कदर करने
वाले को हमेशा,
बेकदर लोग मिलते है

इश्क
की नासमझी में हम 
अपना सब कुछ गवा बैठे
उन्हें खिलोने की जरूरत थी……
और हम अपना दिल थमा बैठे

जब मेरी इतनी मोहब्बत तुम्हे
मेरा ना कर सका
तुम
किसी और की मोहब्बत
का क्या कदर करोगी।
जिस इंसान के बिना
हम एक पल नही रह सकते ,
वही इंसान हमे अकेला रहना सिखा देता है।

कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेगे

मत कर यहां हर किसी पर भरोसा
ए दोस्त 
अपनी भलाई के लिए लोग तो कसम भी झूठी खा जाते है।।
हर
कोई हर किसी कि
Feeling
नही समझता।।
मोहब्बत जब रहती है तब समझ नहीं रहती,

और जब समझ
आती है तब मोहब्बत
नहीं रहतीं।
कभी तो हिसाब होगा ,
मेरे टूटे दिल
का और तेरे झूठे इश्क का
लोग
वादे तो हजारों करते है,
पर निभाते एक
भी नहीं।।

बहुत अच्छा Time Pass किया
जब चाहा Yaad किया
जब चाहा Baat किया
और जब चाहा Bhula दिया।।

काश तू दिल से याद करती

मेरी धड़कन जरूर आवाज करती
आंखे
ना रोती मेरी कभी 
अगर तू किसी और से बात ना करती

नाम तो तेरा मेरी हर सांस लेती है
तेरी उदासी मुझे आवाज देती है
कुछ तो कम हो जाए गम तेरा
मेरी तनहाई तुझे ही फरियाद करती है

तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं
ये एश्क है हुज़ूर

इसकी दवाई बिकती नहीं

सिर्फ मुझे इतना बता दो
क्या चाहते हो
सच में मोहबब्त
है या 
सिर्फ वक्त बिताना चाहते हो
जान लेने पे तुले हे दोनो मेरा..
इश्क
हार नही मानता..
दिल
बात नही मानता…!!!

ख्वाब मे भी उसे
दूर जाते देखकर 
मेरे आंखो
से आंसू निकल आते हैं 
खेले-कुदे पढ़े-लिखे साथ में
झूम
के नाचते थे हम बरसात में
एक अंजान लड़का
आया और 
तु
बदल गई उसके लिए एक रात में!!
वो
अब रास्ता
भूल गये है 
हमारे
पास आने के लिए
जो हमे
मिलने के लिए कभी 
पूरा शहर ढूंढ़ते थे।।


बेकदर लोग मिलते है


इश्क


अपना सब कुछ गवा बैठे

उन्हें खिलोने की जरूरत थी……

और हम अपना दिल थमा बैठे


जब मेरी इतनी मोहब्बत तुम्हे


तुम


जिस इंसान के बिना


वही इंसान हमे अकेला रहना सिखा देता है।


कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से,

जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेगे


मत कर यहां हर किसी पर भरोसा


अपनी भलाई के लिए लोग तो कसम भी झूठी खा जाते है।।
हर


Feeling


मोहब्बत जब रहती है तब समझ नहीं रहती,


और जब समझ


कभी तो हिसाब होगा ,

मेरे टूटे दिल


लोग


पर निभाते एक



बहुत अच्छा Time Pass किया

जब चाहा Yaad किया

जब चाहा Baat किया

और जब चाहा Bhula दिया।।


काश तू दिल से याद करती


मेरी धड़कन जरूर आवाज करती

आंखे


अगर तू किसी और से बात ना करती


नाम तो तेरा मेरी हर सांस लेती है

तेरी उदासी मुझे आवाज देती है

कुछ तो कम हो जाए गम तेरा

मेरी तनहाई तुझे ही फरियाद करती है


तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं

ये एश्क है हुज़ूर


इसकी दवाई बिकती नहीं


सिर्फ मुझे इतना बता दो

क्या चाहते हो

सच में मोहबब्त


सिर्फ वक्त बिताना चाहते हो

जान लेने पे तुले हे दोनो मेरा..

इश्क


दिल



ख्वाब मे भी उसे


मेरे आंखो


खेले-कुदे पढ़े-लिखे साथ में

झूम


एक अंजान लड़का


तु


वो



हमारे


जो हमे


पूरा शहर ढूंढ़ते थे।।
