तुम्हे जो Pasand
है उसे हम पसंद करते है,
ये इश्क़ ही तो है जिसपे Ghamand
करते है।
मै यूँ ही नहीं बिखेर देता था पानी को आँगन में अपने
मुझे उस चाँद
को आँगन मे देखना अच्छा लगता है 
उसकी आँखें
है या किसी जादूगर का जादू 
इस तरह नजरों का जाल बिछाती है,
मानो जान ही ले जाती है।
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नही आता,
कहना चाहते हैं I Love U,
मगर बात करने का बहाना नही आता!!
होठों
से नही तेरे दिल
से नाता है,
हाल जो पुछ लो मेरा
दिन बन जाता है।।
ना चाँद
की चाहत ना तारों की फ़रमाईश,
हर जन्म तू
मिले बस यही मेरी ख्वाईश!! 
कुदरत की बनाई हुई नूर है वो
देख नहीं सकते कोहिनूर है वो
मैं मोहब्बत लिखूँ तुम मेरे दिल पर अपना राज समझना
मैं सुकून लिखूँ तुम मेरे हाथों
में अपना हाथ समझना।।
सुनो काश मेरी याद में तुम
ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचु
और वहां तुम समझ जाओ।
छू जाते हो कितनी दफा…
तुम मुझे
ख्वाब बनकर…
ये दुनिया तो यूँ ही कहती है…
कि तुम
मेरे करीब नहीं…
हमने तो बस दोस्ती के इरादे से बात की थी
तुमने नजरे मिलाके हमें खुद से ही चुरा लिया।
मेरी छोटी सी दुनिया में
मेरा
सब कुछ हो तुम
कोई पागल
भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं पागल हु तुम्हारे लिए

और कितना
प्यार करू मैं तुम्हे
की तुम्हारे दिल
में रखकर भी मेरा दिल नही भरता
हा थोड़ा जिद्दी हू मै लेकिन
रिश्ता
आखरी सांस तक निभाऊंगा
अपनी मोहबब्त
के लिए और क्या मांगू खुदा से
खुदा तुम्हे
खुसिया दे और मुझे तुम्हारा साथ
जलते है हमसे सारा ज़माना
क्योंकि मैं
उसका दिवाना वो
मेरी दिवानी
तुम मेरी हो जाओ
वरना सजा दूंगा
कमर से पकडूंगा और सीने से लगा लूंगा
तेरे
सिवा किसी को दो पल ना दु 
दिल तो दूर की बात है
छोटा सा लिस्ट है मेरे
ख्वाहिशों की 
पहली बार तुम
आखरी भी तुम

ना चांद
की चाहत ना सितारों
की फर्माइश 
हर जनम में तु
मिले बस इतनी सी है ख्वाहिश 
इतना फिकर तो मेरी
नही करता ये दिल 
जितना फिकर आपकी
करने लगा है
दुनिया
से डर कर साथ मत छोड़ना 
मर जाऊंगा
तेरा बिना कभी मेरा हाथ ना छोड़ना
मेरा सफ़र
अच्छा है लेकिन (^^)
मेरा हमसफ़र
उससे भी अच्छा है
खुद का खयाल रखना छोड़ दिया मैने
तुम जो
इतना खयाल रखती हो मेरा 


ये इश्क़ ही तो है जिसपे Ghamand

मै यूँ ही नहीं बिखेर देता था पानी को आँगन में अपने

मुझे उस चाँद


उसकी आँखें


इस तरह नजरों का जाल बिछाती है,

मानो जान ही ले जाती है।

दिल का हाल बताना नही आता,

किसी को ऐसे तड़पाना नही आता,

कहना चाहते हैं I Love U,

मगर बात करने का बहाना नही आता!!

होठों


हाल जो पुछ लो मेरा


ना चाँद


हर जन्म तू


कुदरत की बनाई हुई नूर है वो

देख नहीं सकते कोहिनूर है वो

मैं मोहब्बत लिखूँ तुम मेरे दिल पर अपना राज समझना

मैं सुकून लिखूँ तुम मेरे हाथों




यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचु

छू जाते हो कितनी दफा…
तुम मुझे

ये दुनिया तो यूँ ही कहती है…
कि तुम

हमने तो बस दोस्ती के इरादे से बात की थी

तुमने नजरे मिलाके हमें खुद से ही चुरा लिया।

मेरी छोटी सी दुनिया में

मेरा


कोई पागल

जितना मैं पागल हु तुम्हारे लिए


और कितना


की तुम्हारे दिल


हा थोड़ा जिद्दी हू मै लेकिन

रिश्ता


अपनी मोहबब्त


खुदा तुम्हे


जलते है हमसे सारा ज़माना

क्योंकि मैं



तुम मेरी हो जाओ


कमर से पकडूंगा और सीने से लगा लूंगा

तेरे


दिल तो दूर की बात है

छोटा सा लिस्ट है मेरे


पहली बार तुम



ना चांद



हर जनम में तु


इतना फिकर तो मेरी


जितना फिकर आपकी


दुनिया


मर जाऊंगा


मेरा सफ़र

मेरा हमसफ़र


खुद का खयाल रखना छोड़ दिया मैने

तुम जो

