें आपको ये इंडस्ट्री सिखाती है वो भी एकदम Free में। यही है Power of Direct Sale

Fact 07:​

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री आपको टाइम तो टाइम Free विदेश घूमने का मौका भी देती है। जिससे आपको बाहर का भी ज्ञान मिल सकें और आपको आपकी सक्सेस का भी सबूत मिल सकें। यही है Power of Direct Sale

Fact 08:​

बहोत सारे लोग सवाल करते हैं की, डायरेक्ट सेलिंग का फ्यूचर क्या है? हमे डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है? तो हम उन लोगों को एक बात बात दें की, नेटवर्क मार्केटिंग 21 वी सदी का सबसे तेजी से Grow करने वाला बिजनस है। और यह आगे भी ऐसे ही Grow करता रहेगा। डायरेक्ट सेलिंग के फ्यूचर के बारें में हमने अलग से पोस्ट बनाई है आप उसको भी पढ़ सकते हैं। यही है Power of Direct Sale

Conclusion:​

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग/ डायरेक्ट सेलिंग की पावर क्या है? और डायरेक्ट सेलिंग करना क्यों जरूरी है? ये बात तो आपको डायरेक्ट सेलिंग करने के बाद में और भी अच्छे से समझ आएगी। लेकिन फिलहाल आपको Power of Direct Sale के बारें में यह पोस्ट कैसी लगी Comment में जरूर बताएं।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top